12 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, IPL में शामिल हुए सिर्फ 2 खिलाड़ियों को टीम में मौका

Published - 05 Jul 2025, 05:56 PM

Team India Announced For Test Matches To Be Held From July 12 Only 2 IPL Players Get Chance In Team 1

Team India: भारत और इंग्लैंड टीम के बीच में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। जहां पर भारतीय टीम ने एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी के विरोधी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी है। इसी बीच 12 जुलाई से होने वाली टेस्ट सीरीज (Team India) की शुरुआत के लिए स्क्वाड का अनाउंसमेंट हुई है। इस स्क्वाड में आईपीएल खेलने वाले सिर्फ दो ही खिलाड़ियों को मौका मिला है।

टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, RCB को चैंपियन बनाने वाले एक भी खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

टेस्ट सीरीज के लिए Team India का ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसी के साथ ही अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है। मौजूदा समय अंडर-19 टीम इंडिया इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के साथ में 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इसके बाद अंडर-19 टीम को इंग्लैंड के साथ में दो मल्टी डे टेस्ट भी खेलने हैं। पहला मल्टी डे टेस्ट 12 जुलाई और दूसरा 20 जुलाई से खेला जाएगा।

IPL खेलने वाले दो खिलाड़ियों को मिला Team India में मौका

Team India Announced For Test Matches To Be Held From July 12 Only 2 IPL Players Get Chance In Team

इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ भारत की अंडर-19 टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे के साथ में है। आयुष के साथ ही वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में स्थान दिया गया है। ये दोनों खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन का हिस्सा थे। कप्तान आयुष म्हात्रे महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। इस सीजन आयुष ने 7 मैचों में 240 रन बनाए हैं। इस दौरान खिलाड़ी के बल्ले से एक हाफ सेंचुरी निकली हैं। इसी के साथ ही इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में बल्लेबाज ने क्रमशः 1, 21, 0 और 5 रन की पारी खेली है।

इसी के साथ वैभव सूर्यवंशी भी टेस्ट टीम (Team India) का हिस्सा हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने 7 मैचों में 252 रन बना डाले। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया। डेब्यू गेंद पर छक्का और डेब्यू सीजन में शतक लगाकर खिलाड़ी ने सनसनी फैला दी है। वहीं, इंग्लैंड में खेलते हुए एक सेंचुरी भी लगाई है। उन्होंने इंग्लैड के खिलाफ वनडे सीरीज में क्रमशः 48, 45, 86 और 143+ रन बनाए हैं।

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम आई सामने, बाबर-रिजवान ड्रॉप, तो शादाब-शाहीन को वापसी का मौका

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए भारत की अंडर-19 स्क्वाड (Team India)-

मौलयराजसिंह चावड़ा, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), आर एस अम्बरीश, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान), अनमोलजीत सिंह, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेंद्रन, हेनिल पटेल, विहान मल्होत्रा, मोहम्मद इनान, हरवंश पंगालिया, प्रणव राघवेंद्र, नमन पुष्पक, राहुल कुमार, युधाजित गुहा, आदित्य राणा, खिलन पटेल

भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए इंग्लैंड की अंडर-19 स्क्वाड (Team India)-

एलेक्स ग्रीन, जैक होम, थॉमस रेव (कप्तान), राल्फी अल्बर्ट, बी.जे. डॉकिन्स, जेडन डेनली, रॉकी फ्लिंटॉफ, एलेक्स फ्रेंच, आइजैक मोहम्मद, जेम्स इसबेल, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, जोसेफ मूरेस, सेबेस्टियन मॉर्गन, अलेक्जेंडर वेड

इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ टेस्ट शेड्यूल

मैचतारीखवेन्यू
पहला मल्टी डे12-15 जुलाईबेकेनहैम
दूसरा मल्टी डे20-23 जुलाईचेम्सफोर्ड

इंग्लैंड में होने वाले टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने वाले 4 खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

team india Ind vs Eng Vaibhav Suryavanshi india under 19 team Ayush Mhatre
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर