IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत के हीरो रहे यह 5 खिलाड़ी, एक तो अकेले दम पर वर्ल्ड कप जिताने का रखता है दम

Published - 26 Sep 2022, 12:04 PM | Updated - 24 Jul 2025, 04:52 AM

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत के हीरो रहे यह 5 खिलाड़ी, एक तो अकेले दम पर वर्ल्ड कप...

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानि 25 सितंबर को 3 मैचों की रोमांचक T20 सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला हैदराबाद में खेला गया. जिसमें भारत ने कंगारुओं को 6 विकेट से मात दी और 2-1 से सीरीज़ भी अपने नाम कर ली.

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को 187 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा इतने विकेट के नुकसान पर भारत ने इतने ओवर में कर लिया. वहीं इस मुकाबले में भारत के लिए तकरीबन हर किसी ज़बरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया. लेकिन हम इस आर्टिक्ल में बात करने वाले हैं 5 ऐसे खिलाड़ियों की जो भारत (Team India) की इस रोमांचक जीत में हीरो की तरह उभरकर सामने आए.

1) अक्षर पटेल

Akshar Patel

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के घातक लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20I में ज़बरदस्त गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करके दिखाया है. पटेल के लिए यह पूरी श्रृंखला गज़ब की रही है. उन्होंने कंगारुओं को अपनी घातक गेंदबाजजी से काफी ज़्यादा दिक्कतों में डाला है.

अक्षर पटेल ने हैदराबाद में अपने डाले गए 4 ओवर के स्पेल में 8.25 की अच्छी इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 33 रन देकर 3 बहुमूल्य विकेट अपने नाम किए हैं. जहां सभी गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई हो रही थी वहां बापू ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों की नाक में दम कर रखा था. इस तरह उन्होंने भारत (Team India) की जीत में हीरो की भूमिका निभाई.

2) सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav

भारतीय टीम (Team India) के 360 डिग्री खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20I में एक ज़बरदस्त अर्धशतकीय पारी खेलकर महफ़िल लूट ली. सूर्य अपनी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम से मैच को कोंसो दूर ले गए. वह मैदान के चारों तरफ बड़े-बड़े हिट लगा रहे थे.

बता दें कि SKY ने 36 गेंदों का सामना कर 69 रनों की आतिशी पारी खेली है. जिसमें उनके बल्ले से 5 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले. वहीं इस पारी के दौरान सूर्यकुमार 191.67 के गज़ब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर रहे थे. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में आकर विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को बखूबी संभाला और टीम को यह निर्णायक मुकाबला जितवाने में अहम भूमिका निभाई.

3) विराट कोहली

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली का बल्ला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20I में जमकर गरजा है. एक बार उन्होंने फिर साबित किया कि आखिर उन्हें चेज़ मास्टर क्यों कहा जाता है. वहीं केएल राहुल के पहले ओवर में आउट होने के बाद विराट कोहली मैदान पर आए थे.

जिसके बाद उन्होंने आते ही अपने ज़बरदस्त क्रिकेटिंग शॉट्स दिखाना शुरू कर दिया. ऐसा लग रहा था कि विराट ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आए थे. उन्होंने रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मध्य क्रम के आक्रामक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी भी बनाई थी.

वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ 71वां शतक जड़ने के बाद अब कंगारुओं के खिलाफ रन मशीन कोहली ने लाजवाब अर्धशतक जड़ा. कोहली के बल्ले से निकले यह रन टीम (Team India) के लिहाज़ से काफी ज़्यादा महत्वपूर्ण थे. विराट ने 48 गेंदों का सामना कर 131.25 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 63 रन की ज़बरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली. जिसमें 3 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे.

4) हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी और निर्णायक T20I मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाई है. जहां गेंदबाज़ी के दौरान भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार 10 की ऊपर की इकॉनमी रेट से रन लुटा रहे थे. वहीं हार्दिक पांड्या ने बिना कोई विकेट लिए अपने 3 ओवर में महज़ 7.67 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 23 रन दिए थे.

इतना ही नहीं बल्कि जब बात बल्लेबाज़ी की आई तो उसमें भी हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए आखिरी ओवर में विनिंग रन बनाके एक छोटी लेकिन असरदार पारी खेली. सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद हार्दिक ने मैदान में एंट्री ली थी. उन्होंने विराट के साथ मिलकर एक अच्छी साझेदारी बनाई

ग़ौरतलब है कि उसके बाद आखिरी ओवर में विराट कोहली भी आउट होकर वापसी पवेलियन लौट गए. ऐसे में टीम (Team India) को जीत की देहलीज़ पार करवाने की ज़िम्मेदारी अब हार्दिक पांड्या पर थी. ऐसे में उन्होंने मैच की सेकंड लास्ट बॉल पर चौका जड़कर टीम को मैच जितवाया. हार्दिक ने 156 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 16 गेंदों में 25 रन बनाए. जिसमें 2 चौके और एक शानदार छक्का भी शामिल था.

5) युजवेंद्र चहल

Yuzvendra Chahal

टीम इंडिया (Team India) के जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे T20I में काफी ज़्यादा किफायती रहे. उन्होंने कंजूसी से गेंदबाज़ी करने के साथ-साथ स्टीव स्मिथ के रूप में एक अहम विकेट भी अपने नाम की थी.

अच्छे टच में लग रहे स्टीव स्मिथ को चतुर चालक चहल आधी पिच पर लाकर स्टंप आउट करवाया था. बता दें कि चहल ने अपने कोटे के 4 ओवर में 5.50 की अविश्वसनीय इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 22 रन देकर 1 विकेट झटका था. इन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया की ताबड़तोड़ पारी पर ब्रेक लगाने में अहम भूमिका निभाई थी. यूजी अगर अच्छी गेंदबाज़ी नहीं करते तो कंगारू भारत के सामने 200 से ज़्यादा रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य भी रखने में सफल हो सकते थे.

Tagged:

Virat Kohli Suryakumar Yadav hardik pandya Yuzvendra Chahal IND vs AUS T20 Series 2022