5 भारतीय क्रिकेटर जो 40 वर्ष की उम्र तक खेल सकते हैं टीम इंडिया के लिए क्रिकेट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
team India-5 player

क्रिकेट दुनिया में खुद को जमाने के लिए फिटनेस और तकनीक का खासा महत्व होता है. जो लगभग दुनिया की सभी टीमों के लिए अहम बन चुका है. पिछले 4-5 सालों में टीम इंडिया (Team India) को देखा जाए तो कप्तान से लेकर बीसीसीआई ने फिटनेस पर ज्यादा फोकस किया है. क्योंकि, इससे खिलाड़ियों का फायदा तो होता ही है, साथ ही उनका करियर भी एक लंबे अरसे के लिए टीम में सेट हो जाता है.

क्रिकेट करियर को सफल और लंबा बनाने में उनकी फिटनेस की ज्यादा भूमिका होती है. यूं तो क्रिकेट इतिहास में भी ऐसे कई खिलाड़ियों को देखा गया है, जिनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है, लेकिन, खराब फिटनेस की वजह से उनका करियर बहुत जल्दी ही खत्म हो गया.

लेकिन, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जो अपने खेल प्रदर्शन के साथ ही अपनी फिटनेस पर विशेष खास ध्यान देते रहे हैं और इसी का नतीजा है कि, वो लंबे समय से क्रिकेट के जरिए अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर और वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल जैसे कई क्रिकेटरों को आप देख सकते हैं.

publive-image

इनमें कुछ खिलाड़ी ऐसे भी शामिल हैं जिनका करियर सिर्फ खराब फिटनेस या इंजरी की भेंट चढ़ गया. इसमें भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो टीम इंडिया में ज्यादातर खिलाड़ी 35 से 36 साल तक की ही उम्र में क्रिकेट जगत से रिटायरमेंट ले लेते हैं. लेकिन, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इन दिनों फिटनेस को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं.

जिस तरह से वो टीम में प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए कहा जा सकता है उनका क्रिकेट करियर काफी लंबा देखने को मिल सकता है. उदाहरण के तौर पर टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों में फिटनेस के सबसे बड़े उदाहरण कप्तान विराट कोहली खुद हैं. जो यो यो टेस्ट को खासा महत्व देते रहे हैं. इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ियों के फिटनेस के स्तर को और बढ़ाने के लिए बीसीसीआई ने एक नया टेस्ट इंट्रोड्यूस किया है.

जिसका नाम 'टाइम ट्रायल टेस्ट' है. टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अब यो-यो के साथ ही प्लेयर्स को इस टेस्ट को भी पास करना जरूरी कर दिया गया है. आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में उन 5 भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने फिटनेस, खेल स्किल के आधार पर आने वाले वक्त में उम्र के 40वें पड़ाव तक क्रिकेट के किसी एक फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

विराट कोहली

team India

इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली की, जो फिटनेस को खेल से पहले तवज्जो देते हैं. विराट उन खिलाड़ियों में आते हैं जो अपनी खेल तकनीकि के साथ ही फिटनेस को लेकर ज्यादा सीरियस हैं. साथ ही उनकी बल्लेबाजी स्किल भी कमाल की है. अब तक टीम के लिए उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. जिस तरह से कोहली अपनी फिटनेस को बरकरार रखते हैं उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में उम्र उनके क्रिकेट करियर पर हावी नहीं होगी.

विराट कोहली के क्रिकेट आंकड़ों की बात करें तो अपने 14 साल के करियर में उन्होंने कई बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं. अब तक उनके बल्ले से वनडे और टेस्ट क्रिकेट में कुल 70 शतक निकल निकल चुके हैं. उन्होंने अब तक टेस्ट फॉर्मेट में 91 मैच खेले हैं. जिसमें 52.38 की बेहतरीन औसत से कुल 7490 रन बनाए हैं. इसमें उनके 27 शतक और 25 अर्धशतक शामिल हैं. जबकि 7 बार उन्होंने दोहरा शतक भी जड़ा है. इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में कोहली ने 254 मैच खेले हैं और 59.07 की जबरदस्त औसत से कुल 12,169 रन बनाए हैं.

टी20 फॉर्मेट की बात करें तो कप्तान विराट ने अब तक 89 मैच खेले हैं. इन मुकाबलों में 52.65 की औसत से उन्होंने कुल 3159 रन बनाए हैं. इसके अलावा आईपीएल जैसी लीग में उनका बल्ला जमकर गरजा है. कोहली इस समय 32 साल के हैं. लेकिन, उनकी फिटनेस को देखकर उनके प्रदर्शन पर शक करने जैसी कोई गुंजाइश ही नहीं है. इसलिए यह कहा जा सकता है कि, कप्तान 40 साल की उम्र तक किसी तीनों प्रारूपों में से किसी एक फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

केएल राहुल

publive-image

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की. जिनकी फिटनेस क्रिकेट के मामले में काफी बेहतरीन रही है. जिस तरह से वो अपने खेल तकनीक के साथ ही अपनी फिटनेस पर भी खासा ध्यान दे रहे हैं उसे देखते हुए उनके क्रिकेट में लंबे करियर का अंदाजा लगाया जा सकता है.

भारतीय टीम के लिए अब तक राहुल का जिस तरह से प्रदर्शन रहा है, उसके मुताबिक आने वाले लंबे समय तक टीम से उन्हें बाहर करना बेहद मुश्किल दिख रहा है. केएल राहुल के क्रिकेट आंकड़ों की बात करें तो अब तक उन्होंने कुल 36 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 34.59 की शानदार औसत के साथ 2006 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 5 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं.

वनडे फॉर्मेट में राहुल ने कुल 38 मैच खेले हैं. इनमें 48.68 की जबरदस्त औसत के साथ 1509 रन बनाए हैं. इसके अलावा राहुल के टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उन्होंने कुल 48 मैच खेले हैं. जिसमें 39.92 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 1557 रन बनाए है. केएल राहुल ने अपने 9 साल के क्रिकेट करियर में 10 अर्धशतक जड़े हैं. 29 साल के हो चुके केएल राहुल के प्रदर्शन और फिटनेस को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले समय में वो 40 साल की उम्र तक किसी भी फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

रविंद्र जडेजा

publive-image

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की. जो एक लंबे अरसे से लगातार टीम के लिए जिताऊ मैच प्रदर्शन करते आए हैं. गेंदबाजी के साथ ही जडेजा ने खुद को एक बेहतरीन बल्लेबाज के तौर पर साबित किया है. इस समय वो दोनों ही फॉर्म में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए टीम में उनकी जगह पक्की हो चुकी है.

जडेजा ने अब तक क्रिकेट करियर में कुल 51 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 36. 19 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1944 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 1 शतक और 15 अर्धशतक निकला है. वनडे फॉर्मेट में जडेजा ने 168 मैच खेले हैं. जिसमें 32.58 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2411 रन बनाए हैं. टी20 प्रारूप में उन्होंने कुल 50 मैच खेले हैं.

रविंद्र जडेजा के गेंदबाजी करियर की बात करें तो उन्होंने 51 टेस्ट मैच की 91 इनिंग में बॉलिंग करते हुए कुल 220 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट में उनका इकोनॉमी रेट 2.44 का रहा है. वनडे में प्रारूप में जडेजा ने 168 मैच में 4.93 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 164 विकेट झटके हैं. जबकि टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 50 मैच में 7.1 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 49 विकेट चटकाए हैं. उनके प्रदर्शन और फिटनेस को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि 32 साल के जडेजा पर उनकी उम्र हावी नहीं होगी और वाले समय में वो लंबे अरसे तक टीम में बने रह सकते हैं.

हार्दिक पांड्या

publive-image

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बात करते हैं युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की, जो हरफलमौला के नाम से पूरे क्रिकेट जगत में मशहूर हैं. हालांकि बैक इंजरी के चलते इन दिनों वो टेस्ट फॉर्मेट से दूर हैं, लेकिन सीमित ओवरों के फॉर्मेट में उनका बेहतरीन प्रदर्शन रहा है. शानदार बल्लेबाजी तकनीक के साथ ही पांड्या की फिटनेस भी काफी बेहतरीन रही.

फिलहाल सर्जरी के बाद से उन्हें गेंदबाजी करने में काफी दिक्कतें आती रही हैं. लेकिन, उम्मीद है कि, कुछ वक्त बाद वो पूरी तरह से फिट होकर टीम इंडिया (Team India) में दोबारा से शानदार ऑलराउंडर के तौर पर वापसी करेंगे. अपने 6 साल के छोटे से क्रिकेट करियर में पांड्या ने 11 टेस्ट मैच खेले हैं.

जिसमें 31.29 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 532 रन बनाए हैं. जबकि 3.38 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 11 टेस्ट मैच में कुल 17 विकेट भी चटकाए हैं. वनडे फॉर्मेट में पांड्या ने कुल 60 मैच खेले हैं. इन 60 मैचों की 44 पारी में 34.24 की बेहतरीन औसत से कुल 1267 रन बनाए हैं. जबकि 5.56 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 55 इनिंग में कुल 55 विकेट चटकाए हैं.

टी20 फॉर्मेट में 48 मैच में 8.41 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल विकेट झटके हैं. अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पांड्या टीम में जगह पक्की कर चुके हैं. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि, सीमित ओवरों के प्रारूप में 40 साल की उम्र तक भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव

publive-image

इस लिस्ट में 5वें और आखिरी नंबर पर बात करते हैं भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की. जिन्हें इसी साल डेब्यू करने का मौका मिला था. हालांकि उनका क्रिकेट करियर अभी शुरू हुआ है. साल 2021 में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उतारा गया था. 3 मैच की दो इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव ने 44.05 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 89 रन बनाए थे. 30 साल के हो चुके सूर्यकुमार को डेब्यू के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ा. उनका प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में भी बेहद जबरदस्त रहा है.

इसके अलावा आईपीएल जैसी बड़ी लीग में भी उन्होंने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की है. हालांकि टीम में अगर सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की होती है तो उनकी बल्लेबाजी तकनीकि और फिटनेस को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि आने वाले वक्त में वो भारतीय टीम के भविष्य बनने की काबिलियत रखते हैं.

इसकी गवाही उनके प्रदर्शन दे रहे हैं. यदि ऐसा हुआ तो सीमित ओवर के किसी एक फॉर्मेट में सूर्यकुमार 40 साल की उम्र तक खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. क्योंकि काफी देरी से मिले डेब्यू के बाद भी सूर्यकुमार का जुनून क्रिकेट के प्रति कम नहीं हुआ है.

विराट कोहली हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम केएल राहुल रविंद्र जडेजा सूर्यकुमार यादव