ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 रेड बॉल मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान, श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी

Published - 06 Sep 2025, 04:11 PM | Updated - 06 Sep 2025, 04:15 PM

Team India,  Australia, Shreyas Iyer  , ind a vs aus a

Australia: भारत ए टीम को ऑस्ट्रेलिया ए से अपने घर में टेस्ट के लिए भिड़ना है। इस दौरान कंगारू टीम भारत के खिलाफ 2 अनऑफिशियल टेस्ट और 3 वनडे मैच खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज़ 15 सितंबर से शुरू होगी। इसके लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसकी कमान श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है।

इससे पहले, अभिमन्यु ईश्वरन इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के कप्तान थे। लेकिन बोर्ड ने यह ज़िम्मेदारी अय्यर को दे दी है। साथ ही, ध्रुव जुरेल को उप-कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा, किन खिलाड़ियों का चयन किया गया है, आइए जानते हैं

श्रेयस अय्यर को Australia के खिलाफ कप्तानी

श्रेयस अय्यर को सितंबर में ऑस्ट्रेलिया ए (Australia) के खिलाफ होने वाली दो मैचों की अनऑफिशियल मल्टी-डे सीरीज़ के लिए भारत ए की कप्तानी सौंपी गई है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उप-कप्तान बनाया गया है, जबकि एन जगदीशन को विकेटकीपर के तौर पर दूसरे विकल्प के तौर पर चुना गया है।

जगदीशन ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में 197 रन बनाए थे। इसके साथ ही आयुष बडोनी को भी चुना गया है। उनसे मध्यक्रम को स्थिरता प्रदान करने की उम्मीद है। साथ ही, अभिमन्यु ईश्वरन ने भी जगह बनाई है।

ऋतुराज गायकवाड़ को नज़रअंदाज़ किया गया

लेकिन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ को मौका नहीं मिला है। हालाँकि, उन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 184 रन भी बनाए थे। उन्होंने ये रन 206 गेंदों का सामना करते हुए 89 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे। साथ ही, उनके बल्ले से 15 चौके और एक छक्का भी देखने को मिला था। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें नज़रअंदाज़ कर दिया है।

गेंदबाजी में इन प्लेयर को मिल है मौका

तेज़ गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, गुरनूर बरार और यश ठाकुर शामिल हैं। अनुभवी ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को भी चुना गया है। स्पिन गेंदबाजी में भी विविधता है, जिसमें मुंबई के तनुष कोटियान के साथ हर्ष दुबे और मानव सुथार की बाएं हाथ की स्पिन जोड़ी शामिल है।

भारतीय मैदानों पर स्पिन गेंदबाजी ज़्यादा उपयुक्त होती है। इसलिए चयनकर्ताओं ने तीन स्पिनरों को मौका दिया है। ऐसे में देखना होगा कि इन तीनों में से कौन ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ प्लेइंग 11 में जगह बना पाता है।

ये भी पढिए :ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान का नाम DONE, रोहित नहीं अय्यर को जिम्मेदारी

केएल राहुल और मोहम्मद सिराज ने भी बनाई जगह

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को भी ऑस्ट्रेलिया (Australia) ए के खिलाफ मल्टी-डे सीरीज़ के लिए चुना गया है। हालाँकि, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को दूसरे मल्टी-डे मैच के लिए टीम में शामिल किया जाएगा।

ये पहले मैच के बाद टीम में शामिल किए गए दो खिलाड़ियों की जगह लेंगे। हालाँकि, बीसीसीआई ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे खिलाड़ी कौन होंगे। गौरतलब है कि इन दोनों खिलाड़ियों को भारत की एशिया कप 2025 टीम के लिए नहीं चुना गया था और इंग्लैंड के साथ व्यस्त सीरीज़ में व्यस्त रहने के बाद फिलहाल आराम कर रहे हैं।

यहा देखें पूरा कार्यक्रम

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दोनों अनौपचारिक टेस्ट मैच लखनऊ के इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे , पहला मैच 16 से 19 सितंबर तक और दूसरा मैच 23 से 26 सितंबर तक खेला जाएगा। दो मैचों की श्रृंखला के बाद तीन अनौपचारिक एकदिवसीय मैच खेले जाएँगे। ये सीमित ओवरों के मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जाएँगे। सीनियर टीमें अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में तीन एकदिवसीय और पाँच टी20 मैच खेलेंगी।

मैचतारीखस्थान
पहला अनौपचारिक टेस्ट15 - 19 सितंबर 2025लखनऊ
दूसरा अनौपचारिक टेस्ट21 - 25 सितंबर 2025स्थान अभी घोषित नहीं

वनडे सीरीज का शेड्यूल

मैचतारीखस्थान
पहला वनडे30 सितंबर 2025कानपुर
दूसरा वनडे3 अक्टूबर 2025कानपुर
तीसरा वनडे5 अक्टूबर 2025कानपुर

Australia ए के खिलाफ बहु-दिवसीय मैचों के लिए भारत ए टीम

श्रेयस अय्यर (सी), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (डब्ल्यूके), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (वीसी और डब्ल्यूके), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नीतीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रिसिध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर

ये भी पढिए : दलीप ट्रॉफी में शतक ठोक इन 2 बल्लेबाजों ने कर ली वेस्टइंडीज सीरीज में जगह पक्की, खायेंगे पंत और साई सुदर्शन की जगह

Tagged:

team india shreyas iyer australia IND A vs AUS A Australia A
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ दो मैचों की अनऑफिशियल मल्टी-डे सीरीज़ के लिए श्रेयस अय्यर को भारत 'ए' टीम का कप्तान बनाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ दोनों अनऑफिशियल टेस्ट मैच लखनऊ के इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद तीन वनडे मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जाएंगे।