IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट की सीनियर टीम इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है, जहां पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) का पहला टेस्ट पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी है। इस दौरे के बाद टीम इंडिया (Team India) को अगले साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में फिर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे पर 3 टी20आई और 5 वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड कुछ इस प्रकार का हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! रोहित की जगह मिले नए कप्तान और उपकप्तान
हार्दिक पांड्या होंगे नए कप्तान!
2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की चर्चाएं है। उनके बाद बीसीसीआई (BCCI) विश्व कप 2027 की तैयारियों को मद्देनजर रखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए नए कप्तान की घोषणा कर सकता है।
इसके लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सबसे मजबूत दावेदार हैं। उन्हें कंगारू टीम के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी मिलने की पूरी संभावना है। हालांकि ये तभी हो पाएगा जब रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद संन्यास की घोषणा करने का फैसला करेंगे। इसकी संभावना भी 99 प्रतिशत है।
इन स्टार खिलाड़ियों की होगी वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कई दिग्गज और स्टार खिलाड़ियों की ओडीआई टीम में वापसी होती हुई नजर आएगी। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछले काफी समय से खराब फॉर्म और इंजरी के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। लंबे समय से फॉर्म के चलते बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर ही वापसी तय है।
वह इस समय गजब की फॉर्म में है। उनके अलावा केएल राहुल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले साल वनडे सीरीज में एक्शन में दिखाई दे सकते हैं। अय्यर और राहुल के अलावा चोट के बाद वापसी का बिगुल फूंक चुके मोहम्मद शमी की भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वापसी होनी तय है।
विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर होगी माथापच्ची
इस वनडे सीरीज में चयनकर्ताओं के सामने विकेटकीपर बल्लेबाज के चयन को लेकर सबसे बड़ी परेशानी होगी। ऋषभ पंत के विकल्प के साथ बोर्ड के पास संजू सैमसन और ईशान किशन का ऑप्शन भी होगा। ये दोनों ही खिलाड़ी सफेद गेंद की क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। हालांकि तब मौजूदा फॉर्म को देखते हुए इन तीनों खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।