7 अगस्त से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, तीनों फॉर्मेट के लिए इस स्टार प्लेयर को बनाया कप्तान

Published - 25 Jul 2025, 01:03 PM | Updated - 25 Jul 2025, 01:24 PM

Team India Announced For Australia Tour Starting From 7th August Star Player Made Captain For All Three Formats 1

Australia Tour: भारतीय क्रिकेट टीम को अगस्त में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। जिसके लिए बोर्ड की ओर से टीम का ऐलान कर दिया गया है। 7 अगस्त से सीरीज की शुरुआत होनी वाली है। जहां पर तीनों फॉर्मेंट के लिए बोर्ड ने एक ही खिलाड़ी के हाथ में टीम की कप्तानी सौंपी है। टीम के स्टार प्लेयर को हाथ में टीम की कप्तानी होने वाली है। खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Australia Tour) टीम इंडिया के इस दौरे पर सभी की नजर है।

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, दिल्ली कैपिटल्स के स्टार प्लेयर्स को बोर्ड ने सौंपी कप्तानी-उपकप्तानी

7 अगस्त से होने वाली है Australia Tour की शुरुआत

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में जारी टेस्ट सीरीज के बीच ही बोर्ड की ओर से ऑस्ट्रेलिया सीरीज का ऐलान हुआ है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia Tour) के बीच में 7 अगस्त से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। यहां पर हम भारतीय ए महिला क्रिकेट टीम के बारे में बात कर रहे हैं।

महिला टीम 7 अगस्त से 10 अगस्त के बीच में कंगारू महिला टीम के साथ में टी-20 सीरीज खेलेगी। वहीं, इसके बाद 13 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। ये श्रृंखला 17 अगस्त तक खेली जाने वाली है। बता दें, ये सीरीज क्वींसलैंड के एलन बॉर्डर फील्ड में बहु-दिवसीय संघर्ष के साथ समाप्त होगी।

ये भी पढ़ें- आर अश्विन की तरह इंग्लैंड दौरे पर संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, अब टेस्ट जर्सी में कभी नहीं आएगा नजर

Australia Tour के लिए राधा यादव को बनाया गया कप्तान

Team India Announced For Australia Tour Starting From 7th August Star Player Made Captain For All Three Formats

महिला इंडिया ए टीम और ऑस्ट्रेलिया ए टीम (INDW A vs AUSW A) के बीच में होने वाली इस सीरीज (Australia Tour) के लिए भारतीय खेमे की कमान राधा यादव के हाथ में है। राधा टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 की खिलाड़ी हैं। बोर्ड की ओर से खिलाड़ी को इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे की कमान सौंपी गई है। वहीं, मिन्नू मणि को टीम की उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। राधा टी-20 फॉर्मेट की नियमित खिलाड़ी हैं। उन्होंने महिला टीम के लिए वनडे फॉर्मेट में भी अच्छा परफॉर्म किया है।

राधा यादव के प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 8 वनडे और 89 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टी-20 में 103 और वनडे में 8 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारतीय गेंदबाज मिन्नू मणि को उप-कप्तानी दी गई है।

उन्होंने भारतीय टीम के लिए 3 वनडे मैच और 4 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने 3 विकेट वनडे में और 5 विकेट टी-20 मैचों में हासिल किए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Australia Tour) खिलाड़ी से अच्छी परफॉर्मेंस से साथ ही शानदार कप्तानी की भी उम्मीद की जा रही है।

प्रारूपमैचविकेट
वनडे78
टी-2088102
WPL2014

इंडिया ए की अपडेटेड टी-20 टीम

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), रागवी बिष्ट, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितस साधु, धारा गुर्जर.

इंडिया ए की अपडेटेड वनडे टीम

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसबनीस, रागवी बिष्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुर्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितस साधु, प्रेमा रावत, यास्तिका भाटिया.

इंडिया ए की अपडेटेड चार-दिवसीय टीम

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसबनीस, रागवी बिष्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुर्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितस साधु, प्रेमा रावत.

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 खेलने को राजी टीम इंडिया, टूर्नामेंट का शेड्यूल भी आया सामने, जानिए शुरुआती डेट से लेकर सब कुछ

ये भी पढ़ें- हरमनप्रीत (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा ... सितंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Tagged:

ind vs aus cricket news Radha Yadav Australia Tour INDW A vs AUSW A
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर