टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों और बॉलीवुड की एक्ट्रेस का एक दूसरे से पुराना नाता रहा है. एक तरफ जहां क्रिकेट की दुनियां में खिलाड़ियों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड अभिनेत्रियों और क्रिकेटरों के बीच के अफेयर्स की खबरें हमेशा से ही चर्चाओं में बनी रहती हैं, क्योंकि फैंस हमेशा अभिनेत्रियों और क्रिकेटरों की पर्सनल लाइफ को जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं.
अक्सर क्रिकेट सितारों को उनकी प्रेमिकाओं के साथ स्पॉट किया जाता है. जिसकी वजह से वो सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बने रहते हैं. इसी कड़ी में हम आपको इस लेख में 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बार में बताएंगे. जिनका बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ अफेयर होने की चर्चाएं तो बहुत उड़ी, लेकिन उनका प्यार कभी परवान नहीं चढ़ सका और वो सिर्फ अफवाह बनकर रह गई. यहां तक कि कईयों ने बात स्वीकार भी नहीं की.
कपिल देव
टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में एक कपिल देव (kapil dev) को भला कौन नहीं जानता हैं. उन्होंने टीम इंडिया को 1983 में पहला वर्ल्ड कप दिला कर हर भारतीय को गौरवान्वित करने का मौका दिया है. उन्होंने अपने जीवन वो सब कुछ हासिल किया. जो एक क्रिकेटर अपने करियर में चाहता है.
क्रिकेटर कपिल देव का नाम एक्ट्रेस सारिका (Sarika) से जुड़ा था. ये जोड़ी अपने अफेयर को लेकर काफी सुर्खियों में रही, लेकिन ऐसा कम ही लोग जानते है कि कभी कपिल देव का अफेयर एक्ट्रेस सारिका के साथ था. हालांकि इन दोनों का अफेयर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. एक दिन मीडिया में दोनों के ब्रेकअप की खबर आई. जिसके बाद कपिल देव और सारिका ने अलग होने का फैसला कर लिया. इसके बाद कपिल ने रोमी से शादी कर अपनी जिंदगी की नई शुरूआत की.
रवि शास्त्री
भारतीय टीम पूर्व खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वो इन दिनों अपनी कॉमेंट्री से खूब सुर्खिया बटोर रहे हैं. वहीं शास्त्री भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं. जिसका अफेयर बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ रहा है.
रवि शास्त्री और बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता सिंह अपने अफेयर को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. दोनों की डेट को लेकर काफी चर्चाएं हुई थीं, इस खूबसूरत प्रेमी जोड़े अपने रिश्ते को स्वीकार भी किया था. लेकिन किसी अनबन के चलते दोनों का प्यार परवान नहीं चढ़ पाया और ये जोड़ी ज़्यादा दिनों तक टिक नहीं पाई.
महेंद्र सिंह धोनी
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) मैदान पर अपने कूल अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी से फैंस के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. पूरी दुनिया में अपनी कप्तानी का डंका बजाने वाले धोनी (MS Dhoni) का नाम भी बॉलीवुड अभिनेत्री लक्ष्मी राय के साथ जोड़ा गया था.
लक्ष्मी राय और महेंद्र सिंह धोनी अपने अफेयर को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं, लेकिन इस मामले पर धोनी की तरफ से कभी भी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई. हालांकि लक्ष्मी ने एक बार यह बात स्वीकार की थी की वह दोनों रिलेशनशिप में रह चुके हैं. उनके बयान ने काफी सुर्खिया बटोरी थी. मगर धोनी ने इन सब बातों को दरकिनार करते हुए साल 2010 में अपनी कॉलेज की दोस्त साक्षी रावत से शादी रचा ली. जिनकी अब एक बेटी भी है.
सौरव गांगुली
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) धोनी के बाद टीम इंडिया (Team India) का सबसे सफल कप्तान माना जाता है. उन्होंने अपनी कप्तानी में कई बार टीम को नंबर-1 बनाया है. वहीं गांगुली बॉलीवुड की हसीना नगमा के रिश्ते को लेकर काफी चर्चाओं में रहे है. जबकि सौरव गांगुली पहले से शादी शुदा थे. इसके बावजूद उनके और नगमा के बीच नजदीकियों की खबर ने खूब तूल पकड़ा था.
सौरव गांगुली साल 2000 के दौर में अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे थे. वहीं दूसरी ओर अभिनेत्री नगमा बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुकी थीं. उस समय इन दोनों के अफेयर से अफवाहों का बाजार गरम काफी गर्म रहा था, लेकिन इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में मीडिया कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
ऋषभ पंत
भारतीय टीम के सबसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाए हैं और उसकी वजह बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का एक हालिया इंटरव्यू है. एक तरफ जहां पंत गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) के साथ अपनी प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियों में हैं तो वहीं उर्वशी अपने ने एक इंटरव्यू में आरपी नाम के शख्स की कहानी सुनाकर तहलका मचा दिया है. उनके इस खुलासा के बाद ऋषभ पंत ने अपनी एक इंस्टा स्टोरी साझा करते हुए एक्ट्रेस पर तंज कसते हुए उन्हें झूठा करार दिया था.
इसके बाद उर्वशी ने भी ऋषभ पंत का बिना नाम लिए अपने ट्विटर से एक पोस्ट करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया था. दोनों की ओर से काफी जुबानी जंग देखने को मिले. हालांकि इससे पहले भी उर्वशी और पंत के अफेयर की खबरें आती रही हैं. लेकिन, दोनों ने कभी इसे स्वीकारा नहीं था. ऐसे में अब इस तरह सरेआम दोनों का एक-दूसरे के खिलाफ बयान देना कई तरह के संकेत दे रहा है.