अभिषेक, सुंदर, रेड्डी, हर्षित, जितेश...... कैनबरा और मेलबर्न टी20 के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम घोषित
Published - 27 Oct 2025, 10:31 AM | Updated - 27 Oct 2025, 10:32 AM
Table of Contents
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शिकस्त मिलने के बाद अब भारतीय टीम (Team India) की नजर टी20 श्रृंखला को अपने नाम करने पर होगी। जहां वनडे की कप्तानी युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल करते नजर आए थे तो टी20 में चीफ सेलेक्टर द्वारा उन्हें उप कप्तान बनाया गया है, जबकि अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा और जितेश शर्मा को भी मुख्य चयन समिति ने स्क्वाड में शामिल किया है।
चलिए आपको बताते हैं कि इन दो के अलावा कैनबरा और मेलबर्न टी20 मैच के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम (Team India) में किन-किन प्लेयर्स को शामिल किया गया है।
इस खिलाड़ी को बनाया बोर्ड ने कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का कप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया है। सूर्या की कप्तानी में भारत ने हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब जीता था, जबकि जब से वह टी20 प्रारूप के कप्तान बने हैं भारत ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है, चाहे वह घरेलू या फिर विदेशी दौरा।
भारतीय टीम (Team India) ने हर जगह जाकर तिरंगा फहराया है। अब सूर्या का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में जाकर टी20 सीरीज जीतना होगा, ताकि वह अपनी ट्रॉफी कलेक्शन में इस सीरीज की ट्रॉफी को भी शामिल कर सके।
शुभमन गिल समेत इन खिलाड़ियों को मौका
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के टी20 सीरीज में युवा धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल को भी शामिल किया है, जिन्हें टीम का उप कप्तान बनाया गया है। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेलते नजर आएंगे।
अभिषेक के अलावा तिलक वर्मा और जितेश शर्मा भी भारत की 16 सदस्यीय टीम (Team India) का हिस्सा हैं। बता दें कि, जितेश को काफी समय बाद द्विपक्षीय सीरीज के स्क्वाड में शामिल किया गया है, क्योंकि उन्होंने अपना आखिरी मैच जनवरी 2024 को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम (Team India) से ड्रॉप कर दिया गया था।
कैनबरा और मेलबर्न टी20 के लिए Team India घोषित
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए मुख्य चयन समिति ने 4 अक्टूबर को ही स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। भारत कैनबरा और मेलबर्न में चयन किए स्क्वाड के साथ मैदान पर उतरेगा, जबकि आगामी बचे हुए तीन मैचों में भी भारत का सेम स्क्वाड रह सकता है।
दरअसल, अगर सीरीज के बीच कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता है तो फिर भारत पूरे पांच मैच इसी दल के साथ खेलने वाला है, लेकिन अगर को चोटिल हो जाता है तो फिर उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। बता दें कि, कैनबरा में 29 अक्टूबर को सीरीज का उद्घाटन मैच खेला जाएगा तो 31 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया आपस में भिड़ंगी।
टी20 सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
ऑथर के बारे में
क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर