इंग्लैंड दौरे के अंतिम 2 टेस्ट से पहले टीम इंडिया का ऐलान, 17 सदस्यीय दल में CSK के 2, तो MI से 1 खिलाड़ी का नाम

Published - 21 Jul 2025, 01:17 PM | Updated - 21 Jul 2025, 01:26 PM

Team India Announced Before Last 2 Tests Of England Tour 2 Players From CSK And 1 Player From MI In 17 Member Squad

भारतीय टीम (Team India) को 23 जुलाई से मैनचेस्टर के मैदान पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच खेलना है। इस समय टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है। जहां पर एक जीत के साथ शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम 1-2 से सीरीज में पीछे है। अब सीरीज बचाने के लिए भारतीय टीम को आगामी मैनचेस्टर टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी।

लेकिन इस मैच से पहले टीम (Team India) में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाकी के दो मैचों के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया है। जहां पर कुल 17 खिलाड़ियों के नाम हैं, इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के दो और मुंबई इंडियंस के सिर्फ एक ही खिलाड़ी को टीम में स्थान दिया गया है।

ये भी पढ़ें- मैनचेस्टर टेस्ट शुरू होने से पहले ही बैकफुट पर टीम इंडिया, बुमराह समेत ये 3 गेंदबाज मुकाबले से बाहर

मैनचेस्टर टेस्ट पहले Team India का ऐलान

Team India Announced Before Last 2 Tests Of England Tour 2 Players From CSK And 1 Player From MI In 17 Member Squad 1

भारत (Team India) और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाना है। लेकिन इससे पहले ही 17 खिलाड़ियों की टीम का बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया है। टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) और उप-कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) हैं। लेकिन मैच से पहले दो खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना पड़ा है।

नीतीश कुमार रेड्डी लेग इंजरी की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए है। बीसीसीआई ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि वो इंजरी की वजह से वापस भारत लौटेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्रैक्टिस सेशन के दौरान हाथ में चोट लग गई थी। इसी के चलते वो मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो गए हैं। हालांकि, उन्हें सीरीज के आखिरी मैच से अभी बाहर नहीं किया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों पर एक्सपर्ट्स नजर बनाए हुए हैं।

CSK के दो खिलाड़ियों को मिली Team India में जगह

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बीसीसीआई ने चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ी को भारतीय स्क्वाड (Team India) में मौका दिया है। इन खिलाड़ियों में ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज का नाम शामिल है। अंशुल कंबोज को मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया है।

इस आईपीएल सीजन वो सीएसके का हिस्सा थे। जहां पर खिलाड़ी ने 8 मैचों में 8 विकेट निकाले थे। वहीं, इंग्लैंड लॉंयंस के खिलाफ उन्होंने दो मैचो में 5 विकेट लिए थे और एक हाफ सेंचुरी भी लगाई थी। वहीं, रवींद्र जडेजा लगातार टीम इंडिया का हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें- धोनी के खास चेले पर मेहरबान हुए कोच गंभीर, रातों-रात कराई मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में एंट्री

MI के इस खिलाड़ी पर टिकी है Team India की जीत!

भारतीय स्क्वाड में मुंबई इंडियंस के सिर्फ जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। वो मुंबई के खेमे का हिस्सा है। हालांकि, उनके मैनचेस्टर टेस्ट खेलने पर संशय बना हुआ है। बता दें कि बुमराह ने सीरीज की शुरुआत में ही साफ कर दिया था कि वो सीरीज के सिर्फ तीन मैचों में ही टीम का हिस्सा होंगे।

लेकिन सीरीज जीतने के लिए अहम आगामी मैच और लॉर्ड्स टेस्ट के बाद करीब 8 दिन के आराम के बाद टीम इंडिया (Team India) अगला मैच खेलने उतरेगी, ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में खेलते नजर आ सकते हैं।

चौथे टेस्ट के लिए भारत की टीम:

शुमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद। सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित-कोहली-शमी-हार्दिक की वापसी

Tagged:

team india jasprit bumrah ravindra jadeja Ind vs Eng Anshul Kamboj
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर