अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, संजू बने कप्तान, गिल-बुमराह-हार्दिक हुए बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India announced for T20 series against Afghanistan Sanju Samson can Got captain

Team India: अफगानिस्तान की टीम अगले साल जनवरी 2024 में भारत का दौरा करने वाली है. इस दौरान भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होनी है. इसी दिन दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच भी खेला जाना है. अगले साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए ये सीरीज काफी अहम होने वाली है. ऐसे में आइए जानते हैं कि बीसीसीआई इस सीरीज के लिए किन 15 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दे सकता है.

संजू सैमसन को मिल सकती है Team India की जिम्मेदारी

Sanju Samson

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के साथ भारत की यह सीरीज पहली बार इसी साल जून में खेली गई थी. लेकिन टीम इंडिया (Team India)के व्यस्त कार्यक्रम के कारण इसे जनवरी 2024 तक के लिए टाल दिया गया है. इसके अलावा अगर इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो यह जिम्मेदारी संजू सैमसन के कंधों पर हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि माना जा रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया में बदलाव होगा. टीम में कोचिंग से लेकर कप्तानी तक कई बदलाव हो सकते हैं.

इन्हें बल्लेबाज के तौर पर टीम में मौका मिल सकता है

publive-image

मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान रोहित शर्मा टी20 नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह युवाओं को मौका मिल रहा है. इसके साथ ही हार्दिक पंड्या कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में उनकी कप्तानी में कुछ खास नहीं रहा है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज हार गई थी.

ऐसे में हार्दिक की जगह संजू सैमसन प्रबंधन दे सकते हैं. इसके साथ ही बल्लेबाज के तौर पर यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, राहुल त्रिपाठी को टीम में मौका दिया जा सकता है. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और प्रभसिमरन सिंह को टीम में मौका दिया जा सकता है।

अफगानिस्तान सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में 4 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनर को मौका दिया जा सकता है. तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार और दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है, जबकि स्पिनर के तौर पर रवि विश्नोई, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है.

अफगानिस्तान सीरीज के लिए संभावित Team India

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार, दीपक चाहर, रवि विश्नोई, युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें : “ये अंबानी कोटे से चुना गया है”, एशिया कप 2023 में तिलक वर्मा का चयन होने पर भड़के फैंस, रोहित शर्मा पर लगाए भेदभाव के आरोप

team india hardik pandya Sanju Samson IND vs AFG afghanistan cricket team