एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. जिसका फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. जिसमें पाकिस्तान और भारत की टीमें आमने-सामने होगी. हालांकि एशिया कप के लिए बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम का ऐलान किया जाना है. उससे पहले सरगरमियां तेज हो गई. चलिए इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि टीम इंडिया का संभावित दल कैसा हो सकता है?
रोहित शर्मा संभालेंगे टीम की कमान
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. उन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी में बड़ी भूमिका अदा करनी होगी. पिछले साल भारत को एशिया कप में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इस बार हिटमैन कोई गलती नहीं करना चाहेंगे. वह इस बार चैंपियन बनने के लिए पूरा अनुभव झोंक देंगे.
ये खिलाड़ी करेगा पारी शुरुआत
एशिया कप में ओपनिंग क्रम को लेकर टीम इंडिया काफी उलझी हुई नजर आ रही है. क्योंकि पारी शुरुआत करने के लिए दो खिलाड़ी दावेदार है. जिन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की टैंशन बड़ा दी है. रोहित का ओपनिंग करना तय है. लेकिन दूसरे छोर से शुभमन गिल और ईशान किशन प्रबल दावेदार है.
ऐसे में किस खिलाड़ी को चुना जाए? यह टीम प्रबधन के लिए सबसे मुश्किल कामों में से एक होगा. हालांकि ईशान किशन को रोहित के साथ पारी शुरुआत करते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि लेफ्ट एंड राइट के कॉम्बिनेशन ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था,
Asia Cup 2023 में इन खिलाड़ियों होगी वापसी
टीम इंडिया के लिए राहत की बात यह कि इंजरी से की वजह से बाहर चल रहे भारतीय खिलाड़ियों की वापसी हो होने जा रही है. जो एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बैक इंजरी का शिकार हो गए थे.
जबकि जसप्रीत बुमराह 9 महीने से मैदान से बाहर है. इनके अलावा केएल राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. फिलहाल ये तीनों खिलाड़ी NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. जहां से खुशखबरी यह कि ये सभी पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं. जिन्हें एशिया कप में खेलते हुए देखा जा सकता है.
Asia Cup 2023 के लिए Team India की संभावित 16 सदस्यीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवीन्द्र जड़ेजा, ,शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल.
एशिया कप के लिए स्टैंडबाय प्लेयर: युजवेंद्र चहल/रविचंद्रन अश्विन ,प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन.