इस वक्त टीम इंडिया के पास हो गई है ऑलराउंडर्स की भरमार, जानिए क्यों दुविधा में हैं चयनकर्ता

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India is full of all-rounders at this time, know why the selectors are in a dilemma

टीम इंडिया (Team India) में इस समय ऑलराउंडर्स के तौर पर विकल्प देखें तो इसकी कमी नहीं है. आईपीएल 2022 का 15वां सीजन संपन्न होने के बाद तो इससे जुड़ी तस्वीरें और भी ज्यादा स्पष्ट हो गई हैं. ऐसे में प्लेइंग इलेवन में किसी एक का चयन करना भी सबसे बड़ी दुविधा बन चुका है. टीम में भले ही इन खिलाड़ियों को जगह दी जा रही है. लेकिन, इलेवन में किसी एक को ही मौका दिया जा सकता है.

एक समय में टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या ऑलराउंडर्स ही थे. खासकर हार्दिक पांड्या की इंजरी के बाद रवींद्र जडेजा के बैकअप में भारत के पास ऐसा कोई प्लेयर नहीं था जो इस भूमिका में फिट हो सके. लेकिन, अब भारत के पास विकल्प की कमी नहीं है. जो प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने और टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं.

इस खास रिपोर्ट में हम ऐसे ही 4 ऑलराउंडर्स की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने ऑलराउंडर्स के तौर पर खुद को साबित किया है और टीम इंडिया (Team India) में वापसी कर चुके हैं.

1. हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी हरफनमौला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जिन्होंने हाल ही में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 की ट्रॉफी जिताई है. उन्होंने 14वें सीजन में न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी अपनी फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बतौर कप्तान और बतौर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर बीसीसीआई चयनकर्ताओं को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जगह देने पर मजबूर दिया था.

हार्दिक ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए पिछले साल खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में खेला था. इसके बाद से ही वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने खुद बोर्ड से रिकवरी के लिए वक्त मांगा गया था. लेकिन, अब उन्हें आईपीएल 2022 में टाइटंस के लिए कप्तान के तौर पर खेलते हुए देखा गया. उन्होंने 15 मैच में 44.27 की औसत से खेलते हुए 487 रनों के आंकड़े को छुआ था.

वहीं गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. 15 मुकाबले में 7.28 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 8 विकेट अपने नाम किया था. इस सीजन में उनकी फॉर्म और परफॉर्मेंस को देखते हुए ही उन्हें अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज में जगह दी गई है. ऐसे में अब उनका Team India की ओर से खेलना तय माना जा रहा है.

2. अक्षर पटेल

Axar Patel

इस लिस्ट में दूसरे नंबर अक्षर पटेल (Axar Patel) का नाम आता है जिन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. लेकिन, इन दिनों उनकी गेंदबाजी की धार कहीं गायब दिख रही है. इसका अंदाजा उनके आईपीएल 2022 में परफॉर्मेंस से लगा सकते हैं. उन्होंने इस सीजन भले ही गेंद से निराश किया. लेकिन, बल्ले से खास छाप छोड़ी थी. अक्षर में वो काबिलियत है कि वो आखिरी समय में गेम का पासा पलट सकते हैं.

उन्होंने आईपीएल 2022 में इस परीक्षा को पास भी किया था. लेकिन, उम्मीद है कि वो जल्द ही अपनी गेंदबाजी फॉर्म में वापसी करेंगे. भारतीय टीम के लिए इस समय वो भी ऑलराउंडर्स के तौर पर बड़ा विकल्प हैं. उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टी-20 साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ थे. इसके बाद उन्हें टेस्ट प्रारूप में खेलते हुए देखा गया था. वहीं आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस सीजन में 13 मैच खेलते हुए उन्होंने 6 विकेट झटके थे और 182 रन बनाए थे. भारत के लिए वो भी ऑलराउंडर के तौर पर एक शानदार विकल्प हैं.

3. दीपक हुड्डा

Deepak Hooda

इस लिस्ट में तीसरा बड़ा नाम दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का आता है जिन्हें आईपीएल 2022 के 15वें सीजन में बल्ले से कहर बरपाते हुए देखा गया. इस सीजन लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से मध्यक्रम में हुड्डा को बल्लेबाजी का मौका दिया गया था और इस मौके का उन्होंने जबरदस्त फायदा उठाया और जबरदस्त प्रदर्शन किया.

इस टूर्नामेंट से पहले हुड्डा को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में डेब्यू का मौका मिला था. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ भी खेली घरेलू सीरीज में चुना गया था और उन्होंने दोनों ही सीरीज में बल्ले और गेंद से कमाल प्रदर्शन किया था.

इसी कंसिस्टेंसी को उन्होंने आईपीएल 2022 में जारी रखा और अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया. इस समय टीम इंडिया (Team India) में हुड्डा की गिनती भी बेहतरीन ऑलराउंडर्स में हो रही है. ऐसे में जाहिर तौर पर किसी एक को प्लेइंग इलेवन के लिए चुनना मैनेजमेंट के लिए पाथापच्ची से कम नहीं है.

4. वेंकटेश अय्यर

Venkatesh Iyer

चौथे और आखिरी नंबर पर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का नाम आता है जो इस समय अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके पास आईपीएल 2022 में खुद को साबित करने का बेहतर मौका था. लेकिन, ओपनिंग और ऑलराउंडर के तौर पर कुछ छाप इस सीजन नहीं छोड़ सके. इसके बावजूद भी उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में शामिल किया गया है.

यानी बीसीसीआई चयनकर्ताओं को वेंकटेश पर पूरा भरोसा है कि वो इस उम्मीद पर खरे उतरेंगे. हालांकि उन्हें कुछ अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में खेलने का अनुभव भी हो चुका है और ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने लगभग बेहतर काम किया है. कुल मिलाकर ये कहना गलत नहीं होगा कि इस समय टीम इंडिया में ऑलराउंडर्स की कमी नहीं है. लेकिन, समस्या भी यही है कि किसे खेलने का मौका दिया जाए और किसे नहीं, क्योंकि स्क्वॉड में सभी को जगह मिली है.

team india hardik pandya axar patel deepak hooda Venkatesh iyer