वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान गिल-सूर्या हुए बाहर! श्रेयस अय्यर-बुमराह की एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
Team India announced 15-member squad for World Cup 2023 Shubman Gill-Suryakumar Yadav dropped

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 2 दिन बचे हैं. मालूम हो कि आईसीसी पहले ही टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा कर चुकी है. आपको बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से होगी, जबकि इसका समापन 19 नवंबर को होगा. भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलकर करेगी. इस इवेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. ऐसे में सभी लोगों को अब क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए भारतीय टीम का इंतजार है. ऐसे में आइए जानते हैं कि 15 सदस्यीय टीम में किन खिलाड़ियों को वर्ल्ड के लिए 2023 के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है...

World Cup 2023 के लिए टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा

publive-image

विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए बीसीसीआई जमकर तैयारी कर रही है. भारतीय क्रिकेट टीम ने 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीता है। इसलिए विश्व कप 2023 में बीसीसीआई 15 सदस्यीय टीम में युवा के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों को भी मौका दे सकती है। टीम इंडिया का ताकि टीम में संतुलन बना रहे और खिताब जीतने की संभावना प्रबल रहे.

रोहित शर्मा कर करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

Rohit Sharma

ऐसे में अगर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया की कप्तानी की बात करें तो ये जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर रहने वाली है. टीम प्रबंधन भारत की कप्तानी में कोई बदलाव नहीं करेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि रोहित शर्मा काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं. साथ ही वह एक धाकड़ बल्लेबाज भी हैं. ऐसे में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी संभालते नजर आएंगे. उपपत्नी की बात करें तो हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की उपकप्तानी संभाल सकते हैं. उन्होंने रोहित की गैरमौजूदगी में टीम को अच्छे से संभाला है.

ये भी पढें : अंग्रेजी सरजमीं पर आपस में बुरी तरह भिड़े चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी शॉ, इंग्लैंड में कटाई देश की नाक, VIDEO हुआ वायरल 

बतौर ओपनर ये खिलाड़ी निभा सकते हैं भूमिका

Ishan Kishan

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)में टीम इंडिया में ओपनिंग बल्लेबाज की बात करें तो रोहित शर्मा के साथ इशान किशन और शिखर धवन को जगह मिल सकती है. युवा खिलाड़ी शुबमन गिल भी ओपनिंग बल्लेबाज की रेस में सबसे आगे थे. लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. उनके उलट ईशान किशन ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में ईशान किशन ने लगातार तीनों मैचों में ओपनिंग करते हुए अर्धशतक जड़े. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते. ऐसे में चयनकर्ता गिल की जगह ईशान को मौका दे सकते हैं. इसके साथ ही सलामी बल्लेबाज के तौर पर शिखर धवन को भी मौका मिल सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि आईसीसी टूर्नामेंट्स में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है.

ये खिलाड़ी मध्यक्रम में टीम में हो सकते हैं शामिल

इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया की टीम में विराट कोहली को जगह मिलना तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं. ऐसे में उन्हें मौका जरूर मिला. अगर मध्यक्रम की बात करें तो श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और संजू सैमसन को यह जिम्मेदारी मिल सकती है.

बता दें कि अय्यर और राहुल फिलहाल चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हैं. हालांकि दोनों खिलाड़ी जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. केएल राहुल भी टीम इंडिया में विकेटकीपर की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. संजू सैमसन को इसलिए मोका मिल सकता है, क्योंकि निचले क्रम में उनका प्रदर्शन अच्छा है. इस स्थान पर पहले सूर्यकुमार यादव के नाम की चर्चा थी. लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें मौका नहीं देंगे.

ये भी पढें : ऑस्ट्रेलिया के बाद BCCI ने भी किया वनडे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित से छिनी कप्तानी, संजू-सूर्या हुए बाहर

इन खिलाड़ियों के चयन पर संशय!

अगर ऑलराउंडर खिलाड़ियों की बात करें तो टीम इंडिया की टीम में हार्दिक पंड्या और रवींद्र जड़ेजा को मौका मिलना तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों मैच विनर खिलाड़ी हैं और दोनों ने कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाई है. लेकिन अगर तीसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी की बात करें तो इस स्थान पर संशय बना हुआ है. इस स्थान के लिए दो खिलाड़ी दावेदार हैं.

शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल दोनों का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. चयनकर्ताओं के लिए दोनों में से किसी एक को चुनना आसान नहीं होगा. हालांकि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अक्षर पटेल को टीम इंडिया में मौका मिलने की संभावना ज्यादा है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत की पिच स्पिन गेंदबाजों की है और पटेल स्पिन गेंदबाजी करने में माहिर हैं. इस तरह उनका पलड़ा भारी है.

पांच गेंदबाजों के साथ मिलेगी जगह

इसके अलावा अगर गेंदबाजी की बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए चयनकर्ता 5 गेंदबाजों को मौका दे सकते हैं. स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो इसमें दो खिलाड़ियों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका मिलना तय है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों अपनी घूमती गेंद से दुनिया के किसी भी बल्लेबाज को फंसा सकते हैं. इसलिए चयनकर्ता इन दोनों को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करेंगे.

इसके अलावा तेज गेंदबाजी की बात करें तो ये जिम्मेदारी जयप्रीत बुमराह के कंधों पर रहने वाली है. हालांकि वह अभी भी टीम इंडिया से बाहर हैं. लेकिन वह जल्द ही आयरलैंड दौरे से टीम इंडिया में वापसी करते नजर आएंगे. इस दौरान मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज विश्व कप टीम में बुमराह का समर्थन करते नजर आएंगे। आपको बता दें कि इस साल दोनों खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है.

World Cup 2023 के लिए संभावित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल.

ये भी पढें : “मेरे लिए लक्ष्य मायने नहीं रखता”, निकोलस पूरन ने भारतीय बल्लेबाजों पर कसा तंज, इस बयान से सूर्या-शुभमन को लगेगी मिर्ची!

team india World Cup 2023