ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, BBL में खेलने वाले इस ऑल राउंडर को मिली कप्तानी
Published - 12 Jul 2025, 01:06 PM | Updated - 12 Jul 2025, 01:21 PM

Australia : भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में हैं. जहां 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी. वहीं फिर भारत को विदेशी दौरे पर जाना है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ भिड़ना है.
दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन, उससे पहले क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम मैनेजमेंट टी20 सीरीज के लिए बिग बैश लीग (BBL) खेलने वाले ऑलराउंडर को कप्तान चुना गया.
Australia के खिलाफ इंडिया ए की कप्तानी करेगा BBL खेलने वाला खिलाड़ी
टीम इंडिया शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं भारतीय वूमेंस क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड में है. 16 जुलाई से दोनों टीमों को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस श्रृंखला के लिए हरमप्रीत कौर को कप्तान नियुक्त किया गया है. वहीं अगले महीने 7 अगस्त को इंडिया ए वूमेंस टीम को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर रवाना होना है.
कंगारू सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और एक चार दिवसीय मैच खेला जाएगा.
- इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए बिग बैश लीग (BBL) खेल चुके बाएं हाथ की स्पिनर गेंदबाज राधा यादव (Radha Yadav) को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- बता दें कि उन्होंने सिडनी सिक्सर्स महिला क्रिकेट टीम (Sydney Sixers Women Cricket Team) के लिए साल 2021-22 में 12 मैच खेले थे. इस दौरान 9 विकेट लिए और बल्लेबाजी में 74 रनों का योगदान दिया.
🚨 NEWS 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 10, 2025
Squad for India A Women’s Tour of Australia 2025 announced.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/gKV1iYvMxl
राधा यादव घरेलू क्रिकेट के लिए भी कर चुकी हैं कैप्टेंसी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 25 साल की बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिनर गेंदबाज राधा यादव को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें वनडे और टी20 सीरीज के लिए कप्तान के रूप में चुना गया है. हालांकि उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी करने का कोई अनुभव नहीं है.
लेकिन, घरेलू क्रिकेट में भारत के लिए कप्तानी कर चुकी है. बता दें कि राधा यादव ने 16‑17 में बारोडा U‑19 टीम का नेतृत्व किया, जिससे वे BCCI U‑19 इंटरा-ज़ोनल चैंपियंस बनीं. ऐसे में राधा यादव की पूरी कोशिश होगी इंडिया ए को ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर दोनों प्रारूप में सीरीज में जिताई जाए.
INDAW vs AUSAW सीरीज का पूरा शेड्यूल यहां देखें
भारत महिला ए टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा | ||||||
नहीं। | दिन | दिनांक (से) | दिन | दिनांक (तक) | मिलान | कार्यक्रम का स्थान |
1 | गुरुवार | 07-अगस्त-25 | पहला टी20 | मकाय | ||
2 | शनिवार | 09-अगस्त-25 | दूसरा टी20 | मकाय | ||
3 | रविवार | 10-अगस्त-25 | तीसरा टी20 | मकाय | ||
4 | बुधवार | 13-अगस्त-25 | पहला एक दिन | उत्तर | ||
5 | शुक्रवार | 15-अगस्त-25 | दूसरा एक दिन | उत्तर | ||
6 | रविवार | 17-अगस्त-25 | तीसरा एक दिवसीय | उत्तर | ||
7 | गुरुवार | 21-अगस्त-25 | सूरज | 24-अगस्त-25 | मल्टी डे | एलन बॉर्डर फील्ड |
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए India A का स्क्वाड आया सामने
टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड : राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल*, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु.
यह भी पढ़े : लॉर्ड्स टेस्ट के बीच अपने तुरुप के इक्के को तैयार कर रहे कोच गौतम गंभीर, इस फ्लॉप खिलाड़ी की चढ़ाएंगे बलि
Tagged:
australia Australia Women Team India A Women's Squad India A Women Cricket Team INDAW vs AUSAWऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर