वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू, हार्दिक-सिराज की वापसी, अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 15 Nov 2025, 03:17 PM | Updated - 15 Nov 2025, 03:20 PM

Team India

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद दोनों टीमें व्हाइट-बॉल क्रिकेट में आमने-सामने होंगी। 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी, जबकि 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

इस पूरी लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का ऐलान हो चुका है। टीम में सबसे बड़ा सरप्राइज 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का चयन है, जिन्हें इस दौरे पर अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिलने जा रहा है। वहीं हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज की भी टीम में वापसी हुई है। आइए जानते हैं, इस टी20 सीरीज के लिए किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली है?

14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मिली जगह

भारतीय टीम (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी को टीम में शामिल किया है। वैभव ने हाल ही में आईपीएल, फर्स्ट क्लास क्रिकेट और इंडिया-A (Team India) के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया है।

दोहा में चल रहे राइजिंग एशिया कप 2025 में उन्होंने यूएई के खिलाफ मात्र 42 गेंदों पर 144 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 15 छक्के शामिल थे। इसी धमाकेदार फॉर्म के चलते उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है।

हार्दिक-सिराज की हो सकती हैं वापसी

इसके अलावा टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Team India) के मुख्य ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की भी वापसी होने की उम्मीद है। हार्दिक पंड्या एशिया कप के दौरान श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद वे कई महीनों तक मैदान से दूर रहे।

हालांकि, इस बीच उन्होंने अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत की है और अब वे पूरी तरह तैयार हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पंड्या की दमदार वापसी की संभावना मजबूत दिखाई दे रही है।

इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज भी टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं। सिराज पिछले एक साल से इस फॉर्मेट में टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनकी वापसी लगभग तय मानी जा रही है।

सूर्यकुमार यादव बने Team India के कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान की भूमिका दी गई है।

गिल ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की थी, हालांकि बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन खास प्रभावशाली नहीं रहा और टीम को 1-2 से सीरीज़ गंवानी पड़ी। अब गिल टी20 प्रारूप में उपकप्तान के रूप में टीम को जीत की राह पर ले जाने की कोशिश करेंगे।

वहीं, चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर ने सूर्यकुमार यादव पर भरोसा कायम रखते हुए उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए कप्तान के रूप में बरकरार रखा है।

9 दिसंबर से होगा टी20 सीरीज का आगाज़

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से पांच मैचों की रोमांचक टी20 सीरीज का आगाज़ होने जा रहा है। इस सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।

बीसीसीआई ने इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसमें पांच मुकाबले क्रमशः कटक , न्यू चंडीगढ़ , धर्मशाला , लखनऊ और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। सभी मैच रात 7:00 बजे से शुरू होंगे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए संभावित Team India इस प्रकार हैं :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) , वैभव सूर्यवंशी , वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या , मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़े : ऋतुराज गायकवाड़ के खुले किस्मत के दरवाजे, दूसरे टेस्ट में होंगे शामिल, इस चोटिल बल्लेबाज को करेंगे रिप्लेस

Disclaimer: दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए बीसीसीआई की ओर से अभी कोई आधिकारिक टीम घोषित नहीं की गई है। यह संभावित टीम मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार हैं। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

Tagged:

team india hardik pandya IND VS SA Vaibhav Suryavanshi

टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव कप्तान और शुभमन गिल उपकप्तान होंगे।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी।