विदेशी दौरे पर एक साथ रवाना होगी भारत की A और B टीम, पहली बार इस देश के खिलाफ एक साथ खेलेंगे 22 खिलाड़ी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
team india A and b side will tour west indies 22 players will play against single team

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली है. इस दौरे पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई वेस्टइंडीज सीरीज को गंभीरता से ले रही है इसलिए 12 जुलाई से शुरु हो रही सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों से भरी मजबूत टीम भेज रही है. टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है जबकि टी 20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना अभी बाकी है.

टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से शुरु हो रही है इसलिए टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी पहले जाएंगे. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज जैसे कुछ खिलाड़ी टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में हैं लेकिन कुछ हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी वनडे और टी 20 खेलेंगे. इसलिए जो खिलाड़ी सिर्फ वनडे खेलेंगे वे बाद में जाएंगे.

बीसीसीआई संभवत: टेस्ट सीरीज के बीच में ही टी 20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दे ताकि वनडे और टी 20 की टीम एक साथ ही वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो. आईए देखते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का टी 20 दल कैसा हो सकता है?

हार्दिक पांड्या संभालेंगे कप्तानी

Hardik Pandya

टी 20 विश्व कप 2022 के बाद हार्दिक पांड्या लगातार टी 20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. बतौर कप्तान अबतक उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है और घरेलू तथा विदेशी जमीन पर भी भारतीय टीम को जीत दिलाई है. अब तो वनडे क्रिकेट में उन्हें उपकप्तान बना दिया गया है जो स्पष्ट संकेत है कि रोहित शर्मा के बाद वनडे क्रिकेट की कप्तानी भी हार्दिक पांड्या के हाथ में आ जाएगी. बहरहाल वेस्टइंडीज दौरे पर वे ही टी 20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालेंगे.

भारत को मिलेगी नई ओपनिंग जोड़ी

Yashasvi Jaiswal-Ruturaj Gaikwad

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को नई ओपनिंग जोड़ी मिल सकती है. ऐसी खबर है कि टेस्ट और वनडे टीम में शामिल शुभमन गिल को टी 20 सीरीज में आराम दिया जाएगा. रोहित शर्मा पहले से ही टी 20 फॉर्मेट नहीं खेल रहे हैं. इसलिए बतौर सलामी बल्लेबाज वेस्टइंडीज दौर पर भारतीय पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल करते हुए नजर आ सकते हैं. दाएं और बाएं हाथ के ये विस्फोटक बल्लेबाज ओपनिंग के लिए एक आदर्श जोड़ी साबित हो सकते हैं.

यशस्वी जायसवाल टेस्ट टीम में शामिल हैं तो ऋतुराज गायकवाड़ वनडे और टेस्ट दोनों टीम में शामिल हैं. ऋतुराज गायकवाड़ टी 20 और वनडे में डेब्यू कर चुके हैं जबकि जायसवाल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि IPL 2023 में इन दोनों बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था और तभी से टी 20 फॉर्मेट में इनके बतौर ओपनर खेलने की संभावना जताई जा रही है. तीसरे ओपनर के रुप में पृथ्वी शॉ को शामिल किया जा सकता है.

मध्यक्रम में होंगे ये बल्लेबाज

Suryakumar Yadav

टी 20 में मध्यक्रम बल्लेबाजी की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. वे तीसरे नंबर बल्लेबाजी के लिए आएंगे. सूर्यकुमार यादव दुनिया के बेहतरीन टी 20 बल्लेबाजों में से एक हैं और मौजूदा समय में ICC रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज हैं. आखिरी 10 टी 20 मैचों में दो शतक और दो अर्धशतक लगाने वाले सूर्या इस सीरीज में इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज होंगे. चौथे नंबर पर संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है. वे बतौर बल्लेबाज टीम में शामिल होंगे.

सैमसन ने अपने आखिरी 5 मैचों में 1 अर्धशतक लगाते हुए 145 रन बनाए हैं. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन को टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया जा सकता है. ईशान किशन का IPL 2023 में प्रदर्शन अच्छा रहा था और इसी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा. इसके अलावा IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह और राहुल त्रिपाठी को टीम में जगह दी जा सकती है.

ऑलराउंडर्स को मिलेगी प्राथमिकता

Deepak Hooda

हार्दिक पांड्या अपनी टीम में ऑलराउंडर्स को प्राथमिकता देते हैं जो टी 20 के लिहाज से काफी अहम है. हार्दिक खुद ऑलराउंडर इसलिए उनके अलावा टीम में अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या को टीम में जगह दी जा सकती है. दीपक हुड्डा का IPL 2023 में प्रदर्शन अच्छा नहीं था लेकिन उन्हें अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर टीम में शामिल किया जा सकता है. क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल और वेंकटेश अय्यर ने IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था.

क्रुणाल पांड्या ने लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी के साथ साथ गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था. तो वहीं अक्षर पटेल ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था.  IPL 2023 को अगर छोड़ भी दें तो अंतराष्ट्रीय स्तर पर अक्षर पेटल के प्रदर्शन में काफी सुधार आया है जो बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी देखा. इसके अलावा पिछले वेस्टइंडीज दौरे पर भी अक्षर पटेल का प्रदर्शन अच्छा रहा था.

इन गेंदबाजों को मिलेगी जगह

Umran Malik

वेस्टइंडीज दौरे पर टी 20 सीरीज में टीम इंडिया में (Team India) भुवेनश्वर कुमार, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह के रुप में 3 तेज गेंदबाजों को तो युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती के रुप में दो स्पिनर को मौका मिल सकता है. मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है. भुवनेश्वर कुमार ने हाल के दिनों में सिर्फ टी 20 खेली है और इस फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है.

वहीं अर्शदीप सिंह ने भी डेब्यू के बाद से टी 20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम में अपनी जगह पक्की की है. तीसरे तेंज गेंदबाज उमरान मलिक को अभी टीम इंडिया उभारना चाहती है जिसके लिए उन्हें मौका दिए जाने की जरुरत है. वहीं युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती दोनों की गेंदबाजी IPL 2023 में शानदार रही थी जिसकी वजह से उनका चयन तय है.

टी 20 के लिए संभावित टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रिंकु सिंह, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, भुवेनश्वर कुमार, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती

वनडे सीरीज के लिए घोषित टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, आर जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें- इस भारतीय खिलाड़ी को मिली देश से गद्दारी की सजा, BCCI ने 24 साल की उम्र में बर्बाद कर दिया करियर

team india