इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों में टीम इंडिया के ये 5 भारतीय क्रिकेटर हमेशा मचाते हैं धमाल, बन सकते हैं गेम चेंजर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
team india odi series

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज को 3-2 से टीम इंडिया (Team India) ने अपने नाम कर लिया है. इस श्रृंखला के खत्म होने के बाद अब 23 मार्च से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है. जिसकी तैयारी में दोनों टीमें कर चुकी हैं. इस समय भारत के कई खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं.

ऐसे में यह कहा जा सकता है कि, शानदार प्रदर्शन कर चर्चा में बने ये भारतीय खिलाड़ी, कभी भी मैच का सीन पलट सकते हैं. इस खास रिपोर्ट में हम भारतीय टीम के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जो वनडे मुकाबलों में अक्सर विस्फोटक पारियां खेलते हैं, और आक्रामक गेंदबाजी भी करते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ कौन से हैं वो 5 खिलाड़ी, जो मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं, जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए..

रोहित शर्मा

Team India

इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा (Rohit sharma) का नाम आता है, जिनका बल्ला जमकर रन उगलता है. हिट मैन उन खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं, जिनका बल्ला एक बार चल जाए तो, विरोधी टीम के गेंदबाजों की शामत आ जाती है. वनडे की बात करें रोहित शर्मा का शानदार रिकॉर्ड रहा है.

हिट मैन ने अब तक भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ साल 2008 से लेकर 2019 तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं. 13 मुकाबलों में रोहित शर्मा के बल्ले से कुल 454 रन निकले हैं. उनका बल्लेबाजी औसत इंग्लैंड के खिलाफ 50.44 का रहा है. इसमें रोहित की सबसे लंबी पारी नाबाद 137 रन की रही है.

रोहित शर्मा ने अंग्रेजी टीम के खिलाफ 83.60 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं. 454 रन की पारी में रोहित के बल्ले से कुल 54 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के निकले हैं. इस समय रोहित शर्मा फॉर्म में हैं. ऐसे में टीम में उनकी बल्लेबाजी कभी भी मैच का सीन पलट सकती है. इसलिए उन्हें गेमचेंजर कहा जा सकता है.

विराट कोहली

publive-image

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का आता है, जिनके बल्ले से अब तक कई शानदार पारियां निकल चुकी हैं. विराट उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं, जो कभी भी मैच के सीन को पलटने का दम रखते हैं. विराट ने अब तक वनडे में कई धमाकेदार पारियां खेली है.

बात करें इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के वनडे प्रदर्शन की तो, उन्होंने अब तक 2011 से लेकर 2019 तक अंग्रेजी टीम के खिलाफ कुल 30 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 45.30 की शानदार औसत से कुल 1178 रन निकले हैं. 1178 रन की पारी में कोहली के बल्ले से कुल 111 चौके और 11 छक्के निकले हैं.

विराट कोहली का उच्च स्कोर वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 122 रन का रहा है. जिसमें उन्होंने 89.58 के स्ट्राइक रेट से जबरदस्त तरीके से बल्लेबाजी की है. उनके बल्ले  से मेहमान टीम के खिलाफ अब तक 3 शतक और 7 अर्धशतक निकल चुके हैं. इन दिनों कोहली जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं, उसके आधार पर कहा जा सकता है कि, कोहली का बल्ला कभी भी मैच के सीन को पलट सकता है.

हार्दिक पांड्या

publive-image

इस लिस्ट में तीसरे नंबर टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम आता है. जिनकी तूफानी पारी से तो हर कोई वाकिफ है. वनडे में पांड्या का काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने कई अच्छी पारियां खेली थी.

हार्दिक पांड्या ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ साल 2017 से 2019 तक कुल 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.50 की शानदार औसत से तूफानी बल्लेबाजी की है. हाल ही में पांड्या ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली थी. जिसमें उन्होंने आखिरी मैच में शानदार पारी खेली थी.

पांडिया ने 7 मुकाबलों की 6 पारियों में तोबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 122.42 के स्ट्राइक रेट से कुल 202 रन बनाए हैं. इसमें उनका उच्च स्कोर 56 रन का है. उनके बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ अब तक 1 अर्धशतक निकला है. उन्होंने 202 रन की पारी में 16 चौके और 4 छक्के जड़े हैं. उनके प्रदर्शन के आधार पर यह कह सकते हैं कि, पांड्या कभी भी मैच का सीन पलट सकते है.

कुलदीप यादव

publive-image

इस लिस्ट में चौथा नाम टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का आता है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. कुलदीप को अंग्रेजी टीम के खिलाफ जारी की गई 18 सदस्यीय वनडे सीरीज में जगह दी गई है. कुलदीप उन गेंदबाजों में शामिल हैं, जो कभी भी टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकते हैं.

कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 2 साल (2018-19) खेले हैं. 2 सालों में कुलदीप को इंग्लिश टीम के खिलाफ सिर्फ 4 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला है. उन्होंने अब तक मेहमान टीम के खिलाफ 40 ओवर किए हैं. जिसमें उन्होंने कुल 10 विकेट चटकाए हैं.

4 मुकाबलों में कुलदीप ने 5.50 की अच्छी इकॉनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट चटकाए हैं. उनका गेंदबाजी औसत 22.00 का रहा है. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में उन्होंने दूसरा टेस्ट मैच भी खेला था, जिसमें उन्होंने 2 विकेट लिए थे. उनके वनडे रिकॉर्ड को देखकर यह कह सकते हैं कि, वो टीम के लिए किफायती गेंदबाजी कर मैच के सीन को पलटने की क्षमता रखते हैं.

भुवनेश्वर कुमार

Team India-odi pic credit bcci

इस लिस्ट में 5वें और आखिरी नंबर बात करते हैं, टीम इंडिया (Team India) तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (bhuvneshwar kumar) की, जिन्होंने  काफी वक्त बाद भारतीय टीम में वापसी की है. भुवी के वनडे करियर की बात करें तो, अब तक उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ भुवी का वनडे में अच्छा रहा है.

अब तक भुवनेश्वर ने अंग्रेजों के खिलाफ साल 2013 से लेकर 2018 तक कुल 14 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 5.00 की इकॉनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 10 विकेट लिए हैं. हालांकि कुमार का इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी औसत (53.50) कुछ खास अच्छा नहीं रहा है.

लेकिन यह कह सकते हैं कि, भारत के लिए भुवनेश्वर किफायती गेंदबाज की भूमिका अदा कर सकते हैं. हाल ही में उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज भी खेली थी.

भुवनेश्वर कुमार रोहित शर्मा कुलदीप यादव विराट कोहली हार्दिक पांड्या