इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऑक्शन में न बिकने वाले 2 स्टार प्लेयर्स शामिल

Published - 10 Jul 2025, 01:32 PM | Updated - 10 Jul 2025, 01:51 PM

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए Team India का ऐलान, ऑक्शन में न बिकने वाले 2 स्टार प्लेयर्स शामिल

टीम इंडिया (Team India) का इस साल शेड्यूल काफी बिजी रहने वाला है. भारत इन दिनों इंग्लैंड में और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान चुना गया है. उनकी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों ने एजबेस्टन टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया और 58 सालों के बाद इस मैदान पर 336 रनों से अतंर से भव्य जीत मिली.

वहीं इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. जिसका भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है. इस वनडे सीरीड में 2 ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. जिन्हें ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए Team India का ऐलान

इंग्लैंड में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं दूसरी ओर भारत की महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड में ढेरा डाले हुए हैं. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है.

भारत ने इस सीरीज में 3-1 से अजय बढ़त बना ली है. वहीं इस दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. इस सीरीज के लिए भी बोर्ड ने 16 सदस्यी भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है. टी20 सीरीज के लिए हरमनप्रीत कौर को ही कप्तान चुना है. जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तानी करती हुई नजर आएंगी.

ऑक्शन में न बिकने वाली 2 खिलाड़ियों को मिली Team India में जगह

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Women Team India) और इंग्लैंड महिला टीम (IND W ENGW) के बीच 3 वनडे सीरीज का पहला मैच 16 जुलाई से द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन (The Rose Bowl, Southampton) में खेला जाएगा. इस सीरीज वनडे सीरीज के लिए 2 ऐसी खिलाड़ियों को चुना गया है. जिन्हें महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन में मौका नहीं मिला. लेकिन, उसके पास वनडे सीरीज में अपने आप को साबित करने का पूरा मौका होगा.

अगर, इंग्लैंड की धरती पर उनके बल्ले से रन निकलते हैं तो फ्रेंचाइजी आगामी सीजन में खरीदने पर मजबूर हो सकती है. हम बात कर रहे हैं 27 साल की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तेजल हसबानीस (Tejal Hasabanis) की. जबकि दूसरे खिलाड़ी के रूप में 24 साल की ओपनिंग बैटर प्रतीका रावल (Pratika Rawal) को चुना गया है.

शानदार रहा है प्रदर्शन

प्रतीका रावल (Pratika Rawal) को हाल ही में टीम इंडिया (Team India) शामिल किया गया था. उन्हें म खेली गई ट्राई सीरीज में शामिल किया गया था. जहां उनके बल्ले से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 78 और श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 50 रनों की पारी देखने को मिली थी.

प्रदर्शन की बात करे तो 11 मैच खेले हैं. 63 की औसत से 668 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले. वहीं तेजल हसबानीस (Tejal Hasabanis) 6 मैचों की 6 परियों में 46 की औसत से 140 रन बनाए हैं. जिसमें नाबाद 53 रनों की पारी शामिल है.

मैचतारीखसमय (IST)स्थान
पहला वनडे16 जुलाई 2025शाम 5:30 बजे
द रोज बाउल, साउथम्पटन
दूसरा वनडे19 जुलाई 2025दोपहर 3:30 बजेलॉर्ड्स, लंदन
तीसरा वनडे22 जुलाई 2025शाम 5:30 बजे
रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड आया सामने

भारतीय महिला टीम का वनडे स्क्वाड : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसबानीस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

यह भी पढ़े : रजत पाटीदार नहीं, RCB के ये 2 स्टार अब दिग्गज ऑलराउंडर की कप्तानी में खेलते आएंगे नजर

Tagged:

team india indian women cricket team INDW vs ENGW Pratika Rawal Tejal Hasabanis
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर