अंतिम 3 टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, गंभीर को याद आया अपना लाडला खिलाड़ी, रातोंरात टीम से जोड़ा

Published - 01 Nov 2025, 09:52 AM | Updated - 01 Nov 2025, 11:34 PM

Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के हाथों दूसरे टी20 मुकाबले में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मुकाबले में भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गया, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श की तूफानी पारी की बदौलत 126 रन का लक्ष्य संघर्ष रहित हासिल भी कर लिया।

अब दूसरा मैच खत्म होते ही अंतिम बचे तीन टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) घोषित हो चुकी है। गौतम गंभीर ने अपने लाडले खिलाड़ी को एक बार फिर स्क्वाड में शामिल किया है। इस खिलाड़ी की भारतीय टीम (Team India) में रातों-रात सप्राइज एंट्री करवाई गई है।

सूर्या कप्तान-शुभमन उप कप्तान

अंतिम बचे हुए तीन मैचों में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आएंगे। सूर्या जुलाई 2024 के बाद टी20 टीम का फुल टाइम कप्तान बनाया गया था, जब रोहित ने अचानक टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं, 26 वर्षींय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को सूर्या का डिप्टी बनाया गया है।

बता दें कि, गिल भारत के लिए पांच टी20 मैचों में कप्तानी भी कर चुके हैं तो फिलहाल वनडे और टेस्ट टीम के नियमित कप्तान गिल ही हैं। साथ ही भविष्य में टी20 कप्तान के तौर पर शुभमन गिल का नाम अभी से फिक्स माना जा रहा है।

3 पेसर-2 ऑलराउंडर स्क्वाड में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के बचे हुए तीन मैचों के लिए भारत ने अपनी रणनीति साफ जाहिर कर दी है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई में चुनी गई टीम इंडिया (Team India) में जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह के तौर पर तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों दिया गया है तो दो फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को भी स्क्वाड में शामिल किया गया है।

बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों को ध्यान में रखते हुए शिवम दुबे और नीतीश कुमार रेड्डी के तौर पर दो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को दल में शामिल किया है। बता दें कि, सीरीज के अंतिम तीन मैच 2 नवंबर, 6 नवंबर और 8 नवंबर को खेले जाएंगे।

IND vs AUS: गंभीर की 1-2 नहीं इन 4 गलतियों से मेलबर्न में भारत को मिली 4 विकेट से हार, हेड कोच के ये फैसले ले डूबे

रेड्डी की हुई टीम में वापसी

भारतीय टीम (Team India) के युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी शुरुआती दो मुकाबलों से बाहर रहे थे। दरअसल, रेड्डी एडिलेड में खेले दूसरे वनडे में बायीं कोहनी पर चोट लग गई थी, जिससे वह उबर रहे हैं। साथ ही इस दौरान उनको गर्दन में ऐंठन की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।

हालांकि, बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार, वह काफी तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और उम्मीद है कि अंतिम दो मैचों के लिए उपलब्ध रहे। बता दें कि, रेड्डी ने भारत के लिए अभी तक केवल 4 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन इस दौरान वह 90 रन बल्ले से बना चुके हैं तो गेंदबाजी में 3 बल्लेबाजों का शिकार किया है।

T20 सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।

मेलबर्न की शर्मनाक हार के बाद फूटा कप्तान सूर्या का गुस्सा, इन 2 खिलाड़ियों को सिर फोड़ा हार का ठीकरा

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार विकेट से हरा दिया।

शेष तीन टी20 मैचों के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है।

युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
GET IT ON Google Play