ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वैभव सूर्यवंशी- आयुष म्हात्रे समेत कई यंगस्टर को मौका
Published - 31 Jul 2025, 09:37 AM | Updated - 31 Jul 2025, 11:34 PM

Table of Contents
Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का आखिरी मुकाबला आज (31 जुलाई) लंदन के द ओवल में खेला जाएगा। इससे पहले खेले गए चार मैचों में एक भारत ने जीता है तो दो मैच में मेजबान टीम ने बाजी मारी है। जबकि मैनचेस्टर में खेला गया हाई स्कोरिंग मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका।
अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज को कप्तान बनाया है। वह इस टीम में राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के धाकड़ बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है।
CSK के खिलाड़ी को बनाया कप्तान
भारत अंडर-19 बनाम इंग्लैंड अंडर-19 टीम के बीच खेली गई यूथ एकदिवसीय श्रृंखला और यूथ टेस्ट सीरीज समाप्त हो गए हैं। जहां एकदिवसीय सीरीज को भारत ने अपने नाम किया तो यूथ टेस्ट सीरीज का परिणाम नहीं निकल सका।
हालांकि, इंग्लिश दौरे पर गई युवा टीम इंडिया (Team India) वापस स्वदेश लौट चुकी है, जबकि इसी के साथ बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैच की एदिवसीय सीरीज और चार दिवसीय दो मैच की टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर युवा कप्तान आयुष म्हात्रे टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे, जबकि इससे पहले उनकी कप्तानी में इंग्लैंड दौरे पर युवा टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन बेहद लाजवाब रहा था।
विहान बने उपकप्तान
भारतीय अंडर-19 टीम (Team India) के उप कप्तान विहान मल्होत्रा को ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 दौरे पर उप कप्तान बनाया है। जूनियर चयन समिति ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर विहान का प्रदर्शन बेहद धमाकेदार रहा था। उन्होंने पांच पारियों में 243 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक शामिल था।
वहीं, आईपीएल 2025 में अपनी प्रतिभा का प्रमाण देने वाले वैभव सूर्यवंशी को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है। वैभव ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और 5 मैचों में 71 की दमदार औसत के साथ 355 रन ठोक दिए थे।
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 174 का था तो एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी भी उनके बल्ले से निकली थी। बता दें कि, ये बल्लेबाज पांच मैच की यूथ एकदिवसीय श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज भी था।
सितंबर में शुरू होगी सीरीज
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 बनाम भारत अंडर-19 टीम के बीच मुकाबले की शुरुआत तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज के साथ होगी, जिसका पहला मैच 21 सितंबर को नॉर्थ में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 24 सितंबर और तीसरा मैच 26 सितंबर को आयोजित होगा।
खास बात यह है कि ये तीनों मैच एक ही स्थान पर खेले जाएंगे। वहीं, एकदिवसीय सीरीज की समाप्ति के बाद 30 सितंबर से मल्टी डे मैच की शुरुआत होगी, तो दूसरा मैच 7 अक्टूबर से खेला जाएगा। जहां पहले मुकाबला नॉर्थ में खेला जाएगा तो दूसरे मैच की मेजबानी मकाय को सौंपी गई है।
ऑस्ट्रेलिया-19 दौरे के लिए Team India की अंडर-19 टीम:
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उप कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू, हरवंश सिंह, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलान पटेल, उद्धव मोहन और अमन चौहान
स्टैंडबाई खिलाड़ी: युद्धजीत गुहा, लक्ष्मण, बीके किशोर, अलंकृत रापोल, और अर्नव बग्गा।
वनडे और मल्टी डे मैचों का शेड्यूल
क्र.सं. | दिनांक (से) | दिनांक (तक) | मैच | वेन्यू |
1 | रविवार, 21 सितंबर | एक दिन 1 | नॉर्थ | |
2 | बुधवार, 24 सितंबर | एक दिन 2 | नॉर्थ | |
3 | शुक्रवार, 26 सितंबर | एक दिन 3 | नॉर्थ | |
4 | मंगलवार, 30 सितंबर | शुक्रवार, 3 अक्टूबर | मल्टी डे 1 | नॉर्थ |
5 | मंगलवार, 07 अक्टूबर | शुक्रवार, 10 अक्टूबर | मल्टी डे 2 | मकाय |
कप्तान गिल के लिए बढ़ी मुसीबतें, स्टार तेज गेंदबाज इंजर्ड होकर ओवल टेस्ट से हुआ बाहर
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर