साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, रहाणे-अश्विन से लेकर पुजारा तक इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका

Published - 25 Nov 2023, 08:27 AM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, रहाणे-अश्विन से लेकर पुजारा तक इन 15 खिलाड़ियो...

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही टी 20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका का दौरा करना है. भारतीय टीम को 10 दिसंबर 2023 से लेकर 7 जनवरी 2024 के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी 20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज सबसे आखिर में खेली जाएगी. इस बीच इस दौरे को लेकर एक बड़ी खबर आई है. जो टेस्ट सीरीज के लिहाज से काफी अहम है

टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया का नया शेड्यूल हुआ घोषित

Team India
Team India

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) ए साउथ अफ्रीका में तीन 4 दिवसीय मैच खेलेगी. टेस्ट सीरीज से पहले ये मैच भारत के लिए काफी अहम होंगे. खबरों के मुताबिक इन अभ्यास मैचों के लिए आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, जयंत यादव और उमेश यादव जैसे खिलाड़ियों को इंडिया ए टीम में शामिल किया जा सकता है.

क्यों कराई जा रही ये सीरीज?

Team India
Team India

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इस बार आगामी टेस्ट सीरीज में 2 टेस्ट खेले जाने हैं जो विश्व कप 2025 के फाइनल के लिहाज से काफी अहम हैं. इसलिए बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज से पहले तीन 4 दिवसीय मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) ए टीम को भेजने का फैसला किया है.

इसमें अधिकांश वे खिलाड़ी होंगे जो टेस्ट खेलते हैं. इससे भारतीय खिलाडियों को साउथ अफ्रीका की पिच और वहां के वातावरण के मुताबिक संतुलन बनाने में काफी सहायता मिलेगी जिससे टेस्ट सीरीज में फायदा होगा और टेस्ट सीरीज में जीत के लिए टीम इंडिया ज्यादा मजबूती से उतरेगी.

Team India: ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय संभावित टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अभिमन्यु ईश्वरन , हनुमा विहारी, जयंत यादव, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, उमेश यादव, आर अश्विन, केएस भरत (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, राहुल चाहर, ईशांत शर्मा, उमरान मलिक

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में इस ऑल राउंडर की किस्मत चमकाने जा रही है काव्या मारन, 35 करोड़ की बोली लगाकर करेंगी SRH में शामिल

ये भी पढ़ें- विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ रोचक तथ्य

Tagged:

team india sa vs ind