इस भारतीय ऑलराउंडर के भाई ने तिरंगे को दिया धोखा, टीम इंडिया छोड़ युगांडा क्रिकेट टीम में किया डेब्यू

Published - 15 Nov 2024, 11:20 AM

raghav dhawan

Team India: भारत में क्रिकेट का खेल फैंस के लिए किसी जुनून से कम नहीं होता। इस देश में रहने वाले लाखों लोग क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं और अपने सफर की शुरआत करते हैं। हालांकि 140 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले इस देश में कुछ ही क्रिकेटर्स टीम इंडिया (Team India) के लिए खेल पाते हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिन्हें अपनी काबिलियत साबित करने के लिए दूसरे देशों का रुख करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर के भाई के साथ, जिन्हें टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिली तो वह अपनी किस्मत आजमाने युगांडा चले गए और वहां अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया।

यह भी पढ़ेंः रणजी में विकेट पर विकेट ले मोहम्मद शमी ने किया सेलेक्टर्स को मजबूर, सीधे कटाई ऑस्ट्रेलिया की टिकट, पर्थ में लेंगे इस गेंदबाज की जगह

राघव धवन ने भारत छोड़ा युंगाड़ा के लिए किया डेब्यू

raghv dhawan

ऋषि धवन (Rishi Dhawan) घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए खेलते हैं। उन्हीं की तरह उनके भाई राघव धवन भी हिमाचल प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ चुके हैं। उन्हें 26 फर्स्ट क्लास, 9 लिस्ट-ए और 16 टी-20 मैचों में भी मौका मिल। लेकिन टीम इंडिया (Team India) की तरफ से ना खेलने के दुख ने उन्हें युगांडा जाने पर मजबूर कर दिया। युगांड़ा जाने के करीब 3 साल बाद 28 अक्टूबर 2024 को राघव ने अपना पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला। अपने पहले मैच में राघव ने 17 गेंदों में 4 चौक्कों की मदद 27 रन बनाए।

लिस्ट ए मैच में भी बल्लेबाजी करते हुए आए नजर

युगांडा के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में मौके मिलने के बाद राघव को युगांडा की तरफ से सिंगापुर के खिलाफ अपना पहला लिस्ट ए मुकाबला खेलने का मौका मिला। अपने पहले लिस्ट ए मैच में वह 2 गेंदें खेलकर भी जीरो पर ही आउट हो गए। लेकिन उनकी टीम से ये मुकाबला जीत लिया था। इसके बाद अगले दो मुकाबलों में राघव ने 10 और 46 रन बनाए।

Team India के लिए खेल चुके हैं ऋषि धवन

भले ही राघव को भारतीय टीम (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका ना मिला हो लेकिन उनके बड़े भाई ऋषि धवन टीम इंडिया के लिए 3 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेल चुके हैं। वऩडे में ऋषि के नाम 12 रन और 1 विकेट दर्ज हैं जबकि टी20 में उन्होंने 1 रन के साथ 1 विकेट चटकाया है। आईपीएल (IPL) में ऋषि ने 39 मुकाबलों में 210 रन बनाने के साथ 25 विकेट भी चटकाए हैं।

यह भी पढ़ेंः 4,4,4,4,4,4... रणजी ट्रॉफी खेल रहे करूण नायर ने 36 बार गेंद को पहुंचाया बाऊंड्री पार, ट्रिपल सेंचुरी ठोक कदमों में झुकाई दुनिया

Tagged:

team india Rishi Dhawan
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.