इंग्लैंड दौरे के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन 18 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका
Published - 12 Jul 2025, 12:22 PM | Updated - 12 Jul 2025, 12:33 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इंग्लैंड में भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज के दो मैच स चुके हैं और सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिन इंग्लैंड दौरे के बीच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान किया है। जहां पर भारत के 18 खिलाड़ियों को मौका मिला है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए Team India का ऐलान
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय लॉर्ड्स के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है। मैच को जीतने वाली टीम सीरीज में बढ़त हासिल कर लेगी। लेकिन इसी बीच इंडिया ए विमेंस टीम का ऐलान हुआ है। राधा यादव की कप्तानी में इंडिया ए टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।
जहां पर इंडिया ए विमेंस टीम तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 7 अगस्त से होने वाली है। इसके अलावा वनडे सीरीज की शुरुआत 1 अगस्त से होगी।
राधा यादव बनीं कप्तान, तो मिन्नू मणि को मिली उप-कप्तानी

इंडियन विमेंस टीम के इंडिया ए दौरे के लिए राधा यादव को टीम (Team India) की कप्तानी सौंपी गई है। टीम इंडिया की प्रमुख गेंदबाज और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए टीम की कप्तान राधा यादव ने टीम के लिए 7 वनडे और 88 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने वनडे में 8 और टी-20 में 102 विकेट हासिल किए हैं।
वहीं, टीम की उप-कप्तानी मिन्नू मणि को सौंपी गई है। मिन्नू मणि भी टीम इंडिया की प्रमुख गेंदबाजों में गिनी जाती हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 वनडे और 4 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 3 विकेट वनडे और 5 विकेट टी-20 में हासिल किए हैं।
इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच शेड्यूल
- महिला इंडिया ए टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है।
- जिसमें तीन टी-20 मैच 7 से 10 अगस्त तक खेले जाएंगे और वनडे मैच 13 से 17 अगस्त तक ब्रिस्बेन में खेले जाएंगे।
- ये दौरा क्वींसलैंड के एलन बॉर्डर फील्ड में बहु-दिवसीय संघर्ष के साथ समाप्त होगा। इस दौरे में राधा यादव की परफॉर्मेस पर नजर होगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए (Team India) की टी20 टीम:
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया ए (Team India) एक दिवसीय और बहु-दिवसीय टीम:
राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर