T20 World Cup 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Team India vs Afghanistan) के बीच अबु धाबी के मैदान पर बड़ा मैच खेला जाने वाला है। इस मैच में दोनों ही टीमें सर्वश्रेष्ठ के साथ उतरकर जीत करना चाहेंगी। भारत अपनी पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी, तो वहीं अफगानिस्तान पिछले मैच में मिली जीत की लय के साथ उतरेगी। तो आइए इस बड़े मैच से पहले आपको अबु धाबी के मौसम का हाल बताते हैं।
मौसम नहीं करेगा मैच का मजा किरकिरा
IND vs AFG के बीच रविवार को हाईवोल्टेज मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का रोमांचक होना तय है, क्योंकि Team India पहली जीत के लिए बेताब होगी, वहीं पिछला मैच जीतकर आ रही अफगानिस्तान की टीम जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेगी।
तापमान अधिकतम 32 और निम्नतम 26 डिग्री रह सकता है। वहीं हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 66% रह सकती है। एक बार फिर खिलाड़ियों को ह्यूमिडिटी के बीच अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा, क्योंकि दुबई में भले ही मैच में बारिश बाधा ना डाल रही हो, लेकिन इतनी उमस में खिलाड़ियों को खुद को तरोताजा रखना आसान नहीं होता।
किसका पलड़ा रहा भारी
Team India vs Afghanistan के बीच एक बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच एक कड़ी टक्कर देखने को मिलना तय है। अब तक T20World Cup में ये दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने आई हैं और दोनों ही बार भारत ने जीत दर्ज की है। लेकिन इस बार अफगानिस्तान कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।
भारत खेले गए दोनों ही मैच हारकर आ रहा है, तो वहीं अफगानिस्तान ने पहले पाकिस्तान को कड़ी टक्कर दी और फिर नामिबिया को हराकर पहली जीत दर्ज की है। इस मैच में भारत के लिए करो या मरो वाली स्थिति है, क्योंकि पहले ही Team India के लिए टॉप-4 में पहुंचना मुश्किल है और अगर वह ये मैच हार जाते हैं, तो सारी उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। इसलिए इस मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ के साथ उतरेगी।