टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, RCB को चैंपियन बनाने वाले एक भी खिलाड़ी को नहीं मिला मौका

Published - 05 Jul 2025, 04:56 PM | Updated - 05 Jul 2025, 05:05 PM

World Championship Of Legends Team India Announced For T20 Tournament Not Any RCB Champion Palyer Get Any Chance

Team India: इंग्लैंड में जारी भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच भारत की टी-20 टीम का ऐलान हुआ है। मौजूदा समय में टीम इंडिया एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट मैच खेल रही है। इसी बीच टी-20 टूर्नामेंट के लिए भारत की टीम अनाउंस की गई हैं। लेकिन हैरान की बात ये है कि इस टी-20 टूर्नामेंट में आरबीसी को खिताब जीताने वाले एक भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है। कब से होगी टी-20 टूर्नामेंट की शुरुआत और किसे मिली कप्तानी? जानिए...

टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा हुआ रद्द, तो अब इस टीम के खिलाफ मैदान पर नजर आएंगे रोहित-कोहली

टी-20 टूर्नामेंट के लिए हुआ Team India का ऐलान

World Championship Of Legends Team India Announced For T20 Tournament Not Any RCB Champion Palyer Get Any Chance 1

भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड में इंग्लिश टीम को टेस्ट में मात देकर साल 2007 के बाद सीरीज जीत का सपना देख रही है। लेकिन सीरीज के पहले मैच में टीम का हार का सामना करना पड़ा है। अब एजबेस्टन टेस्ट के बीच में इंग्लैंड में खेले जाने वाले टी-20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम के स्क्वॉड की अनाउंसमेंट कर दी गई है।

दरअसल, 18 जुलाई से इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का दूसरा सीजन खेला जाना है। इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 16 खिलाड़ियों की टीम की अनाउंसमेंट हुई है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को सौंपी गई है। आपको बता दें कि युवराज 2016 में SRH और 2019 में चैंपियन बनीं मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे हैं।

RCB के किसी चैंपियन को नहीं मिली Team India में जगह

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भाग लेने वाली इंडिया चैंपियन टीम में एक भी आरसीबी चैंपियन टीम के खिलाड़ी को स्थान नहीं मिला है। दरअसल, 16 खिलाड़ियों की इस टीम में युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के लिए खेले हैं।

लेकिन आरसीबी ने साल 2025 में अपनी पहली ट्रॉफी जीती है। इनमें से एक भी खिलाड़ी इस सीजन फ्रैंचाइजी की हिस्सा नहीं है। बता दें, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंटरनेशनल और लीग से रिटायरमेंट ले चुके खिलाड़ी ही भाग लेते हैं।

ड्रग्स केस में बैन झेलने वाले इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, अब KKR की जर्सी पहन मैदान पर लगाएगा चौके-छक्के

पाकिस्तान के साथ होगा Team India का पहला मैच

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस को अपना पहला मैच पाकिस्तान चैंपियंस के साथ खेलना है। ये मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा। बता दें, साल 2025 वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन है। इस लीग के पहले सीजन को युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने जीता था। फाइनल में टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के लिए इंडिया चैंपियंस (Team India) की स्क्वाड-

युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस का शेड्यूल

तारीख

समय (IST)

स्थान (स्टेडियम)

मुकाबला

20 जुलाई 2025

16:30

बर्मिंघम – एजबेस्टन

India vs Pakistan IND vs PAK

22 जुलाई 2025

12:30

नॉर्थम्प्टन – द काउंटी ग्राउंड

India vs South Africa

26 जुलाई 2025

12:30

लीड्स – हेडिंग्ले

India vs Australia

27 जुलाई 2025

16:30

लीड्स – हेडिंग्ले

India vs England

29 जुलाई 2025

16:30

लीड्स – हेडिंग्ले

India vs West Indies

एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टीम आई सामने, बाबर-रिजवान ड्रॉप, तो शादाब-शाहीन को वापसी का मौका

Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर