T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, शुभमन गिल बाहर, ईशान किशन की हुई एंट्री

Published - 20 Dec 2025, 02:09 PM | Updated - 20 Dec 2025, 02:22 PM

T20 World Cup

T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। 20 दिसंबर, शनिवार को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मुंबई में पत्रकार वार्ता के दौरान विश्व कप 2026 के स्क्वाड की आधिकारिक घोषणा की।

वहीं, उप कप्तान के तौर पर अक्षर पटेल का चयन किया गया है तो चार बड़े खिलाड़ियों की स्क्वाड से छुट्टी कर दी गई है। बता दें कि, विश्व कप 2026 (T20 World Cup) का आयोजन अगले साल 7 फरवरी से शुरू होना है। इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। जबकि टीम इंडिया टूर्नामेंट में गत विजेता के तौर पर हिस्सा ले रहा है, जिसपर इस बार खिताब की रक्षा करने की जिम्मेदारी होगी।

T20 World Cup: सूर्या को बनाया गया कप्तान

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने विश्व कप (T20 World Cup) की रक्षा करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के अनुभवी कंधों पर सौंपी है। सूर्या की कप्तानी में भारत का सीरीज जीत रिकॉर्ड शत-प्रतिशत रहा है।

सूर्या की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी सरजमीं पर श्रृंखलाओं को अपने नाम किया है, जबकि एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को तीन बार रौंदकर खिताब पर कब्जा किया था।

यही कारण है कि चयनकर्ताओं ने सूर्या को कप्तान के तौर पर चुना है। वहीं, उप कप्तान के तौर पर अक्षर पटेल का चयन किया गया है। शुभमन गिल के स्क्वाड से बाहर होने के बाद अक्षर पटेल को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि, इससे पहले अक्षर इसी साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार उप कप्तान नियुक्त किए गए थे।

शुभमन गिल बाहर, ईशान की वापसी

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर एंड कंपनी ने खराब फॉर्म से जूझ रहे उप कप्तान शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। शुभमन ने भारत के लिए साल 2025 में कुल 15 मैच खेले थे, जिसमें वह सिर्फ 291 रन ही बना सके थे। वहीं, जितेश शर्मा क भी विश्व कप स्क्वाड से बाहर कर दिया गया है। जितेश का प्रदर्शन भी हाल में खेले मैचों में कुछ खास नहीं था।

जबकि ईशान किशन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में रनों का अंबार लगाकर आ रहे हैं। ईशान ने 10 मैचों में 57.44 की दमदार औसत और 197.32 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए हैं। जबकि इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले हैं। ईशान के अलावा रिंकू सिंह को भी दल में वापस बुलाया गया है।

बुमराह संभालेंगे तेज गेंदबाजी की कमान

विश्व कप 2026 में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान जसप्रीत बुमराह के पास रहने वाली है। खिताब जीतने के लिए विश्व कप (T20 World Cup) में बुमराह का अनुभव भारत के काफी काम आने वाला है, क्योंकि बुमराह ही एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिनको विपक्षी टीमें विश्व कप में सम्मान देकर खेलेंगी।

वहीं, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या भी तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में शामिल रहने वाले हैं। इनके अलावा स्पिन की भूमिका में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव स्पिन विभाग का नेतृत्व करेंगे। वहीं, स्पिन ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर का तयन किया गया है।

T20 World Cup 2026 के लिए भारत का स्क्वाड।

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर।

वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, शशांक सिंह-आकिब नबी को मौका, अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

7 फरवरी 2026 को।

सूर्यकुमार यादव।
GET IT ON Google Play