अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 7 शादीशुदा, 7 बैचलर, 1 तलाकशुदा खिलाड़ी को मौका
Published - 04 Dec 2025, 03:02 PM | Updated - 04 Dec 2025, 03:04 PM
Table of Contents
Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस समय तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मैच बुधवार को रायपुर में खेला गया था, जबकि 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में अंतिम एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा।
लेकिन इसी बीच बीसीसीआई ने अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है, जिसमें सात शादीशुधा खिलाड़ियों को जगह मिली है तो 7 बैचलर प्लेयर्स भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं। वहीं, एक तलाकशुदा खिलाड़ी को चीफ सेलेक्टर ने मौका दिया है।
7 शादीशुदा प्लेयर्स को दिया मौका
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया है। सूर्या की कप्तानी में भारत (Team India) ने अभी तक एक भी श्रृंखला नहीं हारी है और यही रिकॉर्ड वह अफ्रीका के खिलाफ भी कायम रखना चाहेंगे।
बता दें कि, इस बार दल में सात शादीशुदा खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसमें कप्तान सूर्या के अलावा शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। बता दें कि, इन सभी प्लेयर्स की शादियां हो चुकी हैं।
7 बैचलर खिलाड़ियों को मिली जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) का उप कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है, लेकिन उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है। बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मेडिकल क्लीयरेंस मिलने के बाद ही उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जाएगा, नहीं तो उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को मौका मिलेगा।
बता दें कि, उप कप्तान शुभमन गिल भी बैचलर हैं और उनके अलावा उनके बचपन के दोस्त अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर भी बैचलर हैं। बता दें कि, इसमें कुलदीप यादव की सगाई हो चुकी है, लेकिन अभी तक उन्होंने सात फेरे नहीं लिए हैं और यही कारण है कि इनकी गिनती भी बैचलर खिलाड़ियों (Team India) में की जा रही है।
1 तलाकशुदा खिलाड़ी को मौका
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए एक तलाकशुदा खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में शामिल किया है। बता दें कि, ये प्लेयर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हैं, जिनका नताशा स्तांकोविक से तलाक हो चुका है और दोनों का एक बच्चा भी है। नताशा और हार्दिक ने जुलाई 2024 में तलाक ले लिया था और इस समय हार्दिक मॉडल माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कपल जल्द ही शादी करने वाला है, लेकिन फिलहाल हार्दिक की गिनती तलाकशुदा खिलाड़ियों में हो रही है। वहीं, इस सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत 9 दिसंबर को होगी, और इसका अंतिम मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। बता दें कि, यह सीरीज काफी धमाकेदार होने वाली है, क्योंकि एक तरफ शानदार फॉर्म में चल रही प्रोटियाज की टीम होगी, तो दूसरी तरफ उनका सामना विजय रथ पर सवार कप्तान सूर्या एंड कंपनी (Team India) से होगा।
Team India का टी20 स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान)*, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर