21वीं की भारत की बेस्ट प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, गंभीर-विराट हुए शामिल, तो धोनी-युवराज बाहर

author-image
Nishant Kumar
New Update
21वीं की भारत की बेस्ट प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, गंभीर-विराट हुए शामिल, तो धोनी-युवराज बाहर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल हारने के बाद भारत की टेस्ट टीम में उथल-पुथल मची हुई है। इसी वजह से अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में जगह नहीं दी गई। उनकी जगह टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हालांकि, दिग्गज खिलाड़ियों और फैंस का मानना था कि WTC फाइनल में भारत की प्लेइंग 11 (Team India Playing 11) में सही खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला, जिसकी वजह से टीम इंडिया हार गई। ऐसे आइए आपको बताते हैं कि टेस्ट में भारत की 21वीं सदी की आल टाइम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।

Team India Playing 11 में ओपनर के तौर पर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर

 team India , team India playing 11 , virat kohli , sachin tendulkar

टेस्ट में भारत की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 (Team India Playing 11)में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर को ओपनर के तौर पर टीम में हो सकते है। वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट बेसबॉल मानसिकता से खेला जा रहा है। ऐसे में ये दोनों बेसबॉल वाली क्रिकेट खेल सकते हैं। साथ ही वीरू और गंभीर दोनों टेस्ट मैचों में वनडे क्रिकेट की तरह बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में इन दोनों को बतौर ओपनर टीम में जगह दी जा सकती है। इसके साथ ही टीम में दाएं और बाएं बल्लेबाजों का परफेक्ट कॉम्बिनेशन टीम को मिलेगा।

विराट कोहली कप्तान

 team India , team India playing 11 , virat kohli , sachin tendulkar

इसके अलावा तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ को शामिल किया जा सकता है। उनके आने से टीम में स्थिरता आएगी, इसलिए राहुल द्रविड़ को नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जा सकता है। चौथे नंबर पर सचिन तेंदुलकर को टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है। सचिन स्थिरता और आक्रामकता दोनों के साथ बल्लेबाजी कर सकते हैं।

वहीं पांचवें नंबर पर विराट कोहली को जगह मिल सकती है। इसके साथ ही टीम इंडिय इस प्लेइंग 11(Team India Playing 11) विराट कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया पांच बार टेस्ट मैसे जीत चुकी है।

विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत

 team India , team India playing 11 , virat kohli , sachin tendulkar

इसके बाद छठे नंबर पर ऋषभ पंत को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। मालूम हो टेस्ट में पंत के आंकड़े भारत के किसी भी दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के मुकाबले काफी अच्छे हैं. ऐसे में ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. अगर ऑलराउंडर की बात करें तो इस भूमिका में सिर्फ रवींद्र जड़ेजा ही फिट बैठते हैं. क्योंकि जड़ेजा इस समय टेस्ट में नंबर 1 ऑलराउंडर हैं। ऐसे में जडेजा को नंबर 7 बनाने के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

ये खिलाड़ी गेंदबाजी की कमान संभाल सकते हैं

इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो स्पिन गेंदबाजी में रवि अश्विन का शामिल होना टेढ़ी खीर रहेगा। मालूम हो कि फिलहाल वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाजों में जहीर खान, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की इस प्लेइंग 11 (Team India Playing 11) में शामिल करना सही रहेगा।

टेस्ट में 21वीं सदी की भारत की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11

वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रवि अश्विन, जहीर खान, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा

ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह या तिलक वर्मा नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था T20 सीरीज में जगह पाने का हकदार, छक्के लगाने में युवराज का गुरु

Virat Kohli sachin tendulkar team india Team India Playing 11