ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी को मिला डेब्यू का मौका
Published - 04 Aug 2025, 10:43 AM | Updated - 04 Aug 2025, 10:51 AM

Vaibhav Suryavanshi : टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया. वहीं इस दौरे के बाद भारत को ऑस्टेलिया के दौरे पर जाना है. दोनों टीमों के बीच तीन एक दिवसीय मैच और दो मल्टी-डे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. इस दौरे के लिए बाएं हाथ के 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को भी 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर अपनी बैटिंग से गहरी छाप छोड़ी थी. वहीं अब ऑस्ट्रलिया के खिलाफ डेब्यू सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे.
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किया टीम का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम इसी साल के अंत में अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. जहां 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल जाएगी. लेकिन उससे पहले भारतीय अंडर-19 टीम सितंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. उसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है.
क्रिकेट बोर्ड ने तीन एक दिवसीय मैच और दो मल्टी-डे मैचों की सीरीज के लिए आयुष म्हात्रे को कप्तान नियुक्त किया. भारतीय अंडर-19 टीम ने उनकी कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर भी अच्छा प्रदर्शन किया था. जहां वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी. वहीं विहान मल्होत्रा को ऑस्ट्रे्लिया ए के खिलाफ उपकप्तान के रूप में चुना गया है.
Vaibhav Suryavanshi को स्क्वाड में मिली जगह
भारत को वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के रूप में एक उभरता बल्लेबाज मिला है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है. इंग्लैंड में कहर बरपाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपनी बैटिंग का लोहा मनवाने का पूरा मौका होगा.
इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया था. बता दें कि उन्होंने इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 5 मैचों में 71 की जबरदस्त बल्लेबाजी औसत से 355 रन बनाए थे और वो वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर रहे.
वैभव सूर्यवंशी भारतीय टीम में बनाना चाहेंगे जगह
वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) एक प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने यह बात अपनी बैटिंग ले अलग-अलग मंंच पर साबित कर दी है. पहले उन्हें आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला तो उन्होंने दूसरे मैच में तूफानी शतक जड़ दिया और आईपीएल में सबसे तेज शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में आए.
वहीं चयनकर्तओं ने इंग्लैंड दौरे के लिए पहली बार भारतीय अंडर-19 टीम चुना तो उनका बल्ला वहां भी खामौश नहीं रहा. वैभव ने अपनी मास्टर क्लास दिखाते हुए वहां भी जमकर रन बनाए. अब उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कड़ा इम्तिहान होगा. अगर, यहां भी उनके बल्ले से रन निकलते है तो आने वाले दिनों में उनका टीम इंडिया में डेब्यू करने का सपना पूरा हो सकता है.
AUS19 vs IND19 : 21 सितंबर से होगी दौरे की शुरुआत
- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के मैच 21, 24 और 26 सितंबर को खेले जाएंगे.
- वहीं मल्टी-डे मैच 30 सितंबर से तीन अक्टूबर और सात से 10 अक्टूबर तक होंगे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का स्क्वाड
भारतीय अंडर-19 टीम : आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उद्धव मोहन और अमन चौहान.
स्टैंडबाई खिलाड़ी : युद्धजीत गुहा, लक्ष्मण, बीके किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बग्गा.
यह भी पढ़े : स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, तो बोर्ड ने ज़िम्बाब्वे दौरे पर इस खिलाड़ी को दिया डेब्यू का मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर