इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली कप्तानी, 5 नए खिलाड़ियों को मौका

Published - 23 Aug 2023, 06:20 AM

Team India announced for England Test series Shubman Gill Can Got captaincy

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को जनवरी से लेकर मार्च 2024 तक इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के हिसाब से ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है और अपनी सरजमीं पर टीम इंडिया इसमें जीत दर्ज कर 2023 से लेकर 2025 तक चलने वाली टेस्ट सर्किल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. इंग्लैंड सीरीज के दौरान टीम इंडिया में 5 नए खिलाड़ियों सहित 17 सदस्यों को जगह मिल सकती है. आईए देखते हैं टीम इंडिया (Team India) में किन खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री.

शुभमन गिल को मिल सकती है कप्तानी

Shubman Gill

विश्व कप के बाद ऐसी पूरी उम्मीद है कि टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल को सौंपी जा सकती हैं. ऐसा टीम इंडिया (Team India) के भविष्य को देखते हुए किया जा सकता है. रोहित शर्मा टेस्ट से संन्यास भी ले सकते हैं. इसलिए वे शायद ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिखें. यदि ऐसा होता है तो भारत के पास कैप्टेंसी के बड़े दावेदार शुभमन हो सकते हैं. इसकी पीछे की एक बड़ी वजह ये भी है कि ऋषभ पंत इन दिनों अपनी इंजरी से जूझ रहे हैं. ऐसे में ये बदलाव देखने को मिल सकता है.

शुभमन गिल के अलावा टीम में बतौर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. वहीं सरफराज खान और संजू सैमसन को टेस्ट डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. टीम रवींद्र जडेजा के रुप में एकमात्र ऑलराउंडर रख सकती है.

इन तीन गेंदबाजों का हो सकता है टेस्ट डेब्यू

Yuzvendra Chahal

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया में 5 तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है. ये 5 तेज गेंदबाज हैं प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार. प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह के लिए ये सीरीज डेब्यू टेस्ट सीरीज हो सकती है. वहीं युजवेंद्र चहल को भी टेस्ट में डेब्यू दिया जा सकता है. दो अन्य स्पिनर होंगे रवि अश्विन और कुलदीप यादव. स्पिनर्स की ये तिकड़ी भारत को सीरीज जिताने में बड़ी भूमिका निभा सकती है.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रवि अश्विन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें- दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, MI के 5, CSK के 3, और RCB के दो खिलाड़ियों को मौका

Tagged:

shubman gill Virat Kohli team india ajinkya rahane Ind vs Eng