टीम इंडिया के इन 5 खिलाड़ियों ने संयास लेने के बाद कभी नहीं की कॉमेंट्री, वरना यहां भी कमाते खूब नाम

author-image
Rahil Sayed
New Update
Team India

Team India: क्रिकेट से संयास लेने के बाद कई क्रिकेटर्स कॉमेंट्री करते हुए नज़र आते हैं. चाहे फिर वो भारतीय खिलाड़ी हो या विदेशी खिलाड़ी, तकरीबन हर क्रिकेटर कॉमेंटरी करते हुए नज़र आता है. गॉड ऑफ़ क्रिकेट कहलाए जाने वाले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर तक रिटायरमेंट लेने के बाद कॉमेंटरी करते हुए नज़र आए हैं.

वहीं हरभजन सिंह, इरफ़ान पठान, वीरेंदर सेहवाग, सुनील गावस्कर जैसे कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ी भी कॉमेंटरी करते हुए नज़र आए हैं. हाल ही में आईपीएल 2022 में भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना भी कॉमेंटरी करते हुए नज़र आए. लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं 5 ऐसे पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जो कभी-भी कॉमेंट्री करते हुए नज़र नहीं आए हैं.

1) युवराज सिंह

Yuvraj Singh

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व घातक ऑलराउंडर युवराज सिंह टीम इंडिया के इतिहास में एक बड़ा नाम है. युवराज ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जितवाए हैं. इन्होंने अपनी घातक गेंदबाज़ी और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी से सबको अपना दीवाना बनाया था.

हालांकि रिटायरमेंट लेने के बाद युवराज ने क्रिकेट से थोड़ी दूरी बना ली है. जैसे कि दूसरे खिलाड़ी संन्यास लेने के बाद या तो कोचिंग स्टाफ या कॉमेंट्री के ज़रिए क्रिकेट से जुड़े रहते हैं. लेकिन ऐसा कभी युवी ने नहीं किया. उन्हें रिटायरमेंट लेने के बाद कभी -भी कॉमेंट्री करते हुए नहीं देखा गया. इसके अलावा बता दें कि युवराज ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट, 58 T20 और 304 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं.

2) वसीम जाफर

Wasim Jaffer

भारतीय टीम (Team India) का प्रतिनिधित्व कर चुके स्टाइलिश बल्लेबाज़ वसीम जाफर को सोशल मीडिया किंग कहा जाता है. जाफर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और क्रिकेट से जुड़े मामलों पर आए दिन अपनी राय देते रहते हैं. साथ ही क्रिकेटर्स पर भी अपनी टिप्पणी देते रहते हैं.

इसके अलावा जिसके लिए वसीम सबसे ज़्यादा चर्चा में रहते हैं, वो हैं उनके द्वारा शेयर किए गए मीम्स. जाफर अक्सर खिलाड़ियों पर या क्रिकेट पर मीम्स शेयर करते हैं. जिनको फैंस काफी पसंद करते हैं.

हालांकि जाफर इसके बावजूद कभी कॉमेंट्री बॉक्स में माइक लिए नहीं दिखाई दिए. उन्हें कभी भी किसी टूर्नामेंट में कॉमेंट्री करते हुए नहीं देखा गया. जाफर ने भारतीय टीम के लिए 31 टेस्ट मैच और 2 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं.

3) अनिल कुंबले

Anil Kumble

टीम इंडिया (Team India) के लेजेंड लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने अपनी गेंदबाज़ी से सबको अपना दीवाना बनाया है. वह अपनी गेंदबाज़ी से बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को चकमा देने का दम रखते थे. टीम इंडिया के लिए खेलते हुए कुंबले ने टेस्ट और वनडे में मिलाकर कुल 956 विकेट झटकाए हैं. जोकि अविश्वसनीय है.

वहीं क्रिकेट से संयास लेने के बाद यह दिग्गज खिलाड़ी कभी भी कॉमेंट्री करते हुए नज़र नहीं आया. हालांकि यह रिटायरमेंट के बाद आईपीएल में खेलते हुए और कोचिंग करते हुए भी नज़र आए हैं. इसी के साथ आईपीएल 2022 में भी अनिल कुंबले पंजाब किंग्स के हेड कोच हैं. इसके अलावा बता दें कि कुंबले ने टीम इंडिया के लिए 271 वनडे और 131 टेस्ट मैच भी खेले हैं.

4) युसूफ पठान

Yusuf Pathan

भारतीय टीम (Team India) एक और पूर्व ज़बरदस्त ऑलराउंडर युसूफ पठान जो अपनी पॉवर हिटिंग के लिए जाने जाते थे. उन्होंने भी क्रिकेट से संयास लेने के बाद खेल से दूरी बना ली है. वह कभी भी कॉमेंट्री बॉक्स में कमेंट्री करते हुए नज़र नहीं आए हैं.

चाहे विश्वकप हो या आईपीएल, या कोई सीरीज़, युसूफ को कभी भी कॉमेंट्री करते हुए नहीं देखा गया है. आपको बता दें कि युसूफ पठान 2011 के विश्वकप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे. साथ ही युसूफ को आईपीएल का भी अच्छा अनुभव है.

इसके अलावा अगर भारतीय टीम (Team India) की नीली जर्सी में इनके आंकड़ों की बात करें तो, युसूफ ने इंडिया के लिए 57 वनडे और 22 T20I मुकाबले खेले हैं, जिसमें इन्होंने क्रमश: 810 और 236 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाज़ी में युसूफ ने वनडे में कुल 33 और T20I में 13 विकेट झटके हैं.

5) ज़हीर खान

Zahir Khan

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व स्टार तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान, भारत के सबसे सफल तेज़ गेंदबाज़ों में से एक हैं. इन्होंने अपनी घातक गेंदबाज़ी से टीम को कई मुकाबले जितवाए हैं. साथ ही 2011 के विश्वकप में इन्होंने भारत (Team India) को वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं बल्कि 2011 के वर्ल्डकप में ज़ाहिर खान ने हाईएस्ट विकेट टेकर की लिस्ट में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी की 21 विकेट लेकर बराबरी भी की थी.

इसके बाद साल 2014 में ज़ाहिर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संयास ले लिया था. इसके बाद वह सिर्फ आईपीएल में खेलते हुए ही नज़र आए हैं. ग़ौरतलब है कि ज़ाहिर खान भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने कभी भी क्रिकेट से संयास लेने के बाद कॉमेंट्री नहीं की है. हालांकि मुंबई इंडियंस के साथ ज़ाहिर खान आईपीएल 2022 में बतौर डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट जुड़े हुए हैं.

Anil Kumble team india yuvraj singh Yusuf Pathan wasim jaffer