ENG vs IND, DAY-3 REPORT: पहली पारी में भारत ने दिया 278 का स्कोर, अभी भी है 75 रनों की बढ़त

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs IND, DAY-5: बारिश की भेंट चढ़ा पांचवें दिन का पहला सत्र, फैंस ने बारिश को लेकर किए मजेदार ट्वीट्स

Team India और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे नॉटिंघम टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म हो चुका है। पहले व दूसरे सेशन में भारत ने अपना दबदबा बनाकर रखा। वहीं तीसरे सेशन में इंग्लैंड बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरा और 25-0 के स्कोर पर था, तभी बारिश होने लगी। जिसके बाद मैच को रोक दिया गया और बारिश बंद होने का इंतजार करने लगे, लेकिन बारिश नहीं रुकी और तीसरे दिन कम ओवर का ही खेल ही खेला जा सका।

भारत ने पहली पारी में हासिल की 95 रनों की बढ़त

Team India

इंग्लैंड और Team India के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन मेहमान टीम के नाम रहा। भारत जब मैदान पर उतरा, तो स्कोर 124-4 था और केएल राहुल-ऋषभ पंत मैदान पर नाबाद थे। लेकिन फिर भी पंत ने आक्रामक रवैया खेलना जारी रखा और गलत वक्त पर 25 (20) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद केएल राहुल को भी जेम्स एंडरसन ने 84 (214) रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अगला एंडरसन ने विकेट शार्दुल छाकुर के रूप में चटकाया और उन्हें एक भी रन नहीं बनाने दिया। रविंद्र जडेजा ने 56 (86) रन की पारी खेलकर ओली रोबिन्सन का शिकार बन गए।

इसके बाद भारत के पुछल्ले बल्लेबाजों ने जो खेल दिखाया, उससे भारत को स्कोरबोर्ड पर बढ़त हासिल करने में मदद मिली। पहले मोहम्मद शमी ने 13 (20) रन बनाए और फिर जसप्रीत बुमराह ने 3 चौकों व 1 छक्के की मदद से 28 (34) रनों की पारी खेली। आखिर में मोहम्मद सिराज ने 7 (8) रन पर नाबाद रहे।

भारतीय टीम 278 रन पर ऑलआउट हुए और 95 रनों की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 4 विकेट चटकाए और ओली रोबिन्सन ने अपने करियर का पहला 5 विकेट हॉल लिया।

इंग्लैंड का स्कोर है 25-0

Team India

Team India ने पहली पारी में इंग्लैंड पर 95 रनों की बढ़त हासिल कर ली। लेकिन फिर इंग्लैंड की सलामी जोड़ी इस मैच की शुरुआत करते हुए रोरी बर्न्स व डोमिनिक सिबली मैदान पर उतरे। सिबली 9 (33) व बर्न्स 11 (38) रन पर नाबाद रहे और इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 25 बनाए। हालांकि इसके बाद बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। बताते चलें, अभी दो दिनों का खेल बचा है, लेकिन बारिश होने के आसार आगे भी हैं। फिलहाल अभी तो मैच में भारत के पास बढ़त मौजूद है।

टीम इंडिया कोरोना वायरस इंग्लैंड बनाम भारत