अगस्त में होने वाले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर को सौंपी गई कमान

Published - 23 Jul 2025, 11:32 AM | Updated - 23 Jul 2025, 11:42 AM

Team India

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच अगस्त में खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस दौरे के लिए दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर को कप्तान बनाया गया है तो कई युवा खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली एकदिवसीय सीरीज के लिए शामिल किया गया है।

बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान और उप कप्तान को आराम दिया है तो युवा खिलाड़ी और कप्तान पर अधिक भरोसा जताया है। यह सीरीज अगस्त में खेली जानी है, जिसके लिए डीसी के खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है।

दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी बनीं टीम की कप्तान

इस साल अगस्त में महिला भारतीय ए टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जिसके लिए बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था। इस बार बोर्ड ने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी दिल्ली कैपिटल्स की अनुभवी स्पिनर राधा यादव के कंधों पर सौंपी है, जिसका प्रदर्शन आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में काफी धमाकेदार रहा था।

खास बात यह है कि राधा यादव तीनों प्रारूपों यानी, टी20, वनडे और मल्टी-डे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगी। अब उनसे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, ताकि भारत तीनों श्रृंखलाओं को आसानी से अपने नाम कर सके।

इंग्लैंड में राधा यादव का जलवा

भारतीय टीम (Team India) की स्टार खिलाड़ी राधा यादव फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में हिस्सा ले रही हैं, जहां पर उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। राधा ने पांच टी20 मैचों में 17.16 की औसत से 6 विकेट लिए थे। जबकि वनडे सीरीज में वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सकी थीं।

हालांकि, अब सात अगस्त से शुरू हो रही ऑस्ट्रेलिया ए दौरे पर राधा यादव से अपनी जादुई गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, तो वहीं इस दौरे लिए टीम इंडिया (Team India) की युवा ऑफ स्पिनर मिन्नु मणि को टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया है।

कब शुरू होगी Team India की सीरीज?

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच श्रृंखला की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ होगी। इसके बाद, नॉर्थवेस्ट में एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा और फिर दौरे का समापन एलन बॉर्डर फील्ड में चार दिवसीय रेड बॉल के साथ एक मैच खेला जाएगा।

बता दें कि टी20 सीरीज की शुरुआत 7 अगस्त से होगी तो दूसरा मैच 9 और तीसरा 10 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत 13 अगस्त से होगी और दूसरा मैच 15, जबकि तीसरा मुकाबला 17 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच मल्टी डे मैच की शुरुआत 21 अगस्त से होगी, जो कि 24 अगस्त तक खेला जाएगा।

टीम इंडिया (Team India) राधा यादव की कप्तानी में इन तीनों श्रृंखलाओं में विजय प्राप्त करना चाहेगी, तो लंबे समय बाद वापसी कर रहे खिलाड़ियों से भी बेहतर और धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिसमें खासकर शेफाली वर्मा का नाम शीर्ष पर है।

टीम इंडिया का टी20 स्क्वाड

भारत ए टी20 टीम राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी वृंदा, एस सजना, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर और तितास साधु

भारत ए एक दिवसीय और बहु-दिवसीय टीम

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर और तितास साधु

आंद्रे रसेल की हुई घर वापसी, 12 साल बाद एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी में शामिल

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर