अफ्रीका टी20 सीरीज के बीच ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, सूर्या (कप्तान), गिल (उप-कप्तान), अभिषेक, तिलक....

Published - 13 Dec 2025, 12:52 PM | Updated - 13 Dec 2025, 01:15 PM

Team India

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच इस वक्त पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। दो T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और तीन खेले जाने बाकी है। इसी बीच t20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।

T20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। इस टीम में किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है हम आपको बताने जा रहे हैं।

अफ्रीका सीरीज के बीच में टी20 विश्व कप के लिए Team India का हुआ ऐलान

भारत (Team India) बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है, लेकिन इसी बीच t20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखते हुए टीम का ऐलान कर दिया गया है। t20 विश्व कप की इस टीम में कई अहम खिलाड़ियों को जगह मिली है। हालांकि बीसीसीआई की तरफ से टीम का ऐलान नहीं हुआ है, यह टीम भारत के पूर्व खिलाड़ी और कोच रहे अभिषेक नायर ने चुनी है।

यह भी पढ़ें: अंतिम 3 टी20 के लिए अपडेटेड टीम इंडिया का हुआ चयन, 15 सदस्यीय दल में 13 गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों को मौका

सूर्यकुमार यादव करेंगे टीम की कप्तानी

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कोच अभिषेक नायर ने t20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम चुनी है। उन्होंने अपनी टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया है। सूर्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अब तक भारतीय टीम ने एक भी सीरीज नहीं हारी है और इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम सीरीज खेल रही है।

इन खिलाड़ियों को दी अभिषेक नायर ने अपनी टीम में जगह

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कोच अभिषेक नायर ने अपनी टीम में उप कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी है। t20 विश्व कप के लिए उन्होंने जो टीम चुनी है उसमें शुभमन गिल को कप्तान बनाया है। इसके अलावा टीम में बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया है।

इसके अलावा भारतीय टीम (Team India) में अगर गेंदबाजी की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली है।

अभिषेक नायर ने जो टीम चुनी है वह काफी संतुलित दिखाई दे रही है और लगभग इसी तरह की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में भी खेल रही है। ऐसे में यह टीम T20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

अभिषेक नायर के द्वारा चुनी गई t20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) शुभमन गिल (उप कप्तान) अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: अफ्रीका टी20 सीरीज के बीच ही न्यूजीलैंड T20 के लिए भी टीम इंडिया आई सामने, हार्दिक, संजू, अक्षर, अर्शदीप....

Tagged:

IND VS SA cricket news T20 WC Abhishek Nayar
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

संयुक्त राज्य अमेरिका।

4 मैच।
GET IT ON Google Play