World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होने जा रहा है. जिसके लिए सभी टीमें कड़ी मेहनत कर रही है. विश्व कप 2023के लिए दो महीने से भी कम का समय बचा है. टीम इंडिया का वेस्टइंडीज समाप्त हो चुका है. इसके बाद भारत को आयरलैंड से भिड़ना है.
इस बीच BCCI विश्व कप के टीम इंडिया की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकता है. जिसमें केएल राहुल-अय्यर और बुमराह को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. जबकि इन 3 खिलाड़ियों पहली बार विश्व कप में मौका मिल सकता है.
World Cup 2023: रोहित के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया अपने बैटिंग ऑर्डर की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है. ये समस्यां त्यों की ज्यों बनी हुई है. ऐसे में वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सलामी में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
वेस्टइंडीज दौरे पर बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायवाल (Yashasvi Jaiswal) को कौ मौका दिया गया था. जिन्होंने इस दौरे पर अपने प्रदर्शन से गहरी छाप छो़ड़ी. उन्होंने डेब्यू टेस्ट 171 की पारी खेली. जबकि टी20 करियर के दूसरे मैच में ही 84 रन ठोक दिए. ऐसे में राइट एंड लेफ्ट के कॉम्बिनेश को ध्यान में रखते हुए विश्व कप में रोहित- यशस्वी आजमा जा सकता है. रोहित के साथ के जायसवाल ओपनिंग में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों की होगी एंट्री
अब बात मिडिल ऑर्डर की करते हैं. अगर यशस्वी को ओपनिंग करने का मौका मिलता है. बड़ा सवाल यह कि गिल कहां बल्लेबाजी करेंगे? ऐसे बाहर बैठा जा सकता है. क्योंकि उनका एकदिवसीय क्रिकेट में फॉर्म कोई खास नहीं है. वहीं दूसरी ओर खबरे हैं कि लोकेश राहुल पूरी तरह से फीट नहीं जिसकी वजह से वह इस विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से बाहर हो सकते हैं और ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है.
विराट कोहली नंबर तीन पर ही बल्लेबाजी करेंगे, जबकि नंबर-4 पर अय्यर की जगह तिलक वर्मा को देखा जा सकता है. वेस्टइंडीज दौरे पर तिलक ने विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है. वह इस क्रम में पूरी तरह से फिट होते हैं. उन्हें लेफ्ट हेंडर होने की वजह से मिडिल ऑर्डर में रखा जा सकता है.
वहीं स्क्वाड में अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य राहणे की एंटी हो सकती है, राहणे ने आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की. यही कारण है कि चयनकर्ता उन्हे विश्व कप में चुन सकते हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव को ईशान किशन (WK), पांच और छह बैटिंग करने को मिल सकती है.
ये गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी करेगा पूरी
अंत में बात में टीम इंडिया की गेंदबाजी की करते हैं. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) से पहले खबरें हैं कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. क्योंकि वह पूरी तरह से फिट नहीं है. ऐसे में बीसीसीआई उनके करियर के साथ जोखिम नहीं लेना चाहेंगी. ऐसे में जसप्रीत बुमराह की कोई कमी पूरी कर सकता है तो वह बिहार के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार हो सकते हैं. जिन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया.
मुकेश कुमार के पास जस्सी की तरह गेंदबाजी में काफी वैरिएशन है. वह सटीक योर्कर के साथ स्लोरवन वन भी करते हैं. जिसमें विकेट मिलने की पूरी संभावना रहती है. जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज लीड़ भूमिका में होंगे. तेज गेंदबाजी का जिम्मां इन दोनों खिलाड़ियों के कंधे पर ही होगा. सिराज अच्छी फॉर्म में है. जिसका फायदा विश्व कप मे टीम इंडिया को मिल सकता है. जबकि स्पिन डिपार्टमेंट का मोर्चा कुलदीप यादव, युवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन संभाल सकते हैं.
वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की संभावित 17 सदस्यीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य राहणे, ईशान किशन (WK), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, कुलदीप यादव, युवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन.
यह भी पढ़े: विराट-सूर्या नहीं, वर्ल्ड कप में ये भारतीय खिलाड़ी जिताएगा ट्रॉफी, युवराज सिंह ने बयान देकर मचाई सनसनी