अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, RCB से खेले 5 खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने दी जगह
Published - 21 Oct 2025, 03:18 PM | Updated - 21 Oct 2025, 03:22 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त वनडे सीरीज खेली जा रही है। भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर तीन वनडे और पांच T20 मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारत के दौरे पर वनडे, T20 और टेस्ट श्रृंखला खेलने के लिए आना है।
इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो गया है जिसमें आरसीबी से खेले 5 खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए आपको उन सभी खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
अफ्रीका के खिलाफ कब खेलनी है Team India को सीरीज?
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच T20 मैचों की सीरीज जल्द खेली जानी है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर होगी। इसके बाद दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर के बीच गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाना है।
इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारत(Team India) की टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में आरसीबी से खेलने वाले पांच खिलाड़ियों को जगह मिली है। चलिए आपको उन सभी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं कि किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।
RCB से खेलने वाले पांच खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की ओर से आईपीएल में खेलने वाले पांच खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम की ओर से खेलने वाले आकाशदीप सिंह, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्ल, रजत पाटीदार और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम (Team India) में जगह मिल सकती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो शुभमन गिल भारतीय टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। वहीं टीम की उप कप्तानी ऋषभ पंत करेंगे जो कि चोट के बाद फिट होकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे।
इसके अलावा अगर टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो केएल राहुल,यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, देवदत्त पाडिक्ल, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, जैसे खिलाड़ियों को बल्लेबाजी में जगह मिल सकती है।
इसके अलावा गेंदबाजी और ऑलराउंडर डिपार्टमेंट की बात की जाए तो टीम में मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाशदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह मिल सकती है।
अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड
शुभ्मन गिल (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पाडिक्ल, रजत पाटीदार, ऋषभ पंत,ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह,आकाशदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।
यह भी पढ़ें : पंत (कप्तान), केएल, पाटीदार, ऋतुराज, सिराज..... साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, गिल को जगह नहीं