T20 World Cup 2021, MATCH PREVIEW: भारत-अफगानिस्तान के मैच से जुड़ी सभी जानकारी, पिच-मौसम के हाल से लेकर संभावित इलेवन

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india vs afghanistan

T20 World Cup 2021,में Team India अपना अगला मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (IND vs AFG) के साथ बुधवार को खेलने मैदान पर उतरेगी। इस मैच में भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाली स्थिति होगी। वहीं अफगानिस्तान टीम चाहेगी की वह जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखे। तो आइए इस महामुकाबले से पहले आपको इससे जुड़ी सभी जानकारी देते हैं।

Team India के लिए जीत होगी मुश्किल

IND vs NZ: Team India vs New Zealand IND vs NZ

Team India ने अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब अफगानिस्तान के खिलाफ Team India के लिए पूरी तरह से मैच करो या मरो की स्थिति में खेला जाएगा। पहले ही भारत के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाना मुश्किल हो चुका है, ऐसे में यदि भारत इस मैच को नहीं जीत पाता है तो उसके लिए सभी दरवाजे बंद हो जाएंगे।

इसलिए भारतीय टीम अपनी जी-जान लगाकर मैच जीतना चाहेगी। भारतीय टीम में बदलाव की गुंजाइश कम है, लेकिन कप्तान विराट कोहली मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की जगह रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा टीम के ओपनर्स को आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी और टीम को अच्छी शुरुआत देनी होगी।

अफगानिस्तान चाहेगा जीत की लय आगे बढ़ाना

Afghanistan vs team india Afghanistan vs Scotland

Team India के साथ खेले जाने वाले मुकाबले के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पूरी तरह तैयार है। टीम ने अपना पिछला मुकाबला नामिबिया के खिलाफ खेला था। जहां, टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर मैच जीत लिया था। मगर अब उनके सामने होगी विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक भारत।

भले ही भारत का कद बड़ा है, मगर इस मैच में कुछ भी हो सकता है, क्योंकि Team India ने इस टूर्नामेंट में लगातार दो मैच हारे हैं और उनपर काफी दबाव होगा। जबकि अफगानिस्तान के खिलाड़ी फॉर्म में हैं और उनकी स्पिन को खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होने वाला है।

हैड टू हैड

भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक T20 World Cup 2021 में 2 मैच खेले गए हैं और दोनों ही मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। मगर इस बार की कहानी कुछ और है। एक ओर है Team India जो आउट ऑफ फॉर्म है और अफगानिस्तान के खिलाड़ी इन फॉर्म हैं। ऐसे में भले ही हैड टू हैड भारत के पक्ष में है, लेकिन अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

मौसम का हाल

team india vs Afghanistan

IND vs AFG के बीच रविवार को हाईवोल्टेज मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का रोमांचक होना तय है, क्योंकि भारतीय टीम पहली जीत के लिए बेताब होगी, वहीं पिछला मैच जीतकर आ रही अफगानिस्तान की टीम जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेगी।

तापमान अधिकतम 32 और निम्नतम 26 डिग्री रह सकता है। वहीं हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और ह्यूमिडिटी 66% रह सकती है। एक बार फिर खिलाड़ियों को ह्यूमिडिटी के बीच अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा।

पिच का हाल

IND vs NZ IND vs NZ

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs AFG) के बीच अबु धाबी के मैदान पर एक हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। अब तक देखा गया है कि अबु धाबी में भी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है।

पिच पर एक बार फिर स्पिनर्स के लिए मदद होने की उम्मीद है। लेकिन तेज गेंदबाज सटीक लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करके विकेट निकाल सकते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी, क्योंकि यूएई में पहले बल्लेबाजी करते हुए सही टोटल बोर्ड पर लगाना काफी मुश्किल काम होता है।

कहां देख सकते हैं मैच

IND vs AFG का मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान 7 बजे मैदान पर आमने-सामने होंगे। इस मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा। इसके अलावा मैच की लाइव स्‍ट्रीमिंग डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार ऐप पर देख सकते हैं।

दोनों टीमों की संभावित इलेवन टीम

Team India-T20 World Cup 2021 Team India

Team India: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या/ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह ज़ज़ई, मोहम्मद शहज़ाद (विकेटकीपर), रहमानुल्ला गुरबाज़, नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्लाह शहीदी, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नायब, राशिद खान, करीम जनत, हामिद हसन, नवीन-उल-हक।

Virat Kohli team india rashid khan IND vs AFG T20 World Cup 2021