एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या बने कप्तान

Published - 02 Aug 2025, 11:46 AM | Updated - 02 Aug 2025, 12:05 PM

Asia Cup 2025

Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच बढ़ते तनाव और सैन्य कार्रवाई के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा आयोजित करवाए जाना वाला एशिया कप टूर्नामेंट इस बार स्थगित या रद्द किया जा सकता है। मगर 24 जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में वार्षिक आम बैठक में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को हरी झंडी दिखा दी गई।।

हालांकि, यह टूर्नामेंट भारत नहीं बल्कि संयुक्त राज्य अमीरात की सरजमीं पर खेला जाएगा, जिसमें भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) करते नजर आएंगे। दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने की संभावनाएं काफी अधिक हैं, जबकि स्काई ये टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं।

स्काई होंगे टूर्नामेंट से बाहर!

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन इस बार टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, क्योंकि अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2026 खेला जाना है, जिसके चलते एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में ही होगा। हालांकि, एशिया कप में भारत की कप्तानी SKY के कंधों पर नहीं होगी।

दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में लंदन स्पोर्ट्स हार्निया की सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद संभावनाएं जताई जा रही हैं कि स्काई इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि वह अगले साल भारत में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 से पहले किसी भी तरह की कोई कसर छोड़ना नहीं चाहते हैं। यही कारण है कि सूर्या यह टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं।

हार्दिक को मिलेगी कप्तानी!

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट्स के अनुसार, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अगर सूर्यकुमार कुमार यादव उपलब्ध नहीं होते हैं तो फिर उनकी जगह हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल, हार्दिक के पास भारत की कप्तानी करने का अच्छा खासा अनुभव है और वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में काफी लंबे समय से धमाकेदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं, जिसके चलते वह कप्तानी की दावेदारी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

बता दें कि, हार्दिक ने भारत के लिए 2022 से 2023 के बीच 16 टी20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने 10 मैच जीते हैं और 5 मुकाबले गंवाए हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। यही कारण है कि हार्दिक को कप्तानी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन सूर्या अगर कप्तानी करते हैं तो फिर हार्दिक बतौर ऑलराउंडर खेलते नजर आएंगे।

अक्षर उप कप्तान-शुभमन गिल की वापसी!

भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) को पहली बार जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों में उप कप्तान नियुक्त किया गया था, जिसके बाद टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में अक्षर उप कप्तान बनाए जा सकते हैं। जबकि टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को भी टी20 फॉर्मेट में वापसी का मौका मिल सकता है।

बता दें कि, आईपीएल 2025 में शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला जमकर बरसा था। वहीं, मोहम्मद सिराज के साथ अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा या यश दयाल को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा के शामिल होने की संभावनाएं भी हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह यह टूर्नामेंट मिस कर सकते हैं, लेकिन विश्व कप 2026 में वह खेलते नजर आएंगे।

Asia Cup 2025 के लिए भारत की संभावित टीम:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुबमन गिल, संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा/यश दयाल/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल लीग चरण मैचों में:

तारीख चरण मैच
10 सितंबर, 2025 ग्रुप स्टेज भारत बनाम UAE
14 सितंबर, 2025 ग्रुप स्टेज
भारत बनाम पाकिस्तान
19 सितंबर, 2025 ग्रुप स्टेज
भारत बनाम ओमान

एशिया कप 2025 से पहले मोहम्मद शमी की हुई टीम में वापसी, इस टीम के खिलाफ खेलेंगे अपना कमबैक मुकाबला

Tagged:

team india Suryakumar Yadav hardik pandya Asia Cup 2025 Asia Cup 2025 Schedule
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर