Team India के ये 5 खिलाड़ी जिन्हें हर क्रिकेट फैन करता है पसंद, एक को तो भगवान मानते हैं लोग

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India के ये 5 खिलाड़ी जिन्हें हर क्रिकेट फैन करता है पसंद, एक को तो भगवान मानते हैं लोग

Team India: 5 भले ही भारत (India) का राष्ट्रीय खेल हॉकी हो, लेकिन इस बात को बच्चा-बच्चा जानता है कि क्रिकेट को हमारे देश में क्या दर्जा प्राप्त है. इस खेल को बच्चे से लेकर बुजुर्ग, गली-मोहल्ले से लेकर बड़े-बडे़ स्टेडियमों में खेला जाता है. अब आप सोचिए की जब लोग क्रिकेट से इतना प्यार करते हैं, तो क्रिकेटर्स से कितना प्यार करते होंगे.

यहां क्रिकेटर्स को भगवान की तरह फैंस पूजते हैं. लेकिन, कुछ भारतीय क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिन्हें लेकर फैंस हमेशा दो गुटों में बंटा रहा है. एक गुट से प्यार मिलता रहा तो दूसरे से उतनी ही नफरत भी मिली है. हालांकि इसके पलट भी चीजे रहीं. जिसमें बहुत कम ही ही बार कुछ खिलाड़ियों को ट्रोलिंग का शिकार होते हुए देखा गया.

आज हम आपको अपने इस खास आर्टिकल में ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने मैदान पर अच्छा खेल दिखाया और क्रिकेट फैंस का दिल भी जीता. इतना ही नहीं बहुत कम ही बार ऐसा देखा गया जब फैंस ने इन्हें ट्रोल किया. तो चलिए जानते हैं Team India के इन 5 क्रिकेटरों के बारे में....

1. राहुल द्रविड़

Rahul Dravid

इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेट राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम आता है. जो एक दौर में भारतीय टीम के लिए टेस्ट फॉर्मेट में दीवार के नाम से जाने जाते थे. अपने समय में उन्होंने भारत के लिए कई मैच विनिंग पारी खेली और टीम को बुलंदियों पर पहुंचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. आज भी करोड़ों ऐसे युवा हैं जो उन्हें अपना आदर्श मानते हैं और उनके जैसा बनने की कोशिश करते हैं.

एक समय था जब क्रिकेट मैदान पर द्रविड़ सेट हो जाते थे तो विरोधियों के लिए उनका विकेट लेना सबसे बड़ी चुनौती बन जाता था. इसलिए अक्सर वो रनआउट के जरिए ही विकेट दे बैठे. मौजूदा समय में भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका निभाने वाले द्रविड़ ने अपना लंबा लय एनसीए में दिया और इसी के बदौलत आज एक साथ भारतीय टीम दो-दो विदेशी दौरे कर रही है.

उन्होंने न सिर्फ अपने खेल से बल्कि व्यक्तित्व से भी लोगों का दिल जीता और फैंस के बीच एक खास छाप छोड़ी. द्रविड़ की फैंस के बीच एक गंभीर शख्स की तस्वीर वाली छाप है जिसे दर्शक कभी नहीं भुला सके. वो अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते रहे हैं. यही वजह है कि वो ट्रोलिंग से कोसों दूर रहते हैं.

2. वीवीएस लक्ष्मण

VVS Laxman

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेट वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) को भला कौन नहीं जानता, जिन्होंने द्रविड़ के साथ मिलकर कई बड़ी पारियां खेली और भारत को जीत दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. टेस्ट क्रिकेट में वीवीएस का भी दबदबा रहा. उन्होंने न सिर्फ अपने खेल से बल्कि स्वभाव से भी लोगों का दिल जीता. क्रिकेट के मैदान पर उन्होंने हमेशा गंभीरता दिखाई और बल्ले के जरिए आक्रामकता दिखाई. ये बड़ी वजह है कि वो अक्सर ट्रोलर्स की नजरों से दूर रहे.

मौजूदा समय में द्रविड़ की जगह एनसीए का कार्यभार संभाल रहे वीवीएस एक दौर में भारतीय टीम (Team India) के मुख्य खिलाड़ी थे. उस दौर में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से जबरदस्त छाप छोड़ी और काफी सम्मान भी कमाया. आज भी लोग उनका वैसा और उतना ही सम्मान करते हैं जितना पहले करते थे. अब तक उन्होंने अपने नेतृत्व में भी खुद को साबित किया है. ये कई वजह है कि ट्रोलर्स के निशाने से वो दूर ही रहते हैं.

3. आर अश्विन

R Ashwin

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल आर अश्विन का नाम भी आता है जो अक्सर ट्रोलर्स के निशाने से कोसो दूर रहते हैं. इसकी एक बड़ी वजह क्रिकेट में भारत के लिए उनका योगदान भी है, जिसके जरिए उन्होंने फैंस का दिल जाता है और एक खास छाप छोड़ी है. इस समय भले ही लिमिटेड फॉर्मेट में नजरअंदाज किए जा रहे हैं लेकिन, टेस्ट प्रारूप में उनका दबदबा अभी भी कायम है.

मौजूदा दौर में अश्विन का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ दूसरे गेंदबाज के तौर पर लिया जाता है. क्योंकि उन्होंने टेस्ट जैसे लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट में खुद को न सिर्फ साबित किया है बल्कि अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया को बुलंदियों पर पहुंचाने में खास भूमिका भी निभाई है. जिसे आज तक फैंस नहीं भूल सके हैं. उनके लिए लोगों के मन में ढेर सारा सम्मान तो है ही लेकिन, उससे ज्यादा क्रिकेट में उनका योगदान रहा है. ये कई कारण हैं कि आज भी अश्विन जब मैदान पर उतरते हैं तो उन्हें प्यार ही प्यार मिलता है.

4. सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का भी नाम आता है. जिन्होंने अपने बल्ले से एक अलग ही इतिहास रचा है और इसके आसपास भी पहुंच पाना बहुत ही मुश्किल है. उन्होंने क्रिकेट से ही अपनी पहचान बनाई और यही उनकी दुनिया भी रही.

उन्होंने भारतीय टीम (Team India) के लिए जो कुछ किया है ये पूरी दुनिया जानता है और ये किसी से छिपा नहीं है. इसलिए लोगों मन में उनके लिए अलग ही नजरिया रहा है. 100 शतक जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर ने ऐसा इतिहास रचा है जिसे दोहरा पाना मुश्किल है. इसलिए लोग उन्हें भगवान मानते हैं और पूजते भी हैं. ऐसे में उनका अपमान करना ट्रोलर्स के बस की भी बात नहीं रही है.

ऐसा न के बराबर ही रहा है जब तेंदुलकर जैसे दिग्गज को ट्रोलिंग का शिकार होते हुए देखा गया है. क्रिकेट के मैदान पर भी उनकी एक अलग ही इमेज रही जिसे उन्होंने बरकरार भी रखा. इसलिए तेंदुलकर लोगों के दिलों में बसते रहे हैं न कि उनकी नफरत में और भारत में जिसे भगवान मान लिया जाए उसका अपमान करने का तो सवाल ही नहीं उठता.

5. शिखर धवन

Shikhar Dhawan

इस लिस्ट में आखिरी और 5वें नंबर पर बात करते हैं Team India के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की, जिन्हें लोग गब्बर के नाम से भी जानते हैं. उनसे भी फैंस का खास कनेक्शन रहा है. डेब्यू के साथ ही बल्ले से तहलका मचाने वाले धवन अक्सर टीम से अंदर-बाहर होते रहते हैं. लेकिन, उनका रूतबा वैसे का वैसा ही बरकरार है. कभी अपनी पोस्ट तो कभी अपनी रील्स के जरिए लोगों से बंधे रहते हैं और जब खेलने का मौका मिलता है तो अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए भी लोगों को खुद से बांधने की कोशिश करते हैं.

शिखर धवन का गब्बर अंदाज हमेशा लोगों के बीच छाया रहता है और जब भी उनके साथ किसी तरह की नाइंसाफी होती है फैंस उनके सपोर्ट में खड़े हो जाते हैं. ऐसा बहुत कम ही बार देखने को मिला है जब धवन ट्रोलर्स के निशाने पर चढ़े हैं. नहीं तो अक्सर उन्हें सिर्फ फैंस का प्यार मिलता रहा है.

Rahul Dravid shikhar dhawan sachin tendulkar r ashwin vvs laxman