टीम इंडिया (Team India) का टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सफ़र 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाला है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने वार्म अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी थी. वर्ल्ड कप 2022 में जीत दर्ज करने के लिए जहां पर टीम इंडिया पसीना बहा कर जमकर तैयारी कर रही है वही पर अब एक भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम का एक आलराउंडर खिलाड़ी चोट के लिए पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया है.
वेंकटेश अय्यर हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/Venkatesh-Iyer-IPL-stars-who-Flopped-in-International-Cricket-1-1024x538.jpg)
दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 16 अक्टूबर को खेले गये मध्य प्रदेश बनाम रेलवेज के बीच मुकाबले के दौरान मध्य प्रदेश का ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर टखने में चोट लगने की वजह से अब इस पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो चुके हैं. बता दें की पिछले मुकाबले में अय्यर की छोटी सी पारी की बदौलत मध्य प्रदेश रेलवे को हराने में कामयाब हुई थी.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभी तक अय्यर 4 मुकाबले खेल चुके है. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारी भी निकल चुकी है. उन्होंने 63.00 के बेहतरीन औसत से 4 मैचों में 189 रन बनाये है जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 161 से भी ज्यादा का रहा है. इसके आलवा उन्होंने गेंदबाज़ी में भी कमाल किया है. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ महज 20 रन देकर 6 विकेट चटकाये थे.
टूटे पैर की फोटो शेयर कर दिया ये मैसेज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/FffVOcfaMAAphyj-819x1024.jpg)
वेंकटेश अय्यर ने ट्विटर पर अपने फ्रैक्चर वाले पैर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "टूटी एड़ी के साथ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बचे हुए मैच नहीं खेल पाने से दुखी हूं. उम्मीद करता हूं जल्द ही मैदान पर वापसी होगी. मैं किनारे से अपने मध्यप्रदेश के लड़कों को चीयर करूंगा. इसी तरह पॉजिटिव वाइब्स के साथ आगे बढ़ो."
Team India के लिए कर चुके है डेब्यू
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/2d745-16438641312297-1920-1024x764.jpg)
वेंकटेश अय्यर टीम इंडिया के लिए 2021 में डेब्यू कर चुके है. उन्होंने इंडिया के लिए वाइट बॉल क्रिकेट खेला है. उन्होंने 2 वनडे मुकाबलों में 22 रन बनाने के साथ-साथ 9 टी20 मुकाबलों में 33.25 की औसत से 133 रन बनाये है. इसके अलावा गेंदबाज़ी की बात करे तो उन्होंने टी20 फॉर्मेट में 5 विकेट भी अपने नाम किये है. आईपीएल में भी अय्यर कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेल चुके है. उनके नाम 22 मैचों में 3 विकेट के साथ 67 रन दर्ज है.