अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या(कप्तान), सुंदर, हर्षित, वरुण.....
Published - 03 Dec 2025, 06:11 PM | Updated - 03 Dec 2025, 06:31 PM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जारी तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। टेस्ट सीरीज की शर्मनाक हार के बाद मेजबान टीम प्रोटियाज़ टीम पर हावी होती नजर आ रही है।
रांची में जीत कर केएल राहुल एंड कंपनी ने श्रृंखला का शानदार आगाज किया, जिसके बाद दोनों टीमें रायपुर में दूसरे मुकाबले के लिए आमने-सामने है। इस बीच अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने IND vs SA टी20 सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
IND vs SA: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज (IND vs SA) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। 3 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने रायपुर में दूसरे वनडे मैच के दौरान बैठक के बाद टीम का खुलासा किया। धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को कप्तान नियुक्त किया गया है। हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर टी20 सीरीज में रौंदने में सफल रहा था। लिहाजा, एक बार फिर वह अपनी उम्दा लीडरशिप क्षमता दिखाना चाहेंगे।
That’s the Indian T20 team for the 5 games. Shubman Gill subject to fitness and Rinku Singh doesn’t find a place in the team. pic.twitter.com/5cW8yK36cO
— Vikrant Gupta (@vikrantgupta73) December 3, 2025
इंजर्ड खिलाड़ी को मौका
दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए भारतीय टी20 उपकप्तान शुभमन गिल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। हालांकि, इसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल किया गया है। मालूम हो कि इंजरी के चलते वह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे। शुभमन गिल के अलावा हार्दिक पंड्या की भी टीम में वापसी हुई है।
एशिया कप 2025 में उन्हें चोट आ गई थी, जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे और अफ्रीका वनडे सीरीज से ड्रॉप होना पड़ा। लेकिन अब वह अपनी चोट से उबर चुके हैं। 2 दिसंबर यानी मंगलवार को वह करीब 42 दिन बाद मैदान पर नजर आए थे, जहां उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचाया। सात छक्कों की बदौलत वह 77 रन की पारी खेलने में सफल रहे थे। उनकी वापिस के चलते नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर होना पड़ा।
संजू सैमसन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
गौरतलब यह है कि शुभमन गिल IND vs SA टी20 सीरीज में खेलने के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है। वह अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर भारत की पारी का आगाज कर सकते हैं। लेकिन अगर खेलने के लिए उपलब्ध होते हैं तो संभावना है कि संजू सैमसन को बेंच गर्म करना पड़े। जितेश शर्मा भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद हो सकते हैं।
IND vs SA टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर