5 भारतीय खिलाड़ी, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए नहीं खेला एक भी ODI, लेकिन भविष्य में भारतीय टीम में करेंगे राज∼
टीम इंडिया (Team India) अपने न्यूजीलैंड दौरे पर गयी हुई है जहाँ पर टीम को टी20 सीरीज के बाद अब वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है. टीम इंडिया में कई ऐसे खिलाड़ी आए और गए जिन्होंने सफलता तो हासिल की साथ ही साथ टीम के लिए भी कई मैच विनिंग परफॉरमेंस दिए.
ऐसे में कुछ युवा खिलाड़ी अभी भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के लिए अपनी जगह बनाना चाहते है और साथ ही कुछ खिलाड़ी अन्य फॉर्मेट के अलावा वनडे फॉर्मेट में भी टीम के लिए खेलना चाहते है. तो चलिए आज बात करते है 5 ऐसे युवा खिलाड़ियों की जो अभी तो वनडे टीम से दूर है लेकिन आगामी महीनों में ये वनडे मुकाबले टीम इंडिया (Team India) के लिए जरुर खेलेंगे.
1. राहुल त्रिपाठी
भारत के उभरते हुए सितारे राहुल त्रिपाठी इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उनका बल्ला इस समय आग उगल रहा है. राहुल त्रिपाठी ने मौजूदा समय में चल रहे घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में शतकों की हैट्रिक भी लगाई है. महाराष्ट्र के लिए सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका निभाते हुए मिजोरम के खिलाफ शतक जमाया. ये उनका लगातार तीसरा शतक है.
इसके अलावा राहुल कई मौकों पर टीम इंडिया में चुने गये है लेकिन उन्हें अभी तक अपना डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. राहुल के आईपीएल करियर की बात करे तो उन्होंने अभी तक 76 मैच खेले है जिसमें 27.66 की औसत से उनके नाम 1798 रन दर्ज है. साथ ही त्रिपाठी 10 अर्धशतक भी जमा चुके है. राहुल एक ऐसे बल्लेबाज़ है जो मिडिल आर्डर के साथ-साथ सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर भी टीम में शामिल किया जा सकते है.
2. रिंकू सिंह
कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए पिछले सीज़न में हीरो बनकर उभरे रिंकू सिंह लगभग 35 के औसत से रन बनाये थे. इसके बड़ा से ही रिंकू का बल्ला जमकर बरस रहा है. मौजूदा विजय हजारे ट्राफी में उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह धमाकेदार प्रदर्शन के जरिये जल्द ही भारतीय टीम के वनडे स्क्वाड का हिस्सा बन सकते है.
रिंकू सिंह अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में है. उन्होंने हाल ही में 6 मैचों में 5 अर्धशतक जमा दिए है. रिंकू सिंह की पिछली 5 पारियाँ देखे तो उन्होंने 82 (94), 20 (32), 68* (86), 78* (48), 73 (40) रन बनाये है. विजय हजारे में अभी तक रिंकू 7 मैचों में 107 की शानदार औसत से 321 रन बनाये है जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल है. इस शानदार प्रदर्शन के चलते उम्मीद है की जल्द ही रिंकू सिंह भारत के लिए अपना वनडे डेब्यू कर सकते है.
3. नारायण जगदीशन
इस लिस्ट में तीसरा नाम आता है नारायण जगदीशन का. नारायण पिछले कई दिनों से अपने तूफानी प्रदर्शन के चलते सुर्ख़ियों में बने हुए है. 26 साल के नारायण जगदीशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार 5 पारियों में शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किये है. नारायण को भविष्य का नया सितारा भी माना जा रहा है. पिछले साल आईपीएल में सिर्फ दो मैचों में मौका मिला था लेकिन इसके बाद चल रही विजय हजारे ट्राफी से नारायण का बल्ला लगातार रन उगल रहा है.
नारायण ने अभी तक 7 मैचों में 160 के औसत से ताबड़तोड़ 799 रन बनाये है. 7 मैचों में उनके नाम 5 शतक के साथ एक दोहरा शतक भी शामिल है. नारायण तमिलनाडु के लिए विकेटकीपिंग के साथ-साथ ओपनिंग का जिम्मा संभालते हैं, उन्होंने अभी तक 41 लिस्ट-ए मैच में 45 से ज्यादा की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक शमिल है. से में यह खिलाड़ी बहुत जल्द टीम इंडिया (Team India) में अपनी जगह पक्की कर सकता है.
4. अर्शदीप सिंह
23 साल के अर्शदीप सिंह का नाम भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाता है. अर्शदीप सिंह इस समय भारत (Team India) के न्यूजीलैंड दौरे का हिस्सा है. साल 2022 में इंडिया के लिए अपना टी20 डेब्यू करने वाले अर्शदीप ने 21 टी20 मुकाबलों में इंडिया के लिए 33 मैच खेले है जिसमें उनका औसत 18.12 का रहा है. अर्शदीप के इस प्रदर्शन के बाद उनको न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे मुकाबलों में भी भारत के लिए गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते है.
अगर अर्शदीप के फर्स्ट क्लास करियर की बात करे तो उन्होंने 6 मैचो में 21 विकेट तथा लिस्ट ए करियर में 17 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किये है. अर्शदीप आईपीएल में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आते है. पिछले आईपीएल सीज़न में उन्होंने 12 मुकाबलों में 18 विकेट चटकाते हुए सबका ध्यान अपनी तरफ खिंचा था. ऐसे में उम्मीद है की जल्द ही अर्शदीप सिंह आपको भारत के लिए वनडे क्रिकेट में भी घातक गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आ सकते है.
5. यशस्वी जायसवाल
इस लिस्ट में पांचवा नाम यशस्वी जयसवाल का है जो भविष्य में टीम इंडिया (Team India) के नए सितारे बन सकते हैं. इस खिलाड़ी की उम्र अभी 20 साल है और युवा अस्वथा में ही जायसवाल ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं. अभी हाल ही में दिलीप ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने दोहरा शतक जड़कर सनसनी मचाकर रख दी है. इसके साथ ही आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए, जयसवाल धमाल मचाते रहते हैं.
23 आईपीएल मैचों में जयसवाल अब तक 547 रन बना चुका है. इसके साथ ही विजय हजारे ट्राफी में भी उन्होंने 6 मैचों में 98 की औसत से 392 रन बनाये है जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल है. जयसवाल एक सलामी बल्लेबाज तो हैं ही, साथ ही साथ वो मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. ऐसे में यह खिलाड़ी बहुत जल्द टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर सकता है.