5 खिलाड़ी जिनके ओवर कॉन्फिडेंस ने तोड़ा करोड़ों भारतीयों का सपना, धरा का धरा रह गया एशिया कप 2022 जीतने का वादा
Published - 08 Sep 2022, 09:20 AM

Table of Contents
Team India: एशिया कप 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराकर दमदार शुरुआत करने के बाद, सुपर 4 में टीम इंडिया ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ग्रुप स्टेज के बाद लग रहा था कि इस बार एशिया कप भारत के नाम होने वाला है. लेकिन सुपर 4 में लगातार पाकिस्तान और श्रीलंका से मिली हार के बाद टीम इंडिया फ़ाइनल में क्वालीफाई करने की रेस से बाहर हो गई.
वहीं अब 8 सितंबर को अफगानिस्तान के साथ होने वाला मुकाबला एक औपचारिकता बनकर ही रह गया है. तो आइये ऐसे में जानते हैं 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिनका ओवर कॉन्फिडेंस एशिया कप में टीम (Team India) को ले डूबा.
1) रोहित शर्मा
भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा के लिए कप्तानी के साथ-साथ बतौर बल्लेबाज़ भी एशिया कप इतना खास नहीं रहा. अगर श्रीलंका के खिलाफ उनकी 72 रन की पारी को छोड़ दें तो रोहित किसी भी मैच में अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए.
इसके अलावा बात करें हिटमैन की कप्तानी की तो, वो भी एशिया कप में काफी साधारण नज़र आई. हिटमैन ने ओवर कॉन्फिडेंस में आकर कुछ फैसले ऐसे लिए जिसने टीम इंडिया (Team India) की नैया डुबा दी. दीपक हुड्डा को दिनेश कार्तिक के ऊपर बतौर फिनिशर खिलाने से लेकर भुवनेश्वर कुमार को श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर 19वां ओवर थमाने का फैसला किसी के पल्ले नहीं पड़ा.
वहीं जिस कप्तानी के लिए रोहित शर्मा जाने जाते हैं एशिया कप में सब कुछ उसके विपरीत रहा. इतना ही नहीं बल्कि शांत स्वभाव वाले रोहित को इस बार मैदान में अपना आपा खोते हुए भी देखा गया. एशिया कप से पहले बड़े-बड़े दावे करने वाले रोहित शर्मा का ओवर कॉन्फिडेंस ही भारतीय टीम (Team India) और 140 करोड़ फैंस को ले डूबा.
2) हार्दिक पंड्या
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में गज़ब का प्रदर्शन कर खूब सुर्खियां बटोरी थी. उन्होंने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से कहर ढाया था. बड़े-बड़े पूर्व क्रिकेटर्स और फैन ने हार्दिक की जमकर सरहाना की थी.
हालांकि इतनी तारीफ होने के बाद हार्दिक पांड्या थोड़ा ओवर कॉन्फिडेंट हो गए. जोकि अगले खेले गए तीनों मुकाबलों में देखने को मिला. पहले मैच के बाद ना तो पांड्या बल्लेबाज़ी में कुछ खास कर पाए और ना ही अपनी गेंदबाज़ी से मैच में कुछ प्रभाव डाल पाए. देखा जाए तो हार्दिक एशिया कप में पहले मैच के बाद पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं.
3) केएल राहुल
इंजरी से वापसी कर रहे भारतीय टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल भी एशिया कप 2022 में पूरी तरह से फ्लॉप रहे. उनके बल्ले से इस बड़े टूर्नामेंट में एक भी अच्छी पारी देखने को नहीं मिली. टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का एक बड़ा कारण केएल राहुल भी रहे हैं. क्योंकि इनके फॉर्म में ना होने की वजह से टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई. इतना ही नहीं बल्कि लोकेश राहुल ने एशिया कप 2022 के शुरू होने से पहले बड़े-बड़े बयान दिए थे जो अब धरे के धरे रह गए.
हालांकि चोट से वापसी करते हुए केएल राहुल ने सबसे पहले ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भाग लिया था. उस श्रृंखला में भी राहुल लय में नहीं थे. ऐसा लग रहा था कि राहुल को फॉर्म में आने में थोड़ा समय लगेगा. लेकिन इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने उनको एशिया कप की टीम (Team India) में मौका दिया और राहुल ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
4) ऋषभ पंत
टीम इंडिया (Team India) का एक और बड़ा नाम ऋषभ पंत जिन्होंने एशिया कप में सबको अपने प्रदर्शन से काफी ज़्यादा निराश किया है. बता दें कि पंत को बड़ा मैचों का खिलाड़ी कहा जाता है लेकिन सचाई तो कुछ और ही है. एशिया कप 2022 इसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि ऋषभ पर बड़े मैचों में या मुश्किल परिस्थितयों में भरोसा नहीं किया जा सकता.
पंत इस एशियाई महाकुंभ में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ दोनों मैचों में खराब शॉट खेलकर सस्ते में अपना विकेट देकर चलते बने. वहीं ऋषभ को उनका नेचुरल गेम खेलने के लिए हर बार बैक किया जाता है और उन्हें डिफेंड भी किया जाता है.
लेकिन आप ही बताए कि बड़े मुकाबलों में अहम मौकों पर या मुश्किल परिस्थिति में नेचुरल गेम की आड़ में गैरज़िम्मेदाराना शॉट खेलकर अपनी विकेट गंवाना सही है? तो ऐसे में कहा जा सकता है कि पंत का खुद को लेकर ओवर कॉन्फिडेंस भी टीम के एशिया कप से बाहर होने की बड़ी वजह रहा है.
5) सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम (Team India) के आक्रामक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिनका ओवर कॉन्फिडेंस पूरी टीम को ले डूबा है. सूर्या की बात करें तो जब वह मैदान में होते हैं तो उनकी बॉडी लैंग्वेज से ही लगता है कि वह थोड़े ओवर कॉन्फिडेंट है.
यूं तो उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स से की जाती है, जो कि उन्होंने कई बार साबित भी करके दिखाया है. लेकिन सूर्यकुमार अच्छी पारियां खेलते-खेलते अपना नेचुरल गेम की आड़ में खराब शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 में अच्छा स्टार्ट मिलने के बाद किया था.
अगर सूर्या श्रीलंका के खिलाफ डू और डाई मैच में थोड़ा समझदारी के साथ खेलते तो वह टीम का स्कोर ज़रूर 200 के आसपास लेकर जाते. बहरहाल, अपने नेचुरल गेम को बैक करने के ओवर कॉन्फिडेंट में सूर्य अपनी विकेट गंवा बैठते हैं.
Tagged:
indian cricket team Asia Cup 2022 kl rahul Rohit Sharma Suryakumar Yadav hardik pandya rishabh pant