इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए ओवल टेस्ट मैच में Team India ने 157 रनों से बड़ी जीत अपने नाम कर ली है। मगर इस बीच जब भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करके रवींद्र जडेजा को बरकरार रखा था, तो ट्रोलर्स ने टीम चयन पर काफी सवाल खड़े किए थे। मगर अब जबकि भारत ये मैच जीत चुका है, तो साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स ने चयन पर सवाल उठाने वालो को करारा जवाब दिया।
ट्रोलर्स को दिया डिविलियर्स ने जवाब
As “spectators” of Test Cricket, just stop worrying about team selection and other nonsense and start appreciating the competition, passion, skill and patriotism unfolding in front of your eyes. You’re missing a good game!
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) September 6, 2021
ओवल टेस्ट मैच में विराट कोहली सहित टीम मैनेजमेंट ने रवींद्र जडेजा को स्पिन डिपार्टमेंट में बरकरार रखा और 4 तेज गेंदबाजों को शामिल किया। टीम का ये फैसला कई फैंस को पसंद नहीं आया और सोशल मीडिया पर टीम चयन पर काफई सवाल उठे। अब जबकि भारत ने इसी टीम के साथ मैच को 157 रनों से जीत लिया है, तो विराट कोहली के करीबी व पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने ट्रोलर्स को ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए जवाब दिया है।
डिविलियर्स ने लिखा- "टेस्ट क्रिकेट के दर्शकों की तरह टीम चयन और अन्य बकवास के बारे में सोचना बंद करके प्रतिस्पर्धा, जुनून, कौशल और देशभक्ति की प्रशंसा करो, जो आपकी आंखों के सामने है। आप एक अच्छे मैच से चूक रहे हैं।"
भारत को दी जीत की बधाई
Well played India, well Captained @imVkohli and amazing skill and guts from a few individuals. Also well played @root66 & England! Great ad for our beautiful game! Excited for the finale
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) September 6, 2021
Team India मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। अब सीरीज का अंतिम व पांचवां मुकाबला 10 सितंबर से मेनचेस्टर में शुरु होने वाला है। डिविलियर्स ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने भारत के खेल की सराहना की और आखिरी मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी। डिविलियर्स ने लिखा-"शानदार प्रदर्शन भारत। शानदार कप्तानी विराट कोहली और कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। जो रूट ने भी इंग्लैंड के लिए अच्छा खेला। क्रिकेट का अच्छा प्रचार। फाइनल के लिए रोमाांचित हूं।"
UAE पहुंच चुके हैं डिविलियर्स
आईपीएल 2021 के यूएई लेग की शुरुआत 19 सितंबर से होगी। जहां, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 20 सितंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ अपने अभियान को दोबारा शुरु करेगी। यूएई लेग के लिए डिविलियर्स यूएई पहुंच चुके हैं।
उन्होंने आरसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, ‘वापसी करके बहुत अच्छा लग रहा है. फिर से सबसे मिलूंगा. कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में हैं, लेकिन जल्दी ही आएंगे। हमारी शुरुआत अच्छी रही थी और वह लय कायम रखेंगे। मैं किसी बच्चे की तरह रोमांचित महसूस कर रहा हूं।’