ऑस्ट्रेलिया से होने वाले 3 वनडे के लिए टीम इंडिया हुई घोषित, 36 वर्षीय खिलाड़ी कप्तान, 29 साल का उपकप्तान

Published - 20 Aug 2025, 04:46 PM | Updated - 20 Aug 2025, 04:51 PM

Team India, Australia odi  , BCCI , Shubman Gill

Australia: बीसीसीआई चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने मुंबई स्थित बीसीसीआई मुख्यालय में एशिया कप 2025 टूर्नामेंट के लिए भारतीय पुरुष टीम की घोषणा की। इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम की कमान संभालेंगे।

शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे। इसके तुरंत बाद बीसीसीआई चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया भारत का दौरा करेगा। भारतीय टीम में वनडे सीरीज के लिए किसे मौका मिला है? आइए जानते हैं।

Australia वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा

इंग्लैंड दौरे के बाद महिला टीम इंडिया अब घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। इस दौरे के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। बीसीसीआई महिला चयन समिति की प्रमुख नीतू डेविड ने इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की।

नीतू डेविड और कप्तान हरमनप्रीत कौर दोनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस बीच डेविड ने उन खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के लिए मौका दिया गया है।

स्मृति मंधाना उप-कप्तान

हरमनप्रीत कौर इस वनडे (Australia) सीरीज़ में भारत की कप्तानी करेंगी। 29 वर्षीय स्मृति मंधाना को उप-कप्तान की ज़िम्मेदारी दी गई है। स्मृति के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर 3 मैचों में 38 की औसत और 89 के स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए हैं।

उनके ओवरऑल वनडे प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 102 मैचों में 46 की औसत और 87 के स्ट्राइक रेट से 4473 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं।

हरमनप्रीत कौर का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन कैसा रहा?

हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने वनडे (Australia) क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 141 वनडे मैचों में 37 की औसत से 3803 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 19 अर्धशतक शामिल हैं।

इसके अलावा, उन्होंने 31 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने 26 मैचों में 1012 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और पाँच अर्धशतक शामिल हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने 18 मैच जीते हैं और 9 हारे हैं, एक मैच ड्रॉ रहा।

ये भी पढिए : रोहित (कप्तान), कोहली, गिल, केएल, यशस्वी, हार्दिक, बुमराह ... ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

इंग्लैंड दौरे पर जीत

इस बीच महिला ब्रिगेड ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर इतिहास रच दिया। भारत ने इस दौरे पर टी20 और वनडे सीरीज़ में धूम मचा दी। भारत ने टी20 सीरीज़ 3-2 के अंतर से जीती। फिर इंग्लैंड ने वनडे सीरीज़ 2-1 से जीती। तो क्या टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया (Australia) को उसके घर में हराकर लगातार दूसरी वनडे सीरीज़ जीतेगी? क्रिकेट प्रेमियों की नज़र इस पर रहेगी।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज है टीम इंडिया के लिए जरूरी

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ होने वाली वनडे सीरीज भारतीय महिला टीम के लिए 2025 के वनडे विश्व कप के लिए पूरी तरह से ड्रेस कोड साबित होगी। ऐसे में भारत पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगा। इसलिए यह सीरीज अहम है।

Australia के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतीका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, श्री चरणी, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा।

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा।

Australia के खिलाफ वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखदिनस्थान
पहला वनडे14 सितंबर 2025रविवारसिडनी
दूसरा वनडे17 सितंबर 2025बुधवारमेलबर्न
तीसरा वनडे20 सितंबर 2025शनिवारकैनबरा

Tagged:

shubman gill team india bcci australia Australia ODI
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं और स्मृति मंधाना उप-कप्तान हैं।

यह सीरीज़ भारतीय महिला टीम के लिए 2025 के वनडे विश्व कप की तैयारियों के लिए एक अहम कदम है।