SA vs IND, DAY-2: शार्दुल के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद मुश्किल में फंसा भारत, 2 विकेट के नुकसान पर 58 रनों की बढ़त, अब अनुभवी कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rahul Dravid, team india

South Africa vs Team India के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन शार्दुल ठाकुर के नाम रहा। ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाकर भारत को मैच में वापस ला खड़ा किया। अफ्रीकी टीम को 229 पर ऑलआउट करने के बाद तीसरे सेशन में भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। जहां, शुरुआत में ही भारत को केएल-मयंक के रूप में दो बड़े झटके लग गए। दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर 85-2 का रहा और भारत के पास 58 रनों की मामूली बढ़त है।

भारतीय टीम का स्कोर 85-2

साउथ अफ्रीका को 229 के स्कोर पर ऑलआउट करने के बाद तीसरे सेशन में अफ्रीकी टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी। लेकिन एक बार फिर तेज बल्लेबाजी करते हुए मयंक अग्रवाल 23(37) के स्कोर पर अपना अहम विकेट गंवा बैठे। उन्हें ऑलिवियर ने LBW कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद भारत को दूसरा झटका केएल राहुल (8) के रूप में लगा, जिन्हें मार्को जेंसन ने सिर्फ 8 (21) के स्कोर पर चलता कर दिया।

लेकिन इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने क्रीज पर डटकर बल्लेबाजी की। जहां, पुजारा को डिफेंड करने के लिए जाना जाता है, लेकिन उन्होंने 7 चौकों के साथ 35* (42) नाबाद रन बनाए। वहीं उनके पार्टनर रहाणे ने 11* (22) रन पर नाबाद हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 85-2 का है और 58 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

शार्दुल के 7 विकेट के साथ 229 रन अफ्रीकी टीम ऑलआउट

Shardul Thakur, TEAM INDIA

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने दूसरे दिन की शुरुआत 35-1 के स्कोर के साथ की थी। शुरुआत में भारतीय गेंदबाजों ने विकेट के लिए काफी संघर्ष किया, लेकिन तभी पहले ही सेशन में 3 विकेट लेकर शार्दुल ने Team India की मैच में शानदार वापसी कराई। इसके बाद दूसरे सेशन में भी शार्दुल का कहर जारी रहा और उन्होंने अफ्रीकी पारी के दौरान 7 विकेट चटकाकर अपने करियर की बेस्ट बॉलिंग फिगर हासिल किए।

इस दौरान डीन एल्गर (28), कीगन पीटरसन (62, वान डेर दुसेन (51), वेरेने (21), मार्को जेंसन (21) और लुंगी एनगिडी (0) को शार्दुल ने अपना शिकार बनाया। जबकि जसप्रीत बुमराह के खाते में एक सफलता केशव महाराज (21) के रूप में आई। मोहम्मद शमी ने पहले दिन एडेन मार्करम को आउट किया था और दूसरे दिन उन्हें कगीसो रबाडा (0) का विकेट मिला। इस तरह मेजबान टीम ने पहली पारी में 229 रन बनाए और पहली पारी के आधार पर 27 रनों की मामूली बढ़त हासिल की।

शार्दुल ठाकुर ने ने केवल अपने टेस्ट करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर हासिल किया, बल्कि ये वांडरर्स के मैदान पर भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन रहा। लॉर्ड शार्दुल की चारों ओर उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए सराहना हो रही है।

team india kl rahul Shardul Thakur South Africa vs Team India