एजबेस्टन टेस्ट के बीच टीम इंडिया का ऐलान, RCB से खेलने वाले 6 खिलाड़ियों को 16 सदस्यीय दल में मौका

Published - 03 Jul 2025, 03:32 PM | Updated - 03 Jul 2025, 03:47 PM

Team India

Team India: भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच इस समय बर्मिंघम में 5 टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था, लेकिन भारत ने पहले बैटिंग करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 114 रन), यशस्वी जायलवाल (87) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 41) की शानदार पारियों की बदौलत 5 विकेट पर 310 रन बना लिए हैं।

भारत पहले पारी के आधार पर ड्राइविंग सीट पर नजर आ रहा है। वहीं, जहां एक तरफ यह घमासान जंग जारी है तो दूसरी तरफ नई टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले 6 खिलाड़ियों समेत 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम का कप्तान आरसीबी के दिग्गज खिलाड़ी को बनाया गया है।

18 जुलाई से होगी शुरुआत

एक तरफ भारत (Team India) और इंग्लैंड के बीच इंग्लिश सरजमीं पर 5 टेस्ट मैच की सीरीज का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं, दूसरी तरफ 18 जुलाई से इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग (WCL) 2025 की शुरुआत हो रही है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर अपने फैंस का मनोरंजन करते नजर आएंगे।

इस लीग के लिए भारतीय (Team India) दिग्गजों के नाम का ऐलान हो चुका है, जिसमें 6 खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दल से शामिल किए गए हैं, जबकि कप्तान भी बेंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज को ही बनाया गया है।

RCB से खेलने वाले 6 खिलाड़ियों को मौका

वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान भारत के पूर्व अनुभवी बल्लेबाज युवराज सिंह को सौंपी गई है। युवराज सिंह 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे और उन समय उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा था। वहीं, विनय कुमार, पार्थिव पटेल, आर.पी सिंह, मोहम्मद कैफ और रॉबिन उथप्पा भी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिनका चयन वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग 2025 में टीम इंडिया (Team India) में हुआ है।

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब यह खिलाड़ी WCL में टीम इंडिया (Team India) लीजेंड्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, बल्कि इससे पहले भी वह इस लीग में खेल चुके हैं और बता चुके हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी उनमें फिलहाल काफी क्रिकेट मौजूद है।

WCL 2025 के लिए Team India का पूरा स्क्वाड

युवराज सिंह (कप्तान) सुरेश रैना, इरफान पठान, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, विनय कुमार, आशीष नेहरा, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नामान ओझा, रीतिंदर सोढ़ी, अशोक डिंडा।

WCL 2025 का पूरा शेड्यूल:

तारीखदिनसमय (IST)मैचचरणस्थान
18 जुलाई, 2025शुक्रवार16:30इंग्लैंड चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंसलीग स्टेजएजबेस्टन, बर्मिंघम
19 जुलाई, 2025शनिवार12:30वेस्टइंडीज चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंसलीग स्टेजएजबेस्टन, बर्मिंघम
19 जुलाई, 2025शनिवार16:30इंग्लैंड चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंसलीग स्टेजएजबेस्टन, बर्मिंघम
20 जुलाई, 2025रविवार16:30भारत चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंसलीग स्टेजएजबेस्टन, बर्मिंघम
22 जुलाई, 2025मंगलवार12:30भारत चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंसलीग स्टेज
काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन
22 जुलाई, 2025मंगलवार16:30इंग्लैंड चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंसलीग स्टेज
काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन
23 जुलाई, 2025बुधवार16:30ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंसलीग स्टेज
काउंटी ग्राउंड, नॉर्थम्प्टन
24 जुलाई, 2025गुरुवार16:30इंग्लैंड चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंसलीग स्टेज
ग्रेस रोड, लीसेस्टरशायर
25 जुलाई, 2025शुक्रवार16:30पाकिस्तान चैंपियंस बनाम दक्षिण अफ्रीका चैंपियंसलीग स्टेज
ग्रेस रोड, लीसेस्टरशायर
26 जुलाई, 2025शनिवार12:30भारत चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंसलीग स्टेजहेडिंग्ले, लीड्स
26 जुलाई, 2025शनिवार16:30पाकिस्तान चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंसलीग स्टेजहेडिंग्ले, लीड्स
27 जुलाई, 2025रविवार12:30दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस बनाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंसलीग स्टेजहेडिंग्ले, लीड्स
27 जुलाई, 2025रविवार16:30भारत चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंसलीग स्टेजहेडिंग्ले, लीड्स
29 जुलाई, 2025मंगलवार12:30ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस बनाम पाकिस्तान चैंपियंसलीग स्टेज
ग्रेस रोड, लीसेस्टरशायर
29 जुलाई, 2025मंगलवार16:30भारत चैंपियंस बनाम वेस्टइंडीज चैंपियंसलीग स्टेज
ग्रेस रोड, लीसेस्टरशायर
31 जुलाई, 2025गुरुवार12:30SF1 बनाम SF4सेमीफाइनल
एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम
31 जुलाई, 2025गुरुवार16:30SF2 बनाम SF3सेमीफाइनल
एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम
2 अगस्त, 2025शनिवार16:30फाइनलिस्ट 1 बनाम फाइनलिस्ट 2फाइनल
एजबेस्टन स्टेडियम, बर्मिंघम

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच टी20 मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में मुंबई इंडियंस से खेले 9 खिलाड़ी शामिल

Tagged:

RCB yuvraj singh IND vs ENG Test Series World Championship of Legends 2025 IND vs ENG T20I Series
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर