इंग्लैंड के साथ टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 8 वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय दल में मौका

Published - 23 Jul 2025, 09:01 AM

इंग्लैंड के साथ टी20 मैच के लिए Team India का ऐलान, 8 वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय दल में मौका

Team India : भारत क्रिकेट टीम से एक बढ़कर एक चैंपियन खिलाड़ी निकले हैं. जिन्होंने भारत को विश्व भर में चैंपियन बनाने के लिए अपना पूरा करियर टीम के लिए खफा दिया. वहीं अब इंग्लैंड में खेले जाने वाले टी20 टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) का 15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आया है. इस टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट बोर्ड ने 2 या 2 नहीं बल्कि 8 वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है.

इन 8 चैंपियन खिलाड़ियों को Team India में मिली जगह

इंंडिया चैंपियंस (India Champions) का स्क्वाड 15 सदस्यीय स्क्वाड सामने आ चुका है. युवराज सिंह को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में कप्तानी सौंपी गई है. उनकी कप्तानी में भारत (Team India) ने पहले सीजन में पाकिस्तान को हराकर फाइनल का खिताब जीता था. इस बार युवी की फिर पूरी कोशिश रहेगी कि लगातार दूसरी बार चैंपियन बनाया जाए. उनके साथ 8 ऐसे चैंपियन खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएँगे, जिन्होंने भारत टी20 वर्ल्ड कप 2007 और साल 2011 और चैंपियंस टॉफी 2013 में भारत इंडिया को ICC कप जिताया था.

इस लिस्ट में पहला इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह का है. जो टी20 वर्ल्ड कप 2007 और साल 2011 में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा रहे हैं. टी20 विश्व कप में युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के लगाए थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 30 गेंदों में 70 रन की पारी खेली थी. इनके अलावा हरभजन सिंह भी दोनों ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा थे. उन्होंने वनडे विश्व कप 2011 में 9 विकेट थे.

वहीं सुरेश रैना 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप (विजेता), इरफान पठान 2007 T20 वर्ल्ड कप (विजेता), युसूफ पठान 2007 T20 वर्ल्ड कप (विजेता), रॉबिन उथप्पा 2007 T20 वर्ल्ड कप (विजेता), पीयूष चावला 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप (विजेता), शिखर धवन 2013 चैंपियंस ट्रॉफी (विजेता). बादें कि भारत को 29 जुलाई इंग्लैंड चैंपियंस से भिड़ना है. जिसमें ये सभी खिलाड़ी WCL 2025 में अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे.

इंग्लैंड में T20 टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, IPL में 200+ मुकाबला खेलने वाले 3 सुपरस्टार खिलाड़ियों को मौका

भारत और पाक का मैच हुआ रद्द

इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) के दूसरे सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस टी20 टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियन को अपने अभियान की शुरुआत 20 जुलाई से पाकिस्तान के खिलाफ करनी थी. लेकिन दोनों टीमें राजनीतिक तनाव के चलते मैच को रद्द कर दिया गया है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. वहीं पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर रिहायशी इलाकों में ड्रोन से हमले किए गए थे.

इस दौरान दोनों देशों में गृह युद्ध के हालात बन गए. जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के क्रिकेट में संबंध तोड़ने और क्रिकेट न खेलने की बात कही थी. वहीं पाकिस्तान की ओर शाहिद अफ्रीदी ने भारत के खिलाफ जगह उगला था तो शिखर धवन ने उन्हें पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया था.

वहीं उसका असर अब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स भी देखने को मिला. टीम इंडिया (Team India) ने एक पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने से साफ इनकार कर दिया. जिसकी वजह से आयोजकों को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) का मैच को रद्द करना पड़ा. भारत के इस फैसले का आवाम ने स्वागत किया गया.

WCL 2025 के इंडिया चैंपियन का 15 सदस्यीय दल

इंडिया चैंपियन : युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल, गुरकीरत मान.

इंडिया चैंपियंस का शेड्यूल (WCL 2025)

तारीख समय (भारतीय समय) मैदान विरोधी टीम
20 जुलाई 2025 रात 9:00 बजे एजबेस्टन, बर्मिंघम पाकिस्तान चैंपियंस (मैच रद्द)
22 जुलाई 2025 शाम 5:00 बजे काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्पटन साउथ अफ्रीका चैंपियंस
26 जुलाई 2025 शाम 5:00 बजे हेडिंग्ले, लीड्स ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस
29 जुलाई 2025 शाम (समय तय नहीं) ग्रेस रोड, लीसेस्टर इंग्लैंड चैंपियंस
31 जुलाई 2025 शाम (समय तय नहीं) लीसेस्टरशायर वेस्ट इंडीज चैंपियंस

यह भी पढ़े : श्रीलंका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली समेत इन 17 खिलाड़ियों की एंट्री

Tagged:

team india shikhar dhawan Irfan Pathan yuvraj singh cricket news India Champions WCL 2025
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर