इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में 'मोटापा' बन गया है रुकावट, फिर भी फिटनेस पर ध्यान देने को नहीं है तैयार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rishabh Pant - Team India

खिलाड़ियों का प्रदर्शन और उनकी फिटनेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। किसी भी खेल में महारथ हासिल करने के लिए खिलाड़ियों का फिट रहना बहुत जरूरी है। टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट जगत में फिटनेस की एक अलग ही परिभाषा निर्धारित की है।

उन्होंने अपनी फिटनेस के बूते पर पूरी दुनिया के समाने इस बात का उदाहरण दिया है कि क्रिकेट खेलने के लिए खिलाड़ियों का फिट रहना भी बेहद जरूरी जरूरी है। जिसके बाद से अन्य खिलाड़ी भी अपनी सेहत पर ध्यान देने लगे हैं। टीम इंडिया (Team India) के केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों ने अपनी फिटनेस का लोहा मनवाया है।

जहां एक तरफ भारतीय टीम (Team India) में फिटनेस का उदाहरण सेट करने वाले खिलाड़ी मौजूद हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी सेहत टीम के लिए चिंता का सबब बनती है। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए टीम इंडिया के ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने खेल से ज्यादा फिटनेस को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। तो आइए नजर डालते हैं टीम इंडिया (Team India) के उन खिलाड़ियों पर.......

Team India के 5 खिलाड़ी जिनका वजन बन गया है उनका दुश्मन

रोहित शर्मा

Team India

टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा अपनी फिटनेस के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। अपनी फिटनेस के चलते उन्हें काफी ट्रोल किया जाता है। उनके प्रदर्शन पर भले ही किसी को कोई शक न हो लेकिन वह अपनी फिटनेस के चलते सदैव ही आलोचकों के निशाने पर रहते हैं। क्योंकि उन्हें इस वजह से उन्हें श्रृंखलाओं से बाहर रहना पड़ता है। इस वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ बता दें कि उन्हें महाराष्ट्र की प्रसिद्ध डिश वड़ा-पाव के नाम से चिढ़ाया जाता है।

ऋषभ पंत

Rishabh Pant

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत कहने के लिए तो महज 25 वर्ष के हैं। लेकिन उनकी फिटनेस को लेकर इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वह इतने कम आयु के बल्लेबाज हैं। वह अपनी सेहत को लेकर रत्ती भर भी जागरूक नहीं है। उनका बड़ा वजह ही उनके अनफिट होने का सबूत देते हैं। उनके इस मोटापे का खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ता है, क्योंकि ज्यादा वजह के कारण उनकी रनिंग काफी धीमी होती है। पंत जब भी रन आउट होते हैं तो उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है।

पृथ्वी शॉ

Prithvi Shaw - Team India - BCCI

टीम इंडिया का उभरता सितारा कहे जाने वाले पृथ्वी शॉ ने भी फिटनेस का तमाशा बनाया हुआ है। युवा खिलाड़ी शॉ अपने प्रदर्शन से ज्यादा अपने मोटापे की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। वो भी भारतीय टीम के अनफिट खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन कई समय तक खराब फिटनेस के चलते उन्हें टीम इंडिया से बहुत समय तक बाहर रहना पड़ा। वह टीम में जगह बनाने के लिए आवश्यक फिटनेस मानकों को पूरा करने के लिए यो-यो टेस्ट में भी विफल रहे हैं। महज 22 साल की उम्र में यो-यो टेस्ट में असफल होना किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin-Team India

अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने अपनी फिटनेस से सबको काफी हैरान किया है। खराब फिटनेस के चलते वह टीम इंडिया के लिए कई मुकाबलों में खतरा साबित हुए हैं। वैसे तो अश्विन बहुत ही शानदार ऑफ स्पिनर हैं लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस में अभी और काम करने की जरूरत है। उन्हें अपनी खराब सेहत की वजह से कई समय तक क्रिकेट मैदान से दूर भी रहना पड़ा है। हालांकि उन्हें अब जल्द ही अपनी फिटनेस में सुधार लाने की जरूरत है। क्योंकि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो अनफिट होने के कारण उनका टीम इंडिया से पत्ता भी कट सकता है।

अमित मिश्रा

Amit Mishra

लगातार टीम इंडिया में अनदेखी होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अमित मिश्रा का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है। आईपीएल के लिजेंड गेंदबाज माने जाने वाले इस खिलाड़ी को पिछले साल के ऑक्शन में किसी ने दांव लगाने लायक नहीं समझा। इससे पहले  खराब प्रदर्शन के चलते भारतीय बोर्ड ने उन्हें नजरअंदाज शुरू किया था। दरअसल, अमित ने खराब फील्डिंग के चलते कई मैचों टीम को खतरे में डाला है। इसलिए उन्हें कई मैचों में टीम इंडिया से बाहर रहना पड़ा। हालांकि उन्होंने अपने कार्यकाल में अच्छी गेंदबाजी कर विपक्षी टीम को खूब तंग किया है। उनकी घातक स्पिन गेंदबाजी के सामने बड़े-बड़े बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए।

Prithvi Shaw team india Rohit Sharma r ashwin amit mishra rishabh pant