ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, टीम में वापसी के साथ ही सौंपी गई कमान

Published - 13 Jul 2025, 12:33 PM | Updated - 13 Jul 2025, 12:50 PM

Team India 3

Team India: इंग्लैंड और भारत (England vs India) के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज का समापन अगले महीने होगा। 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल में दोनों टीमें पांचवें और आखिरी मैच के लिए आमने-सामने होगी। इस समय लॉर्ड्स में श्रृंखला का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है।

इस बीच क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान किया है, जिसमें कई खिलाड़ियों को मौका मिला है। जबकि एक खिलाड़ी को टीम में वापसी के साथ कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है। आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी...

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India का ऐलान

शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। पांचवां और अंतिम मैच 31 जुलाई से 4 अगस्त तक ओवल में खेला जाएगा।

लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी कमान 25 वर्षीय खिलाड़ी को सौंपी गई है। दरअसल, भारत की महिला ए टीम को कंगारू टीम के खिलाफ वनडे, टी-20 और बहुदिवसीय मैच खेलने हैं। इस दौरे की शुरुआत 7 अगस्त को टी-20 मैच से होगी।

इस खिलाड़ी को बनाया Team India का कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे, टी20 और मल्टी डे मैच के लिए भारतीय ए टीम की कमान 25 वर्षीय गेंदबाज राधा यादव (Radha Yadav) को सौंपी गई है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 और वनडे सीरीज के दौरान उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी हुई थी। टी20 श्रृंखला वह गेंद से काफी प्रभावशाली नजर आई थी।

25 वर्षीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। अपनी कातिलाना गेंदबाजी से वह विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ने का दम रखती हैं। कप्तान के रूप में यह राधा यादव के लिए एक अहम पड़ाव साबित हो सकता है, जहां वह अपनी नेतृत्व क्षमता के साथ-साथ गेंदबाजी कौशल से भी टीम को नई ऊंचाई तक पहुंचाने की कोशिश करेंगी।

शानदार रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर

राधा यादव का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड शानदार रहा है। अब तक वह भारत के लिए 89 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं और 103 विकेट चटका चुकी हैं। उनका औसत 19 के आसपास रहा है, जो किसी भी गेंदबाज के लिए बेहतरीन आंकड़ा माना जाता है। इसके अलावा उन्होंने दो बार चार विकेट लेने का कारनामा भी किया है।

वनडे फॉर्मेट में भले ही उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन 7 मैचों में 8 विकेट लेकर उन्होंने वहां भी अपनी उपयोगिता साबित की है। अब एक कप्तान के तौर पर उनके सामने एक नई जिम्मेदारी होगी, जिसको वह बखूबी निभाने की कोशिश करेंगी।

Team India में इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

मिजोरम की मीनू मणि को उपकप्तान बनाया गया है, जो एक उभरती हुई ऑलराउंडर हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी और पार्ट टाइम स्पिन बॉलिंग टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। वहीं, आक्रामक ओपनर शेफाली वर्मा भी इस टीम का हिस्सा हैं। शेफाली की मौजूदगी से बल्लेबाज़ी क्रम को मजबूती मिलेगी और टीम को तेज़ शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर होगी।

एक लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रही श्रेयांका पाटिल के लिए यह सीरीज आत्मविश्वास लौटाने का एक बेहतरीन मौका होगी। चोट के चलते वह क्रिकेट से दूर थीं, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं और एक बार फिर टीम इंडिया ए का प्रतिनिधित्व करेंगी। विकेटकीपिंग की भूमिका में उमा छेत्री और नंदिनी कश्यप को टीम में शामिल किया गया है

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India

टी20 टीम: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल*, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु

एक दिवसीय और बहु-दिवसीय टीम: राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, तितास साधु

Team India का शेड्यूल

मैचदिनप्रारंभ तिथिसमाप्ति तिथिमुकाबला प्रकारस्थल
1गुरुवार07 अगस्त 2025पहला टी20 मुकाबलामैके (Mackay)
2शनिवार09 अगस्त 2025दूसरा टी20 मुकाबलामैके (Mackay)
3रविवार10 अगस्त 2025तीसरा टी20 मुकाबलामैके (Mackay)
4बुधवार13 अगस्त 2025पहला एक दिवसीय मैचनॉर्थ्स (Norths)
5शुक्रवार15 अगस्त 2025दूसरा एक दिवसीय मैचनॉर्थ्स (Norths)
6रविवार17 अगस्त 2025तीसरा एक दिवसीय मैचनॉर्थ्स (Norths)
7गुरुवार21 अगस्त 202524 अगस्त 2025बहु-दिवसीय टेस्ट मैचएलेन बॉर्डर फील्ड

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ये 2 युवा स्टार बने कप्तान-उपकप्तान

Tagged:

team india ind vs aus Radha Yadav australia vs india
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर